Kismat Shayari
-
जिंदगी है कट जाएगी 💫😊,
किस्मत है एक दिल पलट जायेगी! 📜 -
हुनर सड़कों पर तमाशा करता है 🌟,
और किस्मत महलों में राज करती है 😊 -
क्यों हथेली की लकीरों से है आगे उंगलियां 📜,
रब ने भी किस्मत से आगे मेहनत रखी 📜❤️ -
किस्मत पर रोना मैंने छोड़ दिया 💫🌟,
अपनी उम्मीदों को 😊,
मैंने हौसलों से जोड़ दिया! 💫 -
हँस हँस के जवां दिल के हम क्यों न चुनें टुकडे ❤️💫,
हर शख्स की किस्मत में इनाम नहीं होता 🌟📜
Kismat Shayari
किस्मत के नखरे काफी है 😊🌟,
ये बैठे-बैठे कभी नहीं बदलती! 💫
ये बैठे-बैठे कभी नहीं बदलती! 💫
बात मुकद्दर पर आ कर रुकी है वरना 🌟😊,
कोई कसर तो नही छोड़ी थी तुझे चाहने में 🌟😊
कोई कसर तो नही छोड़ी थी तुझे चाहने में 🌟😊
कल भी मन अकेला थाएआज भी अकेला है 📜🌟,
जाने मेरी किस्मत ने कैसा खेल खेला है ❤️
जाने मेरी किस्मत ने कैसा खेल खेला है ❤️
काश मेरी किस्मत कोरे कागज जैसी होती 📜,
जिस पर मैं रोज खुद लिखा पाता 💫
जिस पर मैं रोज खुद लिखा पाता 💫
मेरा कसूर नहीं ये मेरी किस्मत का कसूर है 😊,
जिसे भी अपना बनाने की कोशिश करता हूँ 📜💫,
वो ही दूर हो जाता है 💫📜
जिसे भी अपना बनाने की कोशिश करता हूँ 📜💫,
वो ही दूर हो जाता है 💫📜
मुक़द्दर की लिखावट का 💫,
एक ऐसा भी काएदा हो ❤️🌟,
देर से किस्मत खुलने वालो 🌟,
का दुगुना फायेदा हो 💫
एक ऐसा भी काएदा हो ❤️🌟,
देर से किस्मत खुलने वालो 🌟,
का दुगुना फायेदा हो 💫
जरूरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो 💫,
जरूरी तो नहीं हम जिसके है वो हमारा हो 💫🌟,
कुछ कश्तियों डूब भी जाया करती है ❤️📜,
जरूरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो! 📜
जरूरी तो नहीं हम जिसके है वो हमारा हो 💫🌟,
कुछ कश्तियों डूब भी जाया करती है ❤️📜,
जरूरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो! 📜
ना कसूर इन लहरों का था 🌟😊,
ना कसूर उन तूफानों का था 😊❤️,
हम बैठ ही लिये थे उस कश्ती में 📜🌟,
किस्मत में जिसके डूबना था! 😊❤️
ना कसूर उन तूफानों का था 😊❤️,
हम बैठ ही लिये थे उस कश्ती में 📜🌟,
किस्मत में जिसके डूबना था! 😊❤️
तकदीर ने क्या खूब खेल खेला है! ❤️😊,
मेरे दिल पे तेरा नाम और 📜😊,
जिंदगी किसी और के नाम लिखा है ! ❤️💫
मेरे दिल पे तेरा नाम और 📜😊,
जिंदगी किसी और के नाम लिखा है ! ❤️💫
किस्मत के भी खेल हज़ार है ❤️,
जो मिल नहीं सकता उससे हीं प्यार है 🌟,
एक को कोई फर्क नहीं पड़ता 😊💫,
और दुसरा जान देने के लिए तैयार है! 🌟
जो मिल नहीं सकता उससे हीं प्यार है 🌟,
एक को कोई फर्क नहीं पड़ता 😊💫,
और दुसरा जान देने के लिए तैयार है! 🌟
अपने हाथों अपनी किस्मत बिगाड़ा हूँ 💫🌟,
जिंदगी एक खेल है और मैं अनाड़ी हूँ! 😊❤️
जिंदगी एक खेल है और मैं अनाड़ी हूँ! 😊❤️
खुद में ही उलझी हुई हैं जो मुझे क्या सुलझायेगीं ❤️,
भला हाथों की चंद लकीरें भी क्या किस्मत बताएगीं! ❤️💫
भला हाथों की चंद लकीरें भी क्या किस्मत बताएगीं! ❤️💫
