Sunday Good Morning Shayari

  • रविवार! अच्छे उपाय के रूप में, 🍵☀️
    सप्ताहांत के स्पर्श के साथ एक पारिवारिक दिन।, 🌤️
    सुप्रभात। आपका रविवार सुन्दर हो।, 🌇
  • जिसका मन पवित्र और आचरण शुद्ध है, 🍵💘💖
    वह बिना ईश्वर की पूजा के ही महात्मा बुद्ध है।, 🌄🌤️🌇
  • एक Sunday ही है जिसमें हम खुद से मिलते हैं, ☀️
    बाकी दिन तो बस अपने काम से मिलते हैं, 🌇💖
    Shubh Ravivar, 🌿🍳
  • आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए, 🥞🌄🍵
    आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं, ☀️
    दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको कि, 🌿🌞
    खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।, 💘🌇
  • क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए, ☕️🍳
    क्यों किसी की यादों में रोया जाए, 🌿🌻
    इस दुनिया के झमेलों में पड़ना है बेकार, 🥐🌤️🌅
    आज सन्डे है चलो जी भर के जिया जाए।, 🍳

Sunday Good Morning Shayari

रविवार! अच्छे उपाय के रूप में, 🍵☀️
सप्ताहांत के स्पर्श के साथ एक पारिवारिक दिन।, 🌤️
सुप्रभात। आपका रविवार सुन्दर हो।, 🌇
जिसका मन पवित्र और आचरण शुद्ध है, 🍵💘💖
वह बिना ईश्वर की पूजा के ही महात्मा बुद्ध है।, 🌄🌤️🌇
एक Sunday ही है जिसमें हम खुद से मिलते हैं, ☀️
बाकी दिन तो बस अपने काम से मिलते हैं, 🌇💖
Shubh Ravivar, 🌿🍳
आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए, 🥞🌄🍵
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं, ☀️
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको कि, 🌿🌞
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।, 💘🌇
क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए, ☕️🍳
क्यों किसी की यादों में रोया जाए, 🌿🌻
इस दुनिया के झमेलों में पड़ना है बेकार, 🥐🌤️🌅
आज सन्डे है चलो जी भर के जिया जाए।, 🍳
वो आई मिली और हम प्यार समझ बैठे, 🍳🍵
वो एक दिन नहीं आई और हम इतवार समझ बैठे।, 🌻
रविवार को रविवार ही मानिए, 🌤️
कुछ इच्छाएं परिवार की भी जानिए, 💖
काम काज तो जिंदगी भर का है, 🌿🌇
कुछ अरमान दिल के भी पहचानिए।, 🍳🌻☀️
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है, 🍵💘
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है, 🌿🥐🥞
फिर आई हिचकी मैंने सोचा, 💘
अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है।, 🥞🌿🌄
इस प्यारे रविवार को गहरी साँस लेना, 🌄💖💖
और आराम करना याद रखें।, ☀️
अपने परिवार, अपने दोस्तों के साथ समय बिताएं, 🍳
और एक बढ़िया कप चाय का आनंद लें।, 🥐
जिस मां की फिक्र उसके बच्चे करते हैं, 💖🌿🌿
वो एक राजमाता से भी, 💘💖
कहीं अधिक अमीर होती है, 🥞🍵🌤️
ऐब भी बहुत हैं मुझमें और खूबियाँ भी, 🌄🌄
ढूँढने वाले तू सोच तुझे चाहिए क्या मुजमे।, 💘🌅🌿
सुप्रभात। हैप्पी संडे।, 🌻🌤️🌻
तुम इतवार सी सुकून हो, 💘❤️
मिलती हो मुश्किल से बहुत।, 🍳
समझ नहीं आ रहा आज जागना है या सोना है, 💖
क्योंकि आज काम तो कुछ नहीं होना है, 🌇
दोस्तों के साथ घूमना और सैर सपाटा होना है, 🌿💖
रविवार की मस्ती और धमाल ही धमाल होना है।, ❤️
खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना, ☀️
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना, 💖
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना, 💘🌄🌞
इसलिये हर रोज़ सुबह हम से Good Morning कहना।, 🥞🥞
यह रविवार की एक खूबसूरत सुबह है, 💖🌄🌻
और हमें यह याद दिलाने के लिए कि हम कितने धन्य हैं, 🌞
प्रभु को धन्यवाद देने का एक शानदार अवसर है।, 🌄
सूरज निकलने का वक्त हो गया, ☕️🌻
फूल खिलने का वक्त हो गया।, 🍵🥐
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त, 🌅🌻☕️
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया।।, 🌿☀️🌅
प्रेम वो चीज है जो इंसान को, 🥐🍵🌤️
कभी मुरझाने नहीं देता, 🥞🌅☀️
