Romantic Mausam Par Shayari

  • धूप भी खुल के कुछ नहीं कहती 😍❤️,
    रात ढलती नहीं थम जाती है! ❤️🌦️,
    सर्द मौसम की एक दिक्कत है 😍,
    याद तक जम के बैठ जाती है! 🌦️
  • तेरे इंतजार का मजा ही कुछ और है ❤️😘,
    अरे उसके आगे तो तेरे इस मौसम का मजा भी कमजोर है! 💞
  • दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था 💞❤️,
    इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था ❤️
  • अपनी अदाओं से MAUSAM को यू बदलती हो 😍,
    रूठे को मानाने के लिए PAL भर में बारिश ला देती हो! 😘💞
  • हर मौसम का स्वभाव बदलना है 💞🌦️,
    मानव का स्वभाव प्रेम पथ पर चलना है ❤️

Romantic Mausam Par Shayari

उसे छुआ तो दिसम्बर में प्यास लगने लगी 😘😍,
कि उसके ज़िस्म का मौसम तो जून जैसा है! 😍
मौसम ने ली कुछ ऐसी अंगड़ाई है 💞🌦️,
कि मोहब्बत भरी शामें आई है! 😍😘
छु कर निकलती है जो हवाएँ तेरे चेहरे को ❤️,
सारे शहर का मौसम गुलाबी हो जाता है! 😘
जब से तेरे ख़याल का मौसम हुआ है 😍😘,
दुनिया की धूप-छाँव से आगे निकल गये! 💞
वाह मौसम आज तेरी अदा पर 🌦️😘,
दिल को प्यार आ गया 😍😘,
वो पास आई 🌦️,
और तू बारिश बनकर बरस गया! ❤️😘
मौसम की मिसाल दूँ या नाम लूँ तुम्हारा 😍,
कोई पूछ बैठा है बदलना किसको कहते है! 💞😘
मौसमी रंग भी कितना रंगीन होता है ❤️💞,
ठहरता है बस कुछ वक्त के लिए 💞,
पर फिर भी ये मौसम हसीन होता है! 🌦️😍
ये सुहाना मौसम ❤️💞,
ये हल्की हवायें. फरवरी आ रही हैं! 💞,
बोलो ❤️,
पट रहे हो तुम या हम किसी और को पटाये!! 🌦️😍
ये बारिश ये हसीन मौसम और ये मदमस्त हवाये 😘🌦️,
लगता है आज मोहब्बत प्यार की बाहो में है! 💞
धूप भी खुल के कुछ नहीं कहती 😍❤️,
रात ढलती नहीं थम जाती है! ❤️🌦️,
सर्द मौसम की एक दिक्कत है 😍,
याद तक जम के बैठ जाती है! 🌦️
तेरे इंतजार का मजा ही कुछ और है ❤️😘,
अरे उसके आगे तो तेरे इस मौसम का मजा भी कमजोर है! 💞
दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था 💞❤️,
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था ❤️
अपनी अदाओं से MAUSAM को यू बदलती हो 😍,
रूठे को मानाने के लिए PAL भर में बारिश ला देती हो! 😘💞
हर मौसम का स्वभाव बदलना है 💞🌦️,
मानव का स्वभाव प्रेम पथ पर चलना है ❤️
जो उन मासूम आँखों ने दिए थे 💞,
वो धोके आज तक मैं खा रहा हूँ 😘💞
मौसम का रुख बदल रहा है 🌦️,
मेरा मन मचल रहा है! 😍😘,
कहता है मेहबूब से मिल ले 🌦️,
अब दिल नहीं संभल रहा है! 😘
ऐसे मौसम में तेरी कमी खलती है 🌦️❤️,
दिल में तेरी याद और पलती है! 🌦️❤️,
छोड़ कर सब कुछ आजा मेरे पास 🌦️,
इन शामों को मेरे यार बना दे ख़ास! ❤️💞
आते जाते मौसम का 😍❤️,
सिलसिला जारी रहे ❤️,
