Shayari to Delight the Heart Shayari

  • जब हमें चलना है अपने पैरों पर, 👍
    तो हम भरोसा क्यों करे गैरों पर, 🤗🥳
  • सबको खुश रखना, ✨
    शायद हमारे बस में नहीं है, 🤗
    लेकिन हमारी वजह से, 🥰
    कोई नाखुश ना हो यह हमारे हाथ में है।, 🎊😸💕
  • मेरे दिल को सच्ची खुशी तब मिलती है, 🌈🔥🙏
    जब मेरा पूरा परिवार खुश होता है।, 🤣
  • कुर्बान हो जाऊं मैं मुस्कुराहट पर तुम्हारे, 💝
    या इसे देखकर जीने का बहाना ढूंढ लूँ।, 🌸🥳
  • मेरी हर तलाश पूरी कर जाते हो तुम, 💫💕
    सोते वक़्त जब ख्वाब में आ जाते हो तुम।, 😂🎉

Shayari to Delight the Heart Shayari

जब हमें चलना है अपने पैरों पर, 👍
तो हम भरोसा क्यों करे गैरों पर, 🤗🥳
सबको खुश रखना, ✨
शायद हमारे बस में नहीं है, 🤗
लेकिन हमारी वजह से, 🥰
कोई नाखुश ना हो यह हमारे हाथ में है।, 🎊😸💕
मेरे दिल को सच्ची खुशी तब मिलती है, 🌈🔥🙏
जब मेरा पूरा परिवार खुश होता है।, 🤣
कुर्बान हो जाऊं मैं मुस्कुराहट पर तुम्हारे, 💝
या इसे देखकर जीने का बहाना ढूंढ लूँ।, 🌸🥳
मेरी हर तलाश पूरी कर जाते हो तुम, 💫💕
सोते वक़्त जब ख्वाब में आ जाते हो तुम।, 😂🎉
जिंदगी के सफर में, 🤣
खुशी को साथ लेकर चलो, 🎈🤗😄
मंजिलें आसानी से मिल जाएगी, 🙏👌
सब कुछ पाना नहीं है ज़िन्दगी, 💓
खुद से कुछ तैयार करना भी है ज़िन्दगी।, 🎉
दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे, 💯🎈
जो रंज की घड़ी भी ख़ुशी से गुज़ार दे।, 😹🔥
मेरी जिंदगी का एक ही मंत्र है, 💗👍🙌
किसी से ना कोई उम्मीद रखो, 💖
बस अपने आप में खुश रहो, 🌸🎈
दुःख भोगने वाला तो आगे सुखी हो सकता है, ❤️
लेकिन दुःख देने वाला कभी सुखी नहीं हो सकता।, 💯
बस सबको खुश रखता हूं, 🙌👭💝
क्योकि यही तो मुझको आता है, 🌈🎆🌸
वैसे इसलिए भी ऐसा करता हूं, 👌❤️👍
क्योकि इंसानियत से मेरा नाता है।, 🥰
इंसान जिंदगी में जो भी कुछ करता है, 🎈😸🔥
वह सिर्फ सुख, चैन और, 💝🌈🎈
खुशी पाने के लिए करता है।, 🤩🤗👭
जब किसी से उम्मीदें खत्म होती है, 🎈🤗
तभी से अपनी सच्ची खुशियों की, 👫
शुरुआत होती है, 👍
दिल एक हो तो कई बार क्यों लगाया जाये, 🤩
बस एक इश्क़ ही काफी है अगर निभाया जाये।, 😁💗🤣
दुश्मन को अगर, 😸
बिना माचिस के जलाना चाहते हो, 😻
तो उसके सामने जाकर, 🎇
एक प्यारी सी मुस्कुराहट दे दो, 🌼
अगर ज़िन्दगी में खुश रहना है तो, 😂
पैसों को दिमाग में नहीं जेब में रखना।, 🥰🌻😻
मैं खुश हूं मेरे हमदम कि तू मेरे साथ है, 🥰🌺🙌
मेरा दिल खुश है कि हाथो में तेरा हाथ है।, 😹
जो खुद अपनी खुशियों को, 😄👍😹
दूसरों पर निसार करते हैं, 😄💗
यह जमाना उनकी खुशियों को, 🎊🌻🎈
क्या लूट पाएगा, 🌺👫😂
जिसके पास उम्मीदें होती हैं न, 😊
वो चाहे कितनी भी बार हार जाये, 😘💫
लेकिन हार नही सकता है।, 🤗
हमेशा खुश रहना मतलब, 😁🌸💓
खुद ही सबसे पहले, 🤗🎈
खुद का ख्याल रखना, 🙌
चेहरे की Smile की, 🌸🥳🙌
कोई “कीमत” नहीं होती, 😊🤗💪
लेकिन फिर भी वो बहुत, 💓
