Papa Ke Liye Shayari

  • मैने उनका हाँथ थामना चाहा 🌟👨‍👧‍👦,
    चलते-चलते फ़िर देखा 👨‍👧‍👦,
    पहले से ही मेरे पापा ने 👔👴,
    मेरा हाँथ थाम रखा था! 👨‍👧‍👦
  • जिस हाथ को थामकर सीखा था चलना कभी 👴,
    आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना? 🌟
  • मेरे पापा एक ऐसा medical store है 👨‍👧‍👦,
    जहाँ हर दर्द की दवा मुक्त मिलती है! 👔
  • मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने मेरे तक़दीर में क्या लिखा 👴,
    अगर पिता का प्यार नहीं लिखा तो कुछ नहीं लिखा! 🌟
  • बेमतलब सी दुनिया में वो ही हमारी शान है 👔❤️,
    किसी शख्स के वजूद ही पिता की पहली पहचान है 👔

Papa Ke Liye Shayari

मन की बात जो पल में जान ले 👴,
आंखों से जो हर बात पढ़ ले 👨‍👧‍👦,
दर्द हो या खुशी 👨‍👧‍👦👴,
हर बात को पल में जान ले! ❤️👴,
पापा ही तो है ❤️👔,
जो आपको बेपनाह प्यार दे! ❤️👔
दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश 👨‍👧‍👦👴,
पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा! 👴👨‍👧‍👦
चार दिन भी कोई दूसरा नहीं निभा सकता जो 👨‍👧‍👦👔,
किरदार 'पिता” पूरी जिंदगी निभाता है! 👔
जब तक पिता का रहता है साथ 👔,
जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ! 🌟👴
खुश रखने वाला इंसान देखा है 🌟,
मैंने मेरे पापा में भगवान देखा है! ❤️👨‍👧‍👦
दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास 👔👴,
गालों पर आपके हाथों की वह थपकी ❤️👨‍👧‍👦,
दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास! 👨‍👧‍👦
तुम्हारे हर सुख दुख में साथ रहून्गा 👨‍👧‍👦🌟,
जितना मुझे आपने दिया उससे कई गुना मैं आपको दून्गा! 👔👨‍👧‍👦
उनको समझ नहीं पाया मैं ❤️🌟,
वो भूल थी मेरी 👨‍👧‍👦,
आज बना हूं पिता तो सब समझ में आता है 👨‍👧‍👦👔,
कि पिता की है हर डांट में प्यार छुपा होता है ❤️
पापा का प्यार चाँद की तरह होता है 🌟👔,
जो रहते तो हमेशा साथ में हैं 👔❤️,
बस महेसुस रात के अँधेरे में होते हैं ❤️🌟
बेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान है 👨‍👧‍👦,
किसी शख्स के वजूद की ‘Pita' ही पहली पहचान है! 👨‍👧‍👦
नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू तारीफ आपकी 👴,
वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो एहमियत बता सके आपकी! ❤️
मेरी हर ख्वाहिश पूरी होती है 👨‍👧‍👦🌟,
क्योंकि पिता मेरे हरदम साथ जो होते है! 👔❤️
मैं घर से निकला तो पता चला 👨‍👧‍👦❤️,
कि मेरा कितना नाम है 👨‍👧‍👦❤️,
क्योंकि मेरे नाम के आगे 👴👨‍👧‍👦,
मेरे पापा का नाम है! 👔👴
हाथ पकड़ कर रखना 👨‍👧‍👦,
हमेशा बाप का 👨‍👧‍👦,
किसी के पैरों को 👴👨‍👧‍👦,
पकड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी! ❤️
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया 👨‍👧‍👦,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया 🌟
जन्नत के धरती पर दीदार कराने वाले ❤️,
कोई और नहीं पिताजी है मेरे! 👨‍👧‍👦👔
पिता वह कुम्हार है 👨‍👧‍👦🌟,
जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर ❤️,
बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है! 👨‍👧‍👦🌟