मेरी चाहत को मेरे हालात 😊,
के तराजू में कभी मत तोलना 💫,
मेने वो ज़ख्म भी खाए है 🌟❤️,
जो मेरी किस्मत में नहीं थे 😊💫
के तराजू में कभी मत तोलना 💫,
मेने वो ज़ख्म भी खाए है 🌟❤️,
जो मेरी किस्मत में नहीं थे 😊💫
समस्या तो होगी किस्मत बदलने तक ❤️🌟,
फिर तो दुनिया भी बोलेगी क्या किस्मत है इसकी! 🌟
फिर तो दुनिया भी बोलेगी क्या किस्मत है इसकी! 🌟
किस्मत को ताने मत कस की तुझ में कमी है ❤️🌟,
तू नहीं जीत पाया इस बार क्यूंकि 📜,
तेरी कोशिश में कुछ कमी है! 😊
तू नहीं जीत पाया इस बार क्यूंकि 📜,
तेरी कोशिश में कुछ कमी है! 😊
मेरे लिखने से अगर बदल जाती किस्मत तो 📜❤️,
हिस्से में तेरे सारा जहाँ लिख देती! 💫
हिस्से में तेरे सारा जहाँ लिख देती! 💫
कुछ भी किस्मत का किया धरा नहीं होता 😊📜,
कामियाबी से लेकर नाकामयाबी तक सब कर्मों का खेल है! 🌟
कामियाबी से लेकर नाकामयाबी तक सब कर्मों का खेल है! 🌟
रिश्ते नाते झूठे हैं सब स्वार्थ का झमेला है 🌟😊,
जाने मेरी किस्मत ने कैसा खेल खेला है! 😊❤️
जाने मेरी किस्मत ने कैसा खेल खेला है! 😊❤️
जिंदगी है कट जाएगी 💫😊,
किस्मत है एक दिल पलट जायेगी! 📜
किस्मत है एक दिल पलट जायेगी! 📜
हुनर सड़कों पर तमाशा करता है 🌟,
और किस्मत महलों में राज करती है 😊
और किस्मत महलों में राज करती है 😊
क्यों हथेली की लकीरों से है आगे उंगलियां 📜,
रब ने भी किस्मत से आगे मेहनत रखी 📜❤️
रब ने भी किस्मत से आगे मेहनत रखी 📜❤️
किस्मत पर रोना मैंने छोड़ दिया 💫🌟,
अपनी उम्मीदों को 😊,
मैंने हौसलों से जोड़ दिया! 💫
अपनी उम्मीदों को 😊,
मैंने हौसलों से जोड़ दिया! 💫
हँस हँस के जवां दिल के हम क्यों न चुनें टुकडे ❤️💫,
हर शख्स की किस्मत में इनाम नहीं होता 🌟📜
हर शख्स की किस्मत में इनाम नहीं होता 🌟📜
जिन्हे शिकायत है खुदा से 📜🌟,
की उनकी क़िस्मत नहीं खुलती 🌟📜,
बस एक दफा मेहनत की चाबी लगा कर तो देखो! 🌟
की उनकी क़िस्मत नहीं खुलती 🌟📜,
बस एक दफा मेहनत की चाबी लगा कर तो देखो! 🌟
उन्हें भुलाने का मैं सोचू कैसे 😊📜,
उन्होंने हमें किस्मत की लकीरों से चुराया है! 📜
उन्होंने हमें किस्मत की लकीरों से चुराया है! 📜
क़िस्मत में जो लिखा होगा 🌟,
वो तो बैठे-बैठे मिल जाएगा 📜🌟,
पर जो तुझे चाहिए 📜,
वो कभी बैठे-बैठे नहीं मिलेगा! 📜💫
वो तो बैठे-बैठे मिल जाएगा 📜🌟,
पर जो तुझे चाहिए 📜,
वो कभी बैठे-बैठे नहीं मिलेगा! 📜💫
किस्मत बदलने का इंतज़ार क्यों करना ❤️📜,
मंज़िल तो चल कर जल्दी पहुंच सकते हैं! 😊❤️
मंज़िल तो चल कर जल्दी पहुंच सकते हैं! 😊❤️
जिंदगी और किस्मत से ज्यादा सवाल 😊,
करना फिजूल है 🌟💫,
भला सवाल किसे पसंद होते है 😊
करना फिजूल है 🌟💫,
भला सवाल किसे पसंद होते है 😊
रास्ते मुस्किल है पर 💫📜,
हम मंजिल जरूर पाएंगे ❤️,
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी गई 😊💫,
इससे भी जरूर हराएंगे 😊
हम मंजिल जरूर पाएंगे ❤️,
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी गई 😊💫,
