Maha Shivratri Shayari

  • जख्म भी भर जाएंगे, चेहरे भी बदल जाएंगे, 💔
    तू करना याद महादेव को तुझे दिल और, 💗
    दिमाग में सिर्फ और सिर्फ मेरे महादेव नजर आएंगे
  • भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको, 🙏
    उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको, 🌟
    आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की, 💫
    और हर किसी का प्यार मिले आपको., ❤️
    जय भोले शिव शंकर बाबा की जय.
  • विश पीने का आदि मेरा भोला है, 🕉️
    नागों की माला और बाघों का चोला है, 🐍🍃
    भूतों की बस्ती का पीछे टोला है, 👻
    मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है
  • धड़कने दिलों की तेज धड़क रही है, 💓
    महाशिवरात्रि की बेला जब से नज़दीक आ रही है।
  • पी के भांग ज़मा लो रंग;, 🌿
    ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग;, 🎉
    लेकर नाम शिव भोले का;, 🕉️
    दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग।, 🌟
    आपके सभी परिजनों को शुभ महाशिवरात्रि।

Maha Shivratri Shayari

पी के भांग ज़मा लो रंग;, 🌿
ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग;, 🎉
लेकर नाम शिव भोले का;, 🕉️
दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग।, 🌟
आपके सभी परिजनों को शुभ महाशिवरात्रि।
कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई, 💭
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई
शिव का ध्यान करो दिन रात, 🌙
शिव जाने हमारे दिल की हर बात, ❤️
शिव सब मनोकामना पूरी हैं करते, 🙏
सेवको के सदा दुःख दूर हैं करते
शिव की शक्ति, 🕉️
शिव की भक्ति, 🙏
ख़ुशी की बहार मिले, 🌸
शिवरात्रि के पावन अवसर पर, 🌟
आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले!
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है, 🥁
भक्तो पे दर्श दिखाता हरी का प्यारा नाम है, ❤️
शिव जी की जिसने दिल से की है पूजा, 🙏
भगवान् शंकर ने सवारा उसका काम है !, 🌟
महाशिवरात्रि की सुभकामनाएँ
जब जिंदगी बोझ समान लगे, 🌌
जब हर पल थका और हारा महसूस करूं, 😔
एक चेहरा जो चुटकी में देता सुकून, 🙂
वो है महादेव तू, 🙏
हैप्पी महाशिवरात्रि
शिव की महिमा अपरं पार, 🕉️
शिव करते सबका उद्धार, 🙏
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे, 🌟
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार।
शिव की बनी रहे आप पर छाया, 🌌
पलट दे जो आपकी…किस्मत की काया, 🔀
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में, 💖
जो कभी किसी ने भी न पाया., 💫
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर, 🕉️
सब बोले बम बम मचाये शोर, 🥁
तुम भी भज लो हम भी भज ले, 🎶
ऊं नमः शिवाय गाओ चारो ओर ।, 🙏
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
सारा जगत है प्रभु तेरी शरण में, 🌍
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में, 🙏
हम बनें भोले की चरणों की धूल, 🕊️
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
जख्म भी भर जाएंगे, चेहरे भी बदल जाएंगे, 💔
तू करना याद महादेव को तुझे दिल और, 💗
दिमाग में सिर्फ और सिर्फ मेरे महादेव नजर आएंगे
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको, 🙏
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको, 🌟
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की, 💫
और हर किसी का प्यार मिले आपको., ❤️
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय.
विश पीने का आदि मेरा भोला है, 🕉️
नागों की माला और बाघों का चोला है, 🐍🍃
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है, 👻
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है
धड़कने दिलों की तेज धड़क रही है, 💓
महाशिवरात्रि की बेला जब से नज़दीक आ रही है।
नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर तब जाके ये संसार मिला, 🙏
बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी हैं जो महाकाल का प्यार मिला
भोले की लीला में मुझे डूब जाने दो, 🙏
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो, 🌟
आज है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन, 🌌
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो !
कर से कर को जोड़कर, 🕉️
शिव को करूँ प्रणाम, 🙏
हर पल शिव का ध्यान धर, 🌟
सफ़ल हुए सब काम, 🌌
शुभ शिवरात्रि
जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है, 🙏
बस वहीँ से महाकाल के दीवानों की बादशाही शुरू होती है
बाबा ने जिस पर भी डाली काया, 🙏
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई काया, 🌌
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही, 🌟
जो कभी किसी ने ना पाया, 💫
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
मिलती है तेरी भक्ती महाकाल बडे जतन के बाद, 🌌
पा ही लूँगा तुझे मे श्मशान मे जलने के बाद 🙏
बाबा की तारीफ करूँ कैसे, 🙏
मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं, 💫
सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना, 🕉️
मेरे महाकाल जैसा कोई और नहीं, 🌌
जय महादेव 🌟
शिव का ध्यान करों दिन रात शिव जाने हमारे दिल की हर बात, 🕉️
शिव सब मनोकामना पूरी हैं करते सेवको के सदा दुःख दूर हैं करते, 🙏
ॐ नमः शिवाय 🌠
जय बोलने से मन को शांति मिलती है, 🕉️
श्री बोलने से शक्ति मिलती है, 🙏
महाकाल बोलने से पापो से मुक्ति मिलती है, 🌌
जय महाकाल 🌟
अदभुत भोले तेरी माया, 🙏
अमरनाथ में डेरा जमाया, 🕉️
नीलकंठ में तेरा साया, 🌌
तू ही मेरे दिल में समाया 💫
पागल सा बच्चा हूँ पर दिल से सच्चा हूँ, 🤪❤️
थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ। 🙏
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने हैं, 🕯️
कहने वाले कुछ भी कहें हम तो महादेव के दीवाने हैं। 🌌
शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता हैं, 🌟
जो भी जाता हैं भोले के द्वार,
कुछ न कुछ उसको जरूर मिलता हैं, 🙌
हर हर महादेव। 🕉️
जब सुकून नहीं मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में। 😌
राजनीति नहीं दिलों पर राज करने की इच्छा, 🕊️
यही मेरे गुरु बाबा महाकाल की शिक्षा है। 🙏
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं, 🙏
ज़माना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं, 🌌
ॐ नमः शिवाय