Ladki Ki Tareef Shayari

  • देखे जो तुम्हे वो हर एक दीवाना हो जाये 👸❤️,
    खूबसूरती ऐसी है तुम्हारी कि तुम्हे देख चांद भी शर्मा जाए! 😍🥰
  • तेरी तस्वीर देखकर ही होती है अब सुबह मेरी 🥰,
    तुझसे ही जुड़ी है अब जिंदगी और तकदीर मेरी! 😍👸
  • तेरी पलकों की छांव में मेरी शाम गुज़र जाए 🥰,
    एक बार देखा जो फिर मुस्कुरा कर यूँ 🥰,
    कहीं इससे मेरी धड़कने न रुक जाए! ❤️
  • उसकी बातें दीवाना बना देती है 👸🥰,
    उसकी मुस्कान हर गम भुला देती है 😍💖,
    आंखों की मासूमियत के क्या कहने 😍👸,
    जिधर नजर भर देख ले उसे पाक कर देती है! 😍❤️
  • मेरे कलम शब्दों में कहां बांध पाएंगे उसकी खूबसूरती को 👸,
    जब भी पन्नों पर स्याही बिखरती है उसका नाम ही लिख पाते हैं 🥰

Ladki Ki Tareef Shayari

मेरे कलम शब्दों में कहां बांध पाएंगे उसकी खूबसूरती को 👸,
जब भी पन्नों पर स्याही बिखरती है उसका नाम ही लिख पाते हैं 🥰
लोग कहते हैं 💖😍,
उनका महबूब चांद का टुकड़ा है 🥰,
कौन उन्हें समझाए कि खुद चांद मेरे महबूब का टुकड़ा है! 🥰❤️
यह आईना क्या देगा उनके हुस्न की खबर 🥰,
मेरी आंखों से आकर वो पूछें कि कितने खूबसूरत है वो! 💖
एक खूबसूरत सी परी को हम दिल दे बैठे 🥰,
मुझ बदनसीब के नसीब में कहां होगी वो 🥰😍,
बस यही सोचकर इजहार किए बिना हार बैठे! ❤️💖
सुरमे से लदी उनकी आंखें कत्ले आम करती हैं 💖,
जिसे देख ले मुस्कुरा कर उसे अपना गुलाम बना लेती हैं 💖
देखे जो तुम्हे वो हर एक दीवाना हो जाये 👸❤️,
खूबसूरती ऐसी है तुम्हारी कि तुम्हे देख चांद भी शर्मा जाए! 😍🥰
तेरी तस्वीर देखकर ही होती है अब सुबह मेरी 🥰,
तुझसे ही जुड़ी है अब जिंदगी और तकदीर मेरी! 😍👸
तेरी पलकों की छांव में मेरी शाम गुज़र जाए 🥰,
एक बार देखा जो फिर मुस्कुरा कर यूँ 🥰,
कहीं इससे मेरी धड़कने न रुक जाए! ❤️
उसकी बातें दीवाना बना देती है 👸🥰,
उसकी मुस्कान हर गम भुला देती है 😍💖,
आंखों की मासूमियत के क्या कहने 😍👸,
जिधर नजर भर देख ले उसे पाक कर देती है! 😍❤️
तुम्हे देख के ऐसा लगा ❤️,
चाँद को जमीन पर देख लिया 🥰💖,
तेरे हुस्न तेरे शबाब में सनम 💖,
हमने कयामत को देख लिया 😍
तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है 👸,
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है ❤️🥰,
खूबसूरती की इंतेहा है तू तुझे 😍,
ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है! 👸
तुमको देखा तो मुझे मोहब्बत समझ में आयी 😍❤️,
वरना औरों से ही तुम्हारी तारीफ सुना करते थे! 💖😍
कुछ फिजायें रंगीन हैं कुछ आप हसीन हैं 🥰😍,
तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो संगीन हैं! 👸
देख कर खूबसूरती आपकी चांद भी शर्मा रहा है 😍,
तू कितनी खूबसूरत है यही फरमा रहा है! ❤️
जिंदगी की हर एक शाम हसीन हो जाये 😍,
अगर मेरी इस जिंदगी में तू आ जाए! 😍🥰
आसमां में खलबली है सब यही पूछ रहे हैं 🥰❤️,
कौन फिरता है ज़मीं पे चाँद सा चेहरा लिए! ❤️😍
तुम्हारी क्या तारीफ करू 💖👸,
क्यूंकि तुम्ही तारीफ हो! 💖
ये लहराती जुल्फे 👸,
कजरारे नैन और होंठों पर मुस्कान लिए बैठे हो 👸💖,
आज तो कत्ल बेशक होगा मेरा 💖👸,
सारे औजार जो लेकर बैठे हो! 👸❤️
तमन्ना थी जो कभी वो हसरत बन गई ❤️,
कभी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई 💖👸,
कुछ इस तरह तुम शामिल हुवे ज़िन्दगी में 👸,
तुझे सोचते रहना अब मेरी आदत बन गई 👸💖