हर रोज हम मिलते रहे ❤️😘,
और फासला बाक़ी रहे! 😍
तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे! 🌦️,
मैं शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे!!🌈 🌦️💞
तुम्हारे चेहरे का मौसम बड़ा सुहाना लगे 😍❤️,
मैं थोडा लुफ्त उठा लू अगर बुरा न लगे! ❤️😍
रुका हुआ है अज़ब धुप छाँव का मौसम 😘💞,
गुज़र रहा है कोई दिल से बादलों की तरह! 😘
इश्क के चर्चे बहुत हैं दोस्तों हुस्न के पर्चे बहुत है यारों 💞❤️,
इश्क करने से पहले जान लेना इसमें खर्चे बहुत है दोस्तो! 💞
जब तुम यूँ मुस्कुराते हुए आते हो ❤️💞,
तो संग मौसम बहार का लाते हो!🌈 😘
विचार हो जैसा वैसा मंजर होता है 💞😘,
मौसम तो इंसान के अंदर होता है!☔ ❤️😘
वही पर्दा ❤️,
वही खिड़की ❤️,
वही मौसम ❤️,
वही आहट! ❤️,
शरारत है ❤️,
शरारत है 🌦️😍,
शरारत है ❤️🌦️,
शरारत है! 😍💞
मौसम का कुछ ऐसा खुमार है 💞❤️,
मन करता चीख कर कह दूँ 🌦️,
हमको तुमसे बहुत प्यार है 💞
कुछ तो मौसम ए हवा भी सर्द थी कुछ था तेरा ख्याल 💞,
भी दिल को खुशी के साथ साथ होता रहा मलाल भी 💞
वाह मौसम आज तेरी अदा पर दिल को प्यार आ गया 💞🌦️,
वो पास आई ❤️,
और तू बारिश बनकर बरस गया!☔ ❤️💞
जब तुम अपनी जुल्फों को 😍,
यू आज़ाद करती हो ❤️,
मानो ज़म्में पर घटा छा जाती हो! 😍
तेरी याद में ये दिल मेरा मचल रहा है ❤️😘,
हद है इसकी भी इतनी सर्दी में भी जल रहा है! 🌦️
काश तुझे सर्दी के मौसम मे लगे मुहब्बत की ठंड 😘😍,
और तू तड़प कर माँगे मुझे कम्बल की तरह!❄️ 😍🌦️
मौसम ने बनाया है निगाहों को शराबी 🌦️,
जिस फूल को देखूं वोही पैमाना हुआ है! 😘❤️
कुछ तो हवा भी सर्द थी कुछ था तेरा ख़याल भी 😍,
दिल को ख़ुशी के साथ साथ होता रहा मलाल भी!🌬️☁️ 😘
इश्क़ में सुहाना लगता है हर मौसम 😘❤️,
हर मौसम टूटे दिल को देता है सिर्फ़ गम 🌦️😍
प्यासे दो दिल बरसो बाद मिल रहे थे 🌦️💞,
बिन मौसम के बरसात तो होनी ही थी!🌧️ 😘
मौसम हुआ सुहाना 😘🌦️,
दिल हुआ गुलजार हो गए ❤️🌦️,
मुस्कुराए वो और हम कर्जदार हो गए! 💞🌦️
सुहाने मौसम से मैं आज भी डरता हूँ ❤️,
उसे भूलने की कोशिश आज भी करता हूँ ❤️😘
थोड़ी बैचनी सी साथ लाया है ये 🌦️,
बदलता हुआ MAUSAM 😍❤️,
क्योकि कुछ बदले हुए लोगो को 😍,
ये लगता है AWESOME ❤️😍
मौसम का मिजाज समझ में नही आता है ❤️🌦️,
यह भी इंसानों की तरह बेवफा हो जाता है!☁️☂️ 😍💞
बालकनी से बाहर आकर कर देखो ये जानेजाना 🌦️😘,
मौसम तुम से मेरे दिल की बात कहने आया है! 🌦️
मौसम गए चैन गया ज़िन्दगी गई 💞😍,
मोहब्बत की आग में क्या-क्या गया मत पूछो! ❤️
मौसम का खुमार ऐसा है कि दिल बस यही कहे जाये ❤️😍,
एक कप चाय के साथ एक प्लेट पकोड़े हो जाये! 😍
बदला जो रंग उसने हैरत हुयी मुझे 😘,