इससे भी जरूर हराएंगे 😊
किस्मत बदलने की किस्मत 💫,
मैं पहले से लेकर आया हूँ 😊
मैं पहले से लेकर आया हूँ 😊
सारा इल्जाम अपने सर ले कर 😊💫,
हमने किस्मत को माफ कर दिया 📜
हमने किस्मत को माफ कर दिया 📜
इल्म हो गया मुझे मेरी अहमियत खो गई है 🌟,
जागी थी जो फिर से वो किस्मत अब सो गई है! ❤️😊
जागी थी जो फिर से वो किस्मत अब सो गई है! ❤️😊
तसल्ली के सिवा कुछ दे ना सका 😊🌟,
देने वाला भी किस्मत का गरीब था!” 📜
देने वाला भी किस्मत का गरीब था!” 📜
कमाना चाहता हूँ मशक्कत कर क्यूंकि 😊,
मैं ये नहीं सुन सकता की मैं क़िस्मत की खा रहा हूँ! 📜
मैं ये नहीं सुन सकता की मैं क़िस्मत की खा रहा हूँ! 📜
क़िस्मत भी मात खा जाती है 😊,
जब कुछ कर दिखा की बात 🌟❤️,
मन के अंदर आ जाती है! 💫
जब कुछ कर दिखा की बात 🌟❤️,
मन के अंदर आ जाती है! 💫
जिन्होंने मौका ढूंढने की कोशिश भी नहीं की ❤️,
आज वो भी कहते फिरते है क़िस्मत ने हमे मौका नहीं दिया! 💫❤️
आज वो भी कहते फिरते है क़िस्मत ने हमे मौका नहीं दिया! 💫❤️
किस्मत के भरोसे बैठे देखते रहते हैं सपने लाख के ❤️🌟,
जो लाखों कमाते हैं उन्हें सोने का वक़्त नहीं मिलता! ❤️💫
जो लाखों कमाते हैं उन्हें सोने का वक़्त नहीं मिलता! ❤️💫
कुछ तो लिखा होगा किस्मत में ❤️,
वरना आप हम से यूं ना मिले होते! 😊❤️
वरना आप हम से यूं ना मिले होते! 😊❤️
जब भी रब दुनिया की किस्मत में चमत्कार लिखता है 🌟,
मेरे नसीब में थोड़ा और इंतजार लिखता है! 😊
मेरे नसीब में थोड़ा और इंतजार लिखता है! 😊
तकदीर त छे मगर किस्मत नि खुलती 💫,
ताजमहल बनाना चाहूँ 💫,
मगर ष्मुमताज नि मरती 🌟
ताजमहल बनाना चाहूँ 💫,
मगर ष्मुमताज नि मरती 🌟
ख़राब हम नहीं हमारी किस्मत है 💫,
जहां भी जाते है अकेले ही रह जाते है 🌟
जहां भी जाते है अकेले ही रह जाते है 🌟
अहंकार में ही इंसान सब कुछ खोता है 😊📜,
बेवजह किस्मत को दोष देकर रोता है 💫
बेवजह किस्मत को दोष देकर रोता है 💫
जो शतरंज की बिसात होती जिंदगी तो ❤️😊,
मैं सिर्फ एक मोहरा ही बन कर रह जाता 😊,
ये तो वो खाली किताब निकली जिसने ❤️,
बादशाह बना दिया मुझको जो मैंने 🌟😊,
खुद की किस्मत लिखनी शुरू की! 🌟💫
मैं सिर्फ एक मोहरा ही बन कर रह जाता 😊,
ये तो वो खाली किताब निकली जिसने ❤️,
बादशाह बना दिया मुझको जो मैंने 🌟😊,
खुद की किस्मत लिखनी शुरू की! 🌟💫
ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल ए यार होता 💫❤️,
अगर और जीते रहते यही इंतज़ार होता! 😊
अगर और जीते रहते यही इंतज़ार होता! 😊
किस्मत तेरी दासी हैं यदि परिश्रम तेरा सच्चा है 🌟,
नियत भी साथ देगा और जीत भी तेरा पक्का है! 🌟💫
नियत भी साथ देगा और जीत भी तेरा पक्का है! 🌟💫
जिनके दिल बहुत अच्छे होते हैं 🌟📜,
अक्सर उन्हीं की किस्मत खराब होती है 🌟😊
अक्सर उन्हीं की किस्मत खराब होती है 🌟😊
किसी राह पे मिल जाओ मुसाफ़िर बन के 😊📜,
क्या पता अपनी किस्मत में हमसफ़र भी लिखा हो! 🌟