“कीमती” होती है, 😊✨🌻
मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो, 😍🙏
वरना जिन्दगी रुलाने के मौके तलाश लेगी।, 💘
गले की चैन भले ही थोड़ी पतली दे पाऊं, 🤗👬🥳
पर दिल के चैन पर कोई शिकायत नहीं होगी।, 😹
अगर खुश रहना है तो, 🙏🎆
हर बात दिल पर लगाया ना करो, 👏😊🌈
खुश रहकर जिंदगी बिताओ, 🎇🙏💯
बात बात रोया ना करो।, 🥳🤝💝
सफलता की खुशी इसमें नहीं कि, 🔥😄🎆
जो चाहा वह मिल गया, 🌸🙏
सच्ची खुशी तो वह है, 😁🎇🌟
जो मिला उसे ही चाहा, 🥳💝
ख़ुशी उपलब्धि पाने के उत्त्साह और, ✨🌸
रचनात्मक प्रयास के रोमांच में निहित है।, 🌈❤️💕
जो आसानी से मिल जाता है, 😍
वो हमेशा तक नही रहता, 🎈🙌
जो हमेशा तक रहता है, 🎈
वो आसानी से नही मिलता।, 🥳
हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से मजबूर हैं, 💪
तोड़ने बाले को भी महकने की सजा देते हैं।, 🤗
सफलता खुशी की चाबी नहीं है, ❤️
खुशी सफलता की चाबी है, 🙏💕
यदि आप जो कर रहे हैं, 😂
उससे प्यार करते हैं तो आप सफल होंगे।, 🤝🌸
मेरी खामोशी देखकर मुझसे ये जमाना बोला कि, 🎉
तेरी संजीदगी बताती है तुझे हँसने का शोक था कभी, 💪🌸
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना, 🌸🌺🌻
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना, 👭
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी, 🌸🥰
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना।, 🎈
मैं अगर बेजुबां हो जाऊं तुम मेरी जुबां बन जाना, 🎆🥰
मैं अगर रास्ता भटक जाऊं तुम मेरी दिशा बन जाना, 🌸👫
जिंदगी आप को हमेशा एक नया मौका देती है, 💯🌸💯
सरल शब्दो में उसे कल कहते है।, 😃
उम्मीद की एक किरण भी रौशनी दे जाती है, 👬
दुःख कितना भी हो पर प्यार ख़ुशी दे जाती है।, 😂👏🤣
खुशी और गम एक दूसरे के समांतर चलते हैं, 😄🌈
जब एक शांत होता है तो दूसरा भी शिथिल पड़ जाता है।, 🌼🌼
जो लोग अपनी खुशियों को, 🔥🔥🤗
अपनी जेब में पड़े पैसे से तौलते हैं, 💗🎈
उनके पैसे खत्म, 🤩🎈
तो खुशियां भी खत्म, 😁💖💗
जो इन्सान दूसरों की खुशी में, 👬🔥😃
खुश रहना जानते हैं, 🌈🎈🌻
वही लोग दुनिया में, 💕🙏
सबसे ज्यादा खुश रहते हैं।, 😃
शब्द तो दिल से निकलते है, ❤️🤗😻
दिमाग से तो मतलब निकलते है।, 😍💝🔥
कोई चला गया ज़िन्दगी से हमारे तो क्या हुआ, 🌈
किसी के भूल जाने से जिंदगी नहीं रूकती।, 😻🥰
हमारा वो लम्हा बहुत खूबसूरत होता है, 🥳
जब आप हमारे करीब होते हैं।, 🔥🌸
मुश्किलों में खुद पर विश्वास कर लो, 🥳
गम न छू पाए ख़ुशी को इस काबिल कर लो।, 🙏
हम तो वक्त और हालात के साथ, 🎆🌸
अपने शौक बदलतें है, दोस्त नहीं।, 🙏
अच्छा लगता है जब मेरे बिना कुछ कहे ही, 👬💓
बस मुझे देखकर, तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती, 😄😃🌸
बहुत अच्छा लगता है ऐसा देखकर।, 💪
जिंदगी का हर पल खुशी से जियो, 😘🥳
क्योंकि हर रोज सूरज ढलता है तो, 😂
उसके साथ साथ अपनी जिंदगी का भी, 😆🌈😂
एक दिन कम होता जाता है, 🤣🎊😄