मौसम को भी मात दे गयी फ़ितरत जनाब की!☁️☀️ ❤️
मौसम चल रहा है इश्क का साहिब 😘,
जरा सम्भल के रहियेगा! 💞😍
सुनो! मौसम कोई सा भी हो 💞❤️,
लेकिन तुम खुबसूरत बना देती हो! 😍
कुछ आपका अंदाज है कुछ मौसम रंगीन है ❤️,
तारीफ करूँ या चुप रहूँ 😍,
जुर्म दोनो संगीन है! 😍🌦️
जिसके आने से मेरे ज़ख्म भरा करते थे ❤️🌦️,
अब वो मौसम मेरे ज़ख्मो को हरा करते हैं! ❤️
शहर में बिखरी हुई हैं ❤️😘,
ज़ख्म-ए-दिल की खुशबुएँ 😍,
ऐसा लगता है के दीवानों का मौसम आ गया! 😘🌦️
कोई दिल में इस कदर उतर जाता है 🌦️😍,
जिसके बाद हर मौसम रंगीन नजर आता है 😍😘,
उसे ना देखों तो दिल बेचैन हो जाता है ❤️😍,
उसे देख लो तो उस पर प्यार आता है ❤️
फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है 😍,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है ❤️😍,
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते 🌦️❤️,
ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है! 😍
आज मौसम भी बड़ी बेईमानी कर रहा है 💞,
खुद तो अच्छे से देख रहा है उन्हें 💞❤️,
पर म देखूं तो परेशानी कर रहा है! 🌦️😍
मौसम इस कदर खुमारी मे है ❤️,
मेरा शहर भी शिमला होने की तैयारी में है! ❤️💞
महबूब के बिना हर मौसम उदास सा लगता है 😍😘,
महबूब हो पास तो हर मौसम ख़ास सा लगता है!☔ 😍🌦️
तेरे चेहरे को देख दिल में सवाल होता है 🌦️,
तेरी जुल्फों से भी हाय क्या कमाल होता है 🌦️,
गालों से भी दिल में बवाल होता है ❤️,
पर तेरे दिल को देख मुझको मलाल होता है ❤️
रंग पैराहन का खुश्बू जुल्फ लहराने का नाम 😘❤️,
मौसम-ए-गुल है तुम्हारे बाम पर आने का नाम! 🌦️❤️
जब से हम तुम पर तहे दिल से मरने लगे हैं ❤️😘,
मौसम का बदलाव हम महसूस करने लगे हैं 😍💞
मुझे फ़ुरसत ही कहाँ मौसम सुहाना देखूं 💞🌦️,
मैं तेरी याद से निकलूं तो ज़माना देखूं! ❤️
सर्द मौसम में आग लगाया ना करो 💞,
बाजार में जुल्फों को लहराया ना करो! 😍
प्यार करने का मौसम नहीं आता है 😍😘,
पर जब तुम सामने आते हो 💞,
तो हर मौसम मजेदार बन जाता है! 💞😘
तेरी जुल्फों के साये में कई मौसम गुजरे हैं 🌦️,
हम तो मर ही गए थे लेकिन 😘,
जिए तेरे उस मौसम के सहारे हैं! 💞
ये बारिश का मौसम और तुम्हारी याद 💞❤️,
चलो फिर मिलते है एक कप चाय के साथ! 😍
यूँ ही शाख से पत्ते गिरा नहीं करते 😍,
बिछड़ के लोग भी ज्यादा जिया नहीं करते 🌦️,
जो आने वाले हैं मौसम उनका इंतज़ार करो 💞,
जो दिन गुजर गए उनको गिना नहीं करते! 🌦️❤️
जेसे ठंड लगने पर ठंड को छुपाना मुश्किल है 😘,
वेसे ही तुझे देख कर अपना एहसास छुपाना मुश्किल है! 💞
कुछ अपना अंदाज है 💞❤️,
कुछ मौसम रंगीन है 😍😘,
तारीफ करूँ या चुप रहूँ 💞,
जुर्म दोनो ही संगीन है 💞❤️