One Side Love Shayari

  • मेरी कमियों को ढूंढने के चक्कर 😭,
    में मेरी अच्छाइयां भी भूल गए! 😞
  • जब मुहब्बत मैंने अकेले की है 😞😢,
    तो निभाऊंगी भी मैं ही 😭
  • मुहब्बत किसी वजह से नहीं 💔😭,
    बेवज़ह होती है 😢😭
  • उसकी मोहब्बत का सिलसिला 💔,
    भी किया अजीब हैं 😞,
    अपना भी ना बनाया और 😢,
    किसी का होने भी ना दिया! 😞💔
  • आज भी वही रुका हु 😭,
    उसके इंतज़ार में ❤️😢,
    क्या पता कल वो आये 😢,
    और मैं ना रहुँ 😭❤️

One Side Love Shayari

मेरी कमियों को ढूंढने के चक्कर 😭,
में मेरी अच्छाइयां भी भूल गए! 😞
जब मुहब्बत मैंने अकेले की है 😞😢,
तो निभाऊंगी भी मैं ही 😭
मुहब्बत किसी वजह से नहीं 💔😭,
बेवज़ह होती है 😢😭
उसकी मोहब्बत का सिलसिला 💔,
भी किया अजीब हैं 😞,
अपना भी ना बनाया और 😢,
किसी का होने भी ना दिया! 😞💔
आज भी वही रुका हु 😭,
उसके इंतज़ार में ❤️😢,
क्या पता कल वो आये 😢,
और मैं ना रहुँ 😭❤️
खामोशी बोल देती है 😭❤️,
जिसकी बातें नहीं होतीं 💔,
प्यार उसे भी होता है 😢💔,
जिससे मुलाकाते नहीं होती! 💔❤️
तुम मेरी कोई नहीं हो 😢,
फिर भी तुम्हे देखकर ही सुकून मिलता है ❤️💔
Ishq दोनों करते थे बस फर्क इतना था 💔😢,
हमें उनसे इश्क़ था उन्हें किसी और से! 😢
वो नहीं आएगी जानता हूँ 😭,
पर दिल मानता नहीं 😢
लगता है कि मेरे दिल मे भी फेस अनलॉक है ❤️,
जब तुम सामने आती हो तभी खुलता है! 😭💔
इंतज़ार बहुत कर चूका हूँ ❤️😢,
अब फिर से इंतज़ार ही करना है ❤️😞,
हर झूठ को सच मान चूका हूँ 😭,
अब सच को झूठ मानना है ❤️😞
किसी एक तरफ़ा आशिक़ से पूछो 😢😭,
कि ईमानदारी क्या होती है 😭
तु तेरे वाले के लिए सोच 😞,
तुझे तो मैं ही सोचूंगा 💔😢
प्यार करना हो तो एक तरफ़ा करो 😞😭,
दो तरफ़ा तो Deal होती है 😞
शादी तो बस एक रसम है ❤️,
प्यार तो बस एक कसम है 💔,
कभी एक तरफ़ा आशिक़ को देखों 😭😞,
उसके लिए प्यार ही एक मात्र धरम है 💔
मोहब्बत साथ हो ज़रूरी नही 😞,
पर मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो 😢,
ये बहुत ज़रूरी है! 💔
वक़्त के साथ तो सब बदलते है 💔😭,
पर हमने तुम्हारे साथ 😢,
वक़्त बदलते का सोचा था! ❤️
अच्छा लगता है 😢❤️,
जब मेरे बिना कुछ कहे तुझे देखकर 💔,
तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है! 😭💔
उनको भी हमसे मोहब्बत हो 😭😢,
जरूरी तो नहीं इश्क़ 💔😭,
ही इश्क़ के कीमत हो! 😭😢
उसको सब कुछ बताना चाहते थे 😢,
पर उसने कभी पूछा ही नहीं 😞😢,
हम तो बस नज़र मिलाना चाहते थे 😭,
पर उसने कभी देखा ही नहीं 💔😭
हर एक सच्चा प्यार 😢,
एक तरफा नहीं होता 😭😞,
पर एक तरफ़ा प्यार ❤️😢,
हमेशा सच्चा होता है 💔😢
फुरसत में याद कर लेती थे हमे 😭😢,
और हम उसे प्यार समझ बैठा था! 😢
तेरे जिस्म को पाना मेरे लिए मोहोब्बत नहीं 💔,
तू मेरी नहीं तो क्या हुआ मैं तो तेरा हो चूका हूँ! 😞😭
वो खुश है शायद पर हमसे नहीं 😞,
वो नाराज़ हैं शायद पर हमसे नहीं 😞❤️,
कोन कहता है उसे मोहब्बत नहीं 😞,
पर शायद हमसे नहीं! 😞
तू मेरे हक़ में नहीं इसका मतलब ये 😞😭,
तो नहीं की तुझे चाहने का हक़ मुझे नहीं! 😭
अब तो नया हमसफ़र चुन लिया है 💔,
एक बार हमसे भी पूछ लेते तुम्हारे दिल में क्या है 😞
बहत रुलाया हैं इस एक तरफ़ा मुहब्बत ने 😞💔,
पर दर्द महसूस ही नहीं होता 😭😢
जब पुछा मुझसे किसी ने सच्ची मोहोब्बत के बारे में 😭😞,
तो मैंने उसे एक तरफ़ा मोहोब्बत के बारे में बता दिया! ❤️😭
ये एक तरफ़ा प्यार है जनाब 😭😢,
यहाँ Breakup का सवाल ही नहीं उठता! 😭
अब हमें फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमारा 😞❤️,
एक तरफा प्यार बराबर चलता आ रहा है! ❤️
अजीब सी है कुछ मोहोब्बत हमारी ❤️😞,
हम उन्हें चाहते हैं जो हमे देखना भी नहीं चाहते! 😞
एक तरफ़ा प्यार करके देखों 😭,
कभी किसीसे TIME-PASS नहीं होगा! 💔
वो पूछते है हमसे की क्या हुआ है 😭💔,
कैसे बताये की उन्ही से इश्क़ हुआ है! 😢