Pehla Pyar Shayari
-
पहली नज़र में दिल जिसे मोहब्बत के लिये चुनता है
,
वो अपना बने या ना बने मगर दिल पर जरूर राज करता है! -
जिंदगी का पहला प्यार कौन भूलता है
,
ये पहली बार होता है जब,
कोई किसी को खुद से बढ़कर चाहता है -
कौन कहता है हमशक्ल नहीं होते
,
देख तेरा दिल मेरे दिल से कितना मिलता है! -
दिल में वैसी हलचल फिर दोबारा कभी ना हुई
,
पहली बार सी वो मोहोब्बत फिर कभी ना हुई! -
मिल जाए अगर नज़र से नज़र तो हटती नही
,
पहली मोहब्बत की यादें कभी दिल से मिटती नही
Pehla Pyar Shayari
मिल जाए अगर नज़र से नज़र तो हटती नही 
,
पहली मोहब्बत की यादें कभी दिल से मिटती नही
पहली मोहब्बत की यादें कभी दिल से मिटती नही
ये तो तुमसे मेरा पहला प्यार था सनम 
,
इतना काफी था ये मेरा आखिरी बार था सनम
इतना काफी था ये मेरा आखिरी बार था सनम
वो पहली दफा वो पहली बार 
,
भुलाता ही नहीं पहला प्यार!
भुलाता ही नहीं पहला प्यार!
तुम मेरे धड़कते दिल का करार हो
,
सजी हुई इस महफिल की बहार हो
,
मेरी इन तरसती निगाहों का इंतजार हो
,
तुम ही मेरे जीवन का पहला प्यार हो!
सजी हुई इस महफिल की बहार हो
मेरी इन तरसती निगाहों का इंतजार हो
तुम ही मेरे जीवन का पहला प्यार हो!
तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है
,
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है
,
याद तो सब की आती है मगर
,
तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है!
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है
याद तो सब की आती है मगर
तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है!
इंसान का पहला प्यार हमेशा गलत इंसान से होता है 
,
और दूसरा प्यार हमेशा गलत वक़्त पर होता है!
और दूसरा प्यार हमेशा गलत वक़्त पर होता है!
पहली मोहोब्बत सच्ची होने के बावजूद
,
कभी मुकम्मल नहीं होती!
कभी मुकम्मल नहीं होती!
कोई और गम पालना पड़ता है पहले प्यार को भुलाने के लिए 
,
किसी और से मोहोब्बत करनी पड़ती है दिल को बहलाने के लिए!
किसी और से मोहोब्बत करनी पड़ती है दिल को बहलाने के लिए!
मोहब्बत एक बार होती है 
,
और मुझे हो चुकी हैं तुमसे!
और मुझे हो चुकी हैं तुमसे!
अपनी मुस्कुराहट को जरा काबू में रखिए 
,
दिल-ए-नादान कहीं इस पर शहीद ना हो जाए!
दिल-ए-नादान कहीं इस पर शहीद ना हो जाए!
पहला प्यार जीवन की पाठशाला है जनाब 
,
बहुत कुछ सिखा जाती है ये दिल के बारे में!
बहुत कुछ सिखा जाती है ये दिल के बारे में!
गये हो हमसे दूर कुछ पल के लिए 
,
करीब है मगर हर पल के लिए
,
भुलायेंगे कैसे आपको एक पल के लिए
,
हो चुका हो जब प्यार उम्र भर के लिए!
करीब है मगर हर पल के लिए
भुलायेंगे कैसे आपको एक पल के लिए
हो चुका हो जब प्यार उम्र भर के लिए!
हज़ारो चहरे है इस दुनिया में मगर हमे सिर्फ
,
तेरा ही चहरा नज़र आता है
,
प्यार करने वाले तो वैसे बहुत मिल जाते है
,
मगर तुम्हारे सिवा मुझे कोई और भाता नही है!
तेरा ही चहरा नज़र आता है
प्यार करने वाले तो वैसे बहुत मिल जाते है
मगर तुम्हारे सिवा मुझे कोई और भाता नही है!