यही चेहरा यही आंखें यही नजाकत बस यही रंगत निकले 💖😍,
तराशूं जब मैं कोई ख्वाब 👸,
तो बस तेरी सूरत निकले! ❤️💖
जब से हुए हैं तेरी आंखों को देखकर हम घायल 👸😍,
अब तो उनके सिवा कुछ और अच्छा नहीं लगता! 💖😍
घनी जुल्फों के साये में चमकता चाँद सा चेहरा 🥰😍,
तुझे देखूं तो कुछ रातें सुहानी याद आती हैं! 😍❤️
देखा उन्होंने ऐसी नज़र से कि मेरे होश उड़ गए ❤️,
देख उनका हुस्न जैसे कोई तार उनसे जुड़ गए! 👸
खूबसूरती में उनकी कोई कमी तो होती ❤️💖,
खुदा कसम वो फिर और ज्यादा खूबसूरत होती 👸😍
ना चाहते हुए भी आ जाता हैं लबों पे तेरा नाम 🥰😍,
कभी तेरी तारीफ में तो कभी तेरी शिकायत में ❤️
देख कर हुस्न उनका कब हुई है हमें उनसे मुहब्बत 👸,
वो तो बस उनका काजल लगाकर आना मेरी जान ले गया! ❤️🥰
तेरे बारे में लिखना तो हम बहुत कुछ चाहते हैं 🥰,
अदाएं तुममें इतनी हैं कि लफ्ज कम पड़ जाते हैं! 😍🥰
नाजुक फूलों के जैसा चेहरा है उनका 👸❤️,
खिलती कलियों सी लबों की मुस्कान 👸,
उनकी तारीफों में शब्द भी पड़ जाएं कम 👸,
दुनिया में सबसे खूबसूरत है हमारी जान! 💖😍
समुद्र भी तेरी आंखों की खूबसूरती बयां नहीं कर पाएगा ❤️👸,
इतनी गहरी हैं वो आंखें कि खुद वो भी डूबता चला जाएगा! 😍
ये जो करती हैं जुल्फें पहरा तेरे चेहरे पर आकर 😍,
छुपा लेते हैं बादल जैसे चांद को जाकर! ❤️
मुझको मालूम नहीं हुस़्न की तारीफ 💖❤️,
मेरी नज़रों में हसीन ‘वो' है 👸,
जो तुम जैसा हो! 💖❤️
सोचता हूँ हर कागज पे तेरी 🥰,
खूबसूरती की तारीफ करु 😍,
फिर ख्याल आया कहीं पढ़ने वाला भी 😍❤️,
तेरा दीवाना ना हो जाए! 👸❤️
पिये हमने हज़ारों जाम पर तेरी आंखों का नशा ही अलग है 😍🥰,
देखे हमने भी हज़ारों जलवे पर तेरी अदा की बात ही कुछ और है! 🥰😍
उसके चेहरे के तिल पर फिदा मेरा दिल है 🥰,
हंसती है तो जान ले लेती है ❤️,
इस दुनिया में वो सबसे खूबसूरत है! 🥰💖
लगता है मेरी आंखों को तेरा नशा हो गया है 👸,
जब से तुम्हें देखा है इन्हें कुछ और खूबसूरत लगता ही नहीं है! 🥰👸
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखूं 😍💖,
पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये ❤️
जब तेरा ख्याल मेरा दामन चूमता है 😍,
हर तरफ फ़िज़ाओं में सावन झूमता है! ❤️
चांद को भी शर्म आ जाए ❤️😍,
सामने उसके इतनी वो खूबसूरत हैं 😍❤️,
दिल है उसका कोमल और 👸❤️,
शर्मो हया की वो मूरत हैं! 😍💖
क्या लिखूं तारीफ में तुम्हारी ए हुस्न की मल्लिका 👸,
कुंआ भी अगर तुम्हें देखे 💖,
तो वो भी प्यासा हो जाये! ❤️
निगाह उठे आपकी तो सुबह और झुके तो शाम हो जाए 💖😍,
जो गर मुस्कुरा दो 🥰👸,
तो आज कत्लेआम हो जाए! 🥰
वह मुझसे रोज कहती थी 👸,
मुझे तुम चांद ला कर दो 👸,
उसे एक आईना देकर 👸,
अकेला छोड़ आया हूं! 👸
कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं 💖,
कि परेशान लोग उन्हें देख कर खुश हो जाते हैं 👸,
उनकी बातों का अजी क्या कहिये 😍🥰,
अल्फ़ाज़ फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं! 🥰
तेरी खूबसूरती की रोशनी कहीं जला न दे मुझको ❤️👸,
धीरे-धीरे बढ़ रही ये मोहब्बत कहीं डूबा न दे मुझको! 😍❤️
बेवजह सी हंसी और हर पल तेरा ख्याल 🥰,
बस एक झलक से तेरी ❤️,
हो गया पागलों सा हाल! 💖👸
कुछ अपना मन है कुछ मौसम रंगीन है ❤️💖,
तारीफ करू या चुप रहूं जुर्म दोनो ही संगीन हैं! ❤️😍
तेरी तारीफ मेरी शायरी में जब हो जाएगी 😍,