अपनी दुनिया में आकर पता चला 👴👨‍👧‍👦,
मेरी खुशियों के लिए कितना 👴👨‍👧‍👦,
कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा! 👔
बेनाम रही जिसकी शख़्सियत ताउम्र 🌟👨‍👧‍👦,
उस शख़्स ने हर क़िरदार बाख़ूब निभाए हैं! 👔❤️
जिससे सब कुछ पाया है ❤️🌟,
जिसने सब कुछ सिखलाया है 🌟,
कोटि नमन ऐसे पापा को 👨‍👧‍👦👴,
जो हर पल साथ निभाया है! 👨‍👧‍👦
पिताजी पर लिख पाऊं 👔,
ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं ❤️👔,
मेरी जेब तो आज भी उनके 👴,
दिए सिक्कों से भरती है! 🌟
पापा के होने से घर में कोई गम नहीं 👨‍👧‍👦,
अगर मां अतुलनीय है तो पिता भी कम नहीं! 🌟❤️
भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर 🌟❤️,
अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनकर! 🌟👔
नसीब वाले होते है वो जिनके सर पर 👔,
पिता का हाथ होता है ❤️,
परेशानियां कम हो जाती है सब जब 👨‍👧‍👦,
पिता का घर में वास होता है! 🌟❤️
संघर्ष की बड़ी बड़ी व्याख्याएँ कर रहे थे सभी ❤️👨‍👧‍👦,
मैंने 'पिता” लिखकर सबको मौन कर दिया 👔
चलो आओ कुछ जीवन में नया रंग भरते हैं 👴,
माँ-बाबा के लिए अपने जीवन को सर्वस्त्र करते हैं 👴,
सब करते हैं दुनिया के लिए 👨‍👧‍👦,
आओ हम कुछ माँ-बाबा के लिए करते हैं! 👴
छुड़ा के उंगली पापा ने ये सलाह दी 👔,
अकेले चला कर बेटे सहारे ठीक नहीं होते 👔
खुशियां मिलती अपार 👔,
सुकून मिलता अपार 👔❤️,
जब मिल जाता है ❤️,
बस पापा का प्यार! 👨‍👧‍👦👔
सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान 👴,
जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत! 👔👨‍👧‍👦
मैने उनका हाँथ थामना चाहा 🌟👨‍👧‍👦,
चलते-चलते फ़िर देखा 👨‍👧‍👦,
पहले से ही मेरे पापा ने 👔👴,
मेरा हाँथ थाम रखा था! 👨‍👧‍👦
जिस हाथ को थामकर सीखा था चलना कभी 👴,
आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना? 🌟
मेरे पापा एक ऐसा medical store है 👨‍👧‍👦,
जहाँ हर दर्द की दवा मुक्त मिलती है! 👔
मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने मेरे तक़दीर में क्या लिखा 👴,
अगर पिता का प्यार नहीं लिखा तो कुछ नहीं लिखा! 🌟
बेमतलब सी दुनिया में वो ही हमारी शान है 👔❤️,
किसी शख्स के वजूद ही पिता की पहली पहचान है 👔
सुबह मेरे उठने से पहले चले जाते 👨‍👧‍👦,
मेरे सो जाने के बाद घर आते 👔🌟,
दिन रात काम कर के सारे जहां की 👨‍👧‍👦,
खुशियां घर लेकर आते जो 👴,
पिता है मेरे! 👔
रब से है बस एक ही दुआ 🌟❤️,
मेरे पापा रहे सदा खुश ❤️👴,
दूर रहे उनसे हर बदुआ! 👔
कभी हँसी और ख़ुशी का मेला है पिता 👔,
कभी कितना अकेला और तन्हा है पिता ❤️,
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात ❤️👨‍👧‍👦,
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता! 🌟👴
खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है 👴,
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है! 👨‍👧‍👦👔
पिता बरगद का वह पेड़ है 🌟,
जो सिर्फ देना जानता है! 👔❤️
मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो 👔,
मेरे पास कोई दुख आ न सके 🌟👔,
कोई धुप मुझे मुरझा ना सके 👨‍👧‍👦❤️,
मेरे साया बनके साथ चलते हो 👔,
लव यू मेरे पापा! 🌟👴