और नफ़रत वो चीज़ है, 🍳🥐💖
जो इंसान को कभी खिलने नहीं देता।, 💖
मेरी सोमवार सी जिन्दगी में तुम इतवार हो जान, 🥐🌻
मैं ताजा खबर और तुम सुबह का अखबार हो जान।, 💘🥐
हर नई सुबह का नया नज़ारा, 🍵💘🌻
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा, 🌿🌞🥞
जागो, उठो, तैयार हो जाओ, 🌄
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा।, ☕️
जिम्मेदारियों को बोझ इतना भी मत बढाओ, 🌇❤️☕️
कि इतवार को ऑफिस से छुट्टी न पाओ।, 🥞🌞
हर रविवार अपना समय, 🌤️🍳
अपने परिवार के साथ बिताये, 🌿🌅💖
इससे रिश्तों में और भी ज्यादा निखार आएगा।, 🥞🥞
प्रत्येक दिन कुछ सिखाता है, 🌇💖🥐
इसलिए अपने रविवार को, 🌤️
ऐसे ही व्यर्थ न जाने दें।, ☀️🌻🌻
शुभ रविवार, 🌻💖🌞
सब्र मेहनत और उम्मीद ये वे अस्त्र हैं, 💖🌞🌿
जो मंजिल को पाने के लिए, 🌤️
ब्रह्मास्त्र से भी तेज है।, 🌄❤️🌿
सबसे महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ी जाती है मन में, 🌻
जिसमें बिना रक्त बहे पूरा, 💘
इंसान मर जाता है।, 💘
इंसान ज़िन्दगी में बहुत कुछ सीखता है, 🌅
लेकिन जब तक दूसरों से प्यार करना दूसरों, 🌄
को माफ़ करना और दूसरों कि इज्ज़त करना, 🌻
नहीं सीख जाता तो समझ कुछ नहीं सीख पाता।, 🌿💘☀️
पूरे हफ्ते की थकान मिटाता हूँ, 💘
जब सुकून से परिवार संग इतवार मनाता हूँ।, 🌄🌿
मुश्किलों से उदास मत होइए, ❤️🍵
मुश्किल किरदार हमेशा, 🌤️🌇💖
अच्छे अभिनेता को ही मिलते हैं।, 🌻☕️
सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।, 🌻
मेरे दिल के समंदर में अजीब सैलाब था, ☕️🌇
जिस दिन इश्क़ का इजहार करने गए वो दिन इतवार था।, ☀️🌇
शुभ रविवार। आपका दिन शुभ हो।, 🌞🌤️☀️
शब्द भी क्या चीज है, 🍳🥐🌿
महके तो लगाव, बहके तो घाव।, 🌇🌇🌤️
ज़िन्दगी एक आइने की तरह है, 🍳💖🥐
अगर आप इसे देखकर मुस्कुराओगे, ☀️
तो ये भी आप पर मुस्कुराएगी।, ❤️
आपका दिन शुभ हो।, 🌻
कितनी सुहानी होती है सुबह इतवार की, 🌿🌤️💖
जैसे ठंडी सी फुहार हो पहले-पहले प्यार की।, 💖🌻
कितना भी पकड लो फिसलता जरूर है, 💘❤️🍳
यह वक़्त है साहिब बदलता जरूर है।, 🥐
सुप्रभात। शुभ रविवार।, 🌤️☀️
तुम्हारा होना इतवार के दिन जैसा है, 🌿💖
कुछ सूझता नहीं बस अच्छा लगता है।, ❤️☀️
Good Morning! Happy Sunday!, 🌇
छू ले आसमान जमीन की तलाश ना कर, 🥞
जी ले जिंदगी खुशी की तलाश ना कर, 🌿
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त, 🥐☀️☀️
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर।, 🌿
सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो, 🥞🌤️🌤️
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो, 🌄
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो, 🌻
और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो।, ❤️🥐🍵
बात जब कभी पुराने दोस्तों से हुई, 🥞
लगा जैसे सुकून का रविवार हो कोई।, 🌻🌄🥞
छुट्टी तो आती है, पर कोई आराम नहीं आता, ❤️❤️❤️
क्यों औरत के हिस्से में उसका रविवार नहीं आता।, 🥐❤️
गंदे कपड़ों में नहीं बल्कि गंदी सोच, 🍳
में शर्म महसूस होनी चाहिए।, 🍳🌇🥞
ख़ुद भी ख़ुश रहो और अपने, 🌿
चारों तरफ़ भी खुशियाँ फैलाओ।, 🌞🌤️
ये ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है।, ☀️🍳
त्याग वही करें जहां उसकी जरूरत हो, 🍳🌿☕️
दिन में दिया जलाने से अंधेरा नहीं, 🌻☕️
अपना अस्तित्व कम होता है।, 💘🥐🌇
जिंदगी में हर दिन कुछ ना कुछ सीखते रहिये, 🌤️🌅☕️
फिर चाहे वो इतवार हो या सोमवार, 🌻🥞
बस हमेशा खुद को प्रोत्साहित करते रहिये।, 💖💖
रात सुबह का इंतजार नही करती 🌌🌙,
खुशबु मौसम का इंतजार नही करती 🌌,
जो भी खुशी मिले उसका आनंद लिया करो 🌃🌌,
क्योंकि जिंदगी वक़्त का इतजार नही करती! 🌙,
शुभ रात्रि 🌙🌌
हम वो नहीं जो मतलब से याद करते हैं 🌃,
हम वो हैं जो रिश्तो से प्यार करते हैं 🌃,
आप का पैगाम आये या ना आये 🌌🌃,
हम रोज आपको दिल से याद करते हैं! 🌌,
शुभ रात्रि 🥱 😴