क्या पता अपनी किस्मत में हमसफ़र भी लिखा हो! 🌟
किस्मत की लकीरें भी आज इठलाई है 😊,
तेरे नाम की मेहँदी जो हाथों अपर रचाई है 😊🌟
तेरे नाम की मेहँदी जो हाथों अपर रचाई है 😊🌟
बुझी शमा भी जल सकती हूँ 🌟📜,
तूफानो से कश्ती भी निकल सकती है 🌟,
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल 📜😊,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है! 😊💫
तूफानो से कश्ती भी निकल सकती है 🌟,
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल 📜😊,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है! 😊💫
लिखा है मेरी तक़दीर में तेरा नाम 📜❤️,
दुनिया से क्या डरना 📜❤️,
चाहे लाख कोशिश कर ले जमाना 😊,
मुमकिन नही हमको तुम से जुदा कर पाना ❤️🌟
दुनिया से क्या डरना 📜❤️,
चाहे लाख कोशिश कर ले जमाना 😊,
मुमकिन नही हमको तुम से जुदा कर पाना ❤️🌟
कुछ लोगों को मिल जाता है सबकुछ 💫,
कुछ बोलने से ही पहले ❤️,
बिन बोले कुछ मिल जाए हमे भी 🌟,
ऐसा किस्मत हमारा कहा? 🌟
कुछ बोलने से ही पहले ❤️,
बिन बोले कुछ मिल जाए हमे भी 🌟,
ऐसा किस्मत हमारा कहा? 🌟
रोज़ वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को 😊💫,
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है क़िस्मत मेरी 🌟
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है क़िस्मत मेरी 🌟
नसीब आपका तब तक काम नहीं करेगा 😊,
जब तक आप भाग्य को छोड़ कर 🌟,
खुद पर भरोसा करना नहीं शुरू कर देते! 📜🌟
जब तक आप भाग्य को छोड़ कर 🌟,
खुद पर भरोसा करना नहीं शुरू कर देते! 📜🌟
कितने सच कितने अफ़साने 📜,
कैसी ये रेखाओं की बस्ती है 😊,
वही मुकम्मल है ताने बाने 🌟❤️,
जो ये किस्मत बुना करती है! 💫🌟
कैसी ये रेखाओं की बस्ती है 😊,
वही मुकम्मल है ताने बाने 🌟❤️,
जो ये किस्मत बुना करती है! 💫🌟
क़िस्मत तब तक नहीं बदलती 📜,
जब तक इंसान अपनी बुरी आदतें नहीं बदलेगा! 🌟
जब तक इंसान अपनी बुरी आदतें नहीं बदलेगा! 🌟
उतनी ही देर लगेगी क़िस्मत बदलने में ❤️,
जितनी देर तुम मेहनत करने में लगाओगे! 🌟❤️
जितनी देर तुम मेहनत करने में लगाओगे! 🌟❤️
लोग सच ही कहते हैं 📜,
किस्मत है एक दिन बदल जाएगी 📜,
बनाया अपनी किस्मत 💫📜,
जिसे सच एक दिन बदल गई 🌟😊
किस्मत है एक दिन बदल जाएगी 📜,
बनाया अपनी किस्मत 💫📜,
जिसे सच एक दिन बदल गई 🌟😊
अगर जीवन में आगे बढ़ना चाहते हो तो 💫❤️,
अपनी क़िस्मत पर नहीं 📜💫,
हिम्मत पर भरोसा करना सीखो! 💫😊
अपनी क़िस्मत पर नहीं 📜💫,
हिम्मत पर भरोसा करना सीखो! 💫😊
ये दिन भी देखना लिखा था मेरी क़िस्मत में 💫,
जो थे हबीबए हुए हैं रक़ीब ए जां लोगों ❤️
जो थे हबीबए हुए हैं रक़ीब ए जां लोगों ❤️
तुझको मस्ज़िद है मुझको मयखाना 💫🌟,
वाइज़ अपनी अपनी किस्मत है! 📜😊
वाइज़ अपनी अपनी किस्मत है! 📜😊
वक्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करे 💫🌟,
सुबह उनकी भी होती है 📜,
जिन्हें कोई याद नही करता 🌟
सुबह उनकी भी होती है 📜,
जिन्हें कोई याद नही करता 🌟