मैं क्या छिपाऊ उनसे 🌟👨‍👧‍👦,
मेरी हंसी खुशी वो सब जानते हैं 🌟,
वो है पापा मेरे 👔👴,
जो मुझे मुझसे बेहतर जानते हैं! 👨‍👧‍👦❤️
प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं ❤️,
सच कहती हूँ विश्वास करो 👔🌟,
जीवन में सदा सुख पाते हैं! 👔
खुशियों से भरा हर पल होता है ❤️👴,
जिन्दगी में सुनहरा हर कल होता है 👴,
मिलती है कामयाबी उनको 🌟,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है! 👴
बिता देता है एक उम्र ❤️🌟,
औलाद की हर आरजू पूरी करने में 👴❤️,
उसी पिता के कई सपने बुढ़ापे में लावारिस हो जाते हैं! ❤️
जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस ❤️👴,
असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता 👔,
दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा 🌟❤️,
वह और कोई नहीं 👨‍👧‍👦,
वे हैं मेरे पापा! ❤️👔
पिता की मौजूदगी सूरज ❤️👔,
की तरह होती है सूरज 👔,
गर्म तो जरूर होता है लेकिन ❤️,
ना हो तो अंधेरां छा जाता है! 👴❤️
पापा के सबक को जब-जब मैंने नहीं सुना ❤️,
तब-तब मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा 👴,
जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार 🌟,
तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा! 🌟
न रात दिखाई देती है ❤️,
न दिन दिखाई देते हैं 👔🌟,
पिता को तो बस परिवार के 👔👨‍👧‍👦,
हालात दिखाई देते हैं! 👔👴
अपनेपन का पाठ वो सिखाते हैं 👨‍👧‍👦,
आखिर पिता हैं वो इसलिए बस ❤️,
प्यार की बात वो बताते हैं ! 👴❤️
पापा का प्यार 🌟👴,
चाँद की तरह होता है! ❤️,
जो रहते तो हमेशा साथ ❤️,
बस महेसुस रात के अँधेरे में होते है 🌟
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं 👔👴,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं! 👴
मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है 🌟👨‍👧‍👦,
जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है! 👨‍👧‍👦👔
हीरो तो कोई भी बन सकता है ❤️,
लेकिन अपनी खुशियों का दान करके 👴❤️,
पिता जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता! 👔👴
एक पिता और बेटे के बीच में बहुत गहरा प्यार होता है ❤️,
पिता जता नहीं पाता और बेटा समझ नहीं पाता 👴,
जब तक समझते है तब तक बहुत देर हो जाती है! 👴❤️
पिता नारियल की तरह होता है 👨‍👧‍👦❤️,
ऊपर से कड़क जरूर होता है 🌟,
पर अंदर से नरम होता है! ❤️👨‍👧‍👦
अपने बच्चो की ख्वाहिशो को पूरा करते करते 👔👴,
उस पिता ने खुद को कितना खो दिया पता ही नहीं चला! 👨‍👧‍👦👔
नींद अपनी भुला के सुलाया हमकों ❤️👴,
आंसू अपने गिरा के हँसाया हमको 👔,
लिए गोद में झुलाया हमको ❤️👴,
जीवन की हर ख़ुशी से पापा आपने मिलाया हमकों! 🌟
वही श्रवण कुमार बन पायेंगें ❤️,
जो पिता के एहसानों का कर्ज चुकायेंगे! 👨‍👧‍👦🌟
पिता की नजरें थोड़ी शक्की होती हैं 👴,
पर उनके गुस्से में बेटे की तरक्की होती हैं! 👔🌟
मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदोलत है 🌟🎉,
मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है 🌟,
पापा किसी खुदा से कम नही 🎉,
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है 🎉🌟