पहली नज़र में दिल जिसे मोहब्बत के लिये चुनता है
,
वो अपना बने या ना बने मगर दिल पर जरूर राज करता है!
वो अपना बने या ना बने मगर दिल पर जरूर राज करता है!
जिंदगी का पहला प्यार कौन भूलता है 
,
ये पहली बार होता है जब
,
कोई किसी को खुद से बढ़कर चाहता है
ये पहली बार होता है जब
कोई किसी को खुद से बढ़कर चाहता है
कौन कहता है हमशक्ल नहीं होते
,
देख तेरा दिल मेरे दिल से कितना मिलता है!
देख तेरा दिल मेरे दिल से कितना मिलता है!
दिल में वैसी हलचल फिर दोबारा कभी ना हुई
,
पहली बार सी वो मोहोब्बत फिर कभी ना हुई!
पहली बार सी वो मोहोब्बत फिर कभी ना हुई!
पहली मोहोब्बत में रिश्ता भले ही
,
कुछ दिन में ख़त्म हो जाए मगर
,
मोहोब्बत ताउम्र बरकरार रहती है!
कुछ दिन में ख़त्म हो जाए मगर
मोहोब्बत ताउम्र बरकरार रहती है!
मोहोब्बत जो हुई सबसे पहली होती है 
,
उलझा रहता है इंसान ताउम्र उसमे वो ऐसी पहेली होती है!
उलझा रहता है इंसान ताउम्र उसमे वो ऐसी पहेली होती है!
खामोशी से बोलने का तेरा अंदाज भी गजब का था 
,
तुमने कुछ कहा ही नहीं और यह दिल समझ गया!
तुमने कुछ कहा ही नहीं और यह दिल समझ गया!
इंसान पहले प्यार में वो भी कर जाता है जो उसे आता नहीं है
,
पहला प्यार रुलाता बहुत है मगर भूलता नहीं है!
पहला प्यार रुलाता बहुत है मगर भूलता नहीं है!
फिर उसकी याद
,
फिर उसकी आस
,
फिर उसकी बातें
,
ऐ दिल लगता है तुझे तड़पने का बहुत शौक है!
फिर उसकी आस
फिर उसकी बातें
ऐ दिल लगता है तुझे तड़पने का बहुत शौक है!
सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती हैं 
,
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती!
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती!
कुछ यूँ अपना दिन अपनी ज़िन्दगी बर्बाद करता हूँ मैं 
,
अपना पहला प्यार आज भी याद करता हूँ मैं!
अपना पहला प्यार आज भी याद करता हूँ मैं!
पहला प्यार कई पहले निकल गया 
,
मगर याद उसकी आज भी आती जाती रहती है!
मगर याद उसकी आज भी आती जाती रहती है!
मिलूंगा जिस दिन खुदा से पूछूंगा सवाल मैं
,
ये कहानी पहले प्यार की अधूरी क्यों रह जाती है!
ये कहानी पहले प्यार की अधूरी क्यों रह जाती है!
फ़र्क़ कुछ बातों में कुछ मिज़ाज में होती है
,
पहली मोहोब्बत दिल से होती है दूसरी दिमाग से होती है!
पहली मोहोब्बत दिल से होती है दूसरी दिमाग से होती है!
कितना प्यार है तेरे लिए इस दिल में अगर बयां कर दिया 
,
तू नहीं मेरी दुनिया मेरी दीवानी होगी!
तू नहीं मेरी दुनिया मेरी दीवानी होगी!
तेरी और जो चला था मैं आज तक नहीं मुड़ा
,
पहले प्यार में जो टूटा था दिल वो आज तक नहीं जुड़ा!
पहले प्यार में जो टूटा था दिल वो आज तक नहीं जुड़ा!
हर ख़ुशी हर गम में याद रहती है 
,
पहली मोहोब्बत मरते दम तक याद रहती है!
पहली मोहोब्बत मरते दम तक याद रहती है!