चाँद की भी कदर कम हो जाएगी! 🥰👸
उनकी हर अदा हमें तो मुहब्बत सी लगती है 💖,
अब तो उनसे एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है! 💖❤️
अपना चांद सा चेहरा देखने की इजाजत दे दो ❤️,
इस खूबसूरत शाम को और सजाने की इजाजत दे दो! 👸😍
चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है 👸,
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है! 😍
काश आपकी सूरत इतनी प्यारी न होती 👸🥰,
काश आपसे मुलाकात हमारी न होती 😍💖,
सपनो में ही देख लेते हम आपको 💖,
तो आज मिलनी की इतनी बेकरारी न होती! 🥰
नींद से क्या शिकवा करूं मैं जो रात भर आती नहीं ❤️,
कसूर तो उस चेहरे का है 😍,
जो रात भर सोने देता नहीं! 😍💖
तेरा यूं सजना भी किसी कयामत से कम नहीं 😍❤️,
तुझे देखूं तो जान जाये 👸,
ना देखूं तो दिल बेचैन रहे! ❤️
हम पर यूं बार-बार इश्क का इल्जाम ना लगाया कर 💖🥰,
कभी खुद से भी पूछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो? 💖
जब यह चांद अधूरा आता है 👸😍,
मुझे बस एक ही ज़िक्र याद आता है 👸,
कि यह चांद इस चांद से कितना शर्माता है! 👸💖
रात बड़ी मुश्किल से सुलाया है मैंने खुद को 💖❤️,
अपनी आंखों को तेरे ख्वाब का लालच देकर! 👸
इस दिल का कहा मानो एक काम करदो 😍❤️,
एक बे-नाम सी मोहब्बत मेरे नाम करदो 😍,
मेरी ज़ात पर फकत इतना एहसान करदो 😍,
किसी दिन सुबह को मिलो और शाम करदो! 💖
शर्म से सिर झुका लेना ❤️,
फिर धीरे से मुस्कुरा देना ❤️,
तुम्हारे लिए कितना आसान है 🥰💖,
हम पर बिजली गिरा देना! 😍🥰
चांद की चमक भी फीकी लगती हैं 👸💖,
तू परियों से ज्यादा खूबसूरत दिखती है! 😍💖
ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं 😍💖,
मौत भी हो जाती है और क़ातिल भी पकड़ा नही जाता! 💖
उनकी तो साजिश ही थी यूं जुल्फें खोलकर कत्ल करने की 😍🥰,
पर दिल ने भी बेखौफ जीने की वजह ढूंढ ली! 💖
फूलों सा कोमल चेहरा तेरा 😍,
तू संगमरमर की मूरत है 🥰,
तेरे हुस्न की क्या तारीफ़ करूँ ❤️🥰,
तू इतनी खूबसूरत है 💖👸
हमें कहाँ मालूम था तेरे चेहरे के तिल का राज़ 👸,
किसी ने बताया के हुस्न का पहरेदार है ये 👸
अपनी नजरों के असर से वो अंजान हैं ❤️👸,
जो मरने वाले को भी जीने की चाह सिखा देती है! 🥰😍
औरों को होगी जरूरत सजने संवरने की 😍❤️,
मेरा महबूब तो सादगी में ही कहर ढाता है! 💖🥰
इतनी खूबसूरत है वो कि 💖❤️,
हम खुद को रोक नहीं पाते हैं 🥰❤️,
जितना भी दूर जाना चाहें उसके 👸😍,
और करीब पहुंच जाते हैं! ❤️
खूबसूरती के मायने क्या होते हैं 👸😍,
हमने कभी मापा नहीं 💖,
जब से तुम आए हो जिंदगी में 😍,
हमारे लिए तुमसा हसीन कोई नहीं! 😍💖
तारीफ में उनकी निकले शब्दों को ❤️👸,
लोग शायरी समझ लेते हैं 👸,
उनके इकरार का इंतजार है 🥰👸,
जिसे लोग हमारी दीवानगी समझ लेते हैं! 💖
तेरे हुस्न का दीवाना हर कोई होगा 😍❤️,
पर मेरे जैसा आशिक कोई और न होगा! 💖
धीरे से सकती है रात उसके आंचल की तरह 😍,
दिखता है फिर चांद उनके चेहरे की तरह! 💖👸
एक हुस्न की परी को मैं अपना दिल दे बैठा 🥰,
अपनी ज़िन्दगी को एक मकसद दे बैठा 🥰,
पता नहीं वो मुझे चाहती है या नहीं 🥰,
बस यही ख्याल मुझे भी ले बैठा 👸😍
तेरे हुस्न के आगे मुझे लगता है सब कुछ सादा ❤️,
आस्मां में है पूरा चाँद पर मुझे लगता है आधा ❤️
हटाये नहीं है तो ये नज़रें तेरे चेहरे से हुज़ूर ❤️😍,
हम तेरे कायल है और तुझे है हुस्न का गुरुर 💖