Intezaar Shayari
-
हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन 😢⏳,
उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर! 🕰️😞 -
नम आँखों में तेरा इंतज़ार लिए बैठा हूँ ❤️😞,
कुछ खास नहीं बस इश़्क का इज़हार लिए बैठा हूँ! 😢😞 -
बस यूँ ही उम्मीद दिलाते हैं ज़माने वाले 😞❤️,
लौट के कब आते हैं छोड़ कर जाने वाले! ❤️⏳ -
अब ख़ाक उड़ रही है यहाँ इंतज़ार की 😞😢,
ऐ दिल ये बाम-ओ-दर किसी जान-ए-जहाँ के थे 😢 -
पलकों पर रूका है समन्दर खुमार का 😢,
कितना अजब नशा है तेरे इंतजार का! ⏳
Intezaar Shayari
सालों तक इंतजार किया है मैंने तेरा 😞😢,
इतनी आसानी से तुझे कैसे खो दू 😞,
चला था कभी जिन राहों पर ❤️🕰️,
आज उन राहों पर कांटे मैं कैसे बो दूँ? ❤️😞
इतनी आसानी से तुझे कैसे खो दू 😞,
चला था कभी जिन राहों पर ❤️🕰️,
आज उन राहों पर कांटे मैं कैसे बो दूँ? ❤️😞
जिस की आँखों में कटी थीं सदियाँ 🕰️,
उस ने सदियों की इंतज़ार दिया है ⏳😢
उस ने सदियों की इंतज़ार दिया है ⏳😢
फुरसत पड़े तो याद कर लेना हमें 🕰️,
कि जी रहे हैं हम तेरे इंतज़ार में! 🕰️
कि जी रहे हैं हम तेरे इंतज़ार में! 🕰️
इंतज़ार के इन लम्हों में 😞,
ज़माना ना जीत जाए ⏳,
इंतज़ार करते-करते कहीं ❤️😞,
ज़िन्दगी ना बीत जाए! 🕰️
ज़माना ना जीत जाए ⏳,
इंतज़ार करते-करते कहीं ❤️😞,
ज़िन्दगी ना बीत जाए! 🕰️
वक़्त गुज़ार लिया मैंने 🕰️,
इंतज़ार को हरा दिया मैंने ⏳,
तू सामने है यह सोचकर ❤️😢,
चांद को गले लगा लिया मैंने! 😞🕰️
इंतज़ार को हरा दिया मैंने ⏳,
तू सामने है यह सोचकर ❤️😢,
चांद को गले लगा लिया मैंने! 😞🕰️
अदब से कर रहा हूँ दिलबर तेरा इंतजार 😞⏳,
लौट आयेगा एक दिन अगर सच्चा होगा प्यार! 😢
लौट आयेगा एक दिन अगर सच्चा होगा प्यार! 😢
खुद हैरान हूँ मैं अपने ❤️,
सब्र का पैमाना देख कर 😞,
तूने याद भी ना किया ⏳,
और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा! ⏳❤️
सब्र का पैमाना देख कर 😞,
तूने याद भी ना किया ⏳,
और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा! ⏳❤️
आखिर मैं एक मामूली इंसान ही हूँ 🕰️❤️,
जिसे प्यार का खेल अभी समझ ही नहीं आया 🕰️⏳,
इसलिए मैं अभी भी उसका Intezar कर रहा हूं! 🕰️❤️
जिसे प्यार का खेल अभी समझ ही नहीं आया 🕰️⏳,
इसलिए मैं अभी भी उसका Intezar कर रहा हूं! 🕰️❤️
हमें दो से एक होने से पहले कुछ पल इंतजार करना होगा ❤️😞,
बस यही तरीका है हम दोनों के एक होने का! 😢
बस यही तरीका है हम दोनों के एक होने का! 😢
एक मुद्दत से चिरागों की तरह जलते हैं ⏳😞,
इन तरसती हुई आँखों को बुझा दे कोई!🥺 ❤️😢
इन तरसती हुई आँखों को बुझा दे कोई!🥺 ❤️😢
हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन 😢⏳,
उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर! 🕰️😞
उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर! 🕰️😞
नम आँखों में तेरा इंतज़ार लिए बैठा हूँ ❤️😞,
कुछ खास नहीं बस इश़्क का इज़हार लिए बैठा हूँ! 😢😞
कुछ खास नहीं बस इश़्क का इज़हार लिए बैठा हूँ! 😢😞
बस यूँ ही उम्मीद दिलाते हैं ज़माने वाले 😞❤️,
लौट के कब आते हैं छोड़ कर जाने वाले! ❤️⏳
लौट के कब आते हैं छोड़ कर जाने वाले! ❤️⏳
अब ख़ाक उड़ रही है यहाँ इंतज़ार की 😞😢,
ऐ दिल ये बाम-ओ-दर किसी जान-ए-जहाँ के थे 😢
ऐ दिल ये बाम-ओ-दर किसी जान-ए-जहाँ के थे 😢
पलकों पर रूका है समन्दर खुमार का 😢,
कितना अजब नशा है तेरे इंतजार का! ⏳
कितना अजब नशा है तेरे इंतजार का! ⏳
सही समय के इंतज़ार में रहती है 😢,
फिर भी जाने क्यों ये किसी और को ढूंढती रहती है! 💟 🕰️😞
फिर भी जाने क्यों ये किसी और को ढूंढती रहती है! 💟 🕰️😞
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में एक बार 😢❤️,
दर्द हो तो समझ लेना मोहब्बत अभी बाकी है! 😢
दर्द हो तो समझ लेना मोहब्बत अभी बाकी है! 😢
तू भी कभी अपने होठों पर मेरा नाम रख के देख ❤️🕰️,
तू भी तो कभी मेरा इंतज़ार करके तो देख! 💕 ⏳
तू भी तो कभी मेरा इंतज़ार करके तो देख! 💕 ⏳
दिल के दरवाजे पे दीये जलाए बैठे हैं 😢❤️,
अब तो लौट आओ तुम्हारे इंतजार में ❤️😞,
खुद को भुलाए बैठे हैं! 😞
अब तो लौट आओ तुम्हारे इंतजार में ❤️😞,
खुद को भुलाए बैठे हैं! 😞
इंतज़ार कब तलक करेगी ए रूह ❤️,
चाँद में उलझे लोग तारों की बात नहीं किया करते! 🕰️😞
चाँद में उलझे लोग तारों की बात नहीं किया करते! 🕰️😞
सच्चा प्यार इंतजार करता है 😢⏳,
इसमें सब कुछ शामिल होता है 😢❤️,
ख़ुशी भी और दुख भी! 😢
इसमें सब कुछ शामिल होता है 😢❤️,
ख़ुशी भी और दुख भी! 😢
अगर आप अपने प्रेम जीवन में खुश रहना चाहते हैं ❤️,
तो आपको इंतज़ार करना सीखना होगा! 😞
तो आपको इंतज़ार करना सीखना होगा! 😞
लौटने का ख्याल भी आए 😞🕰️,
तो बस चले आना तुम 🕰️😢,
कमबख्त इंतजार आज भी 😞,
बड़ी बेसब्री से करते है तुम्हारा हम! ⏳
तो बस चले आना तुम 🕰️😢,
कमबख्त इंतजार आज भी 😞,
बड़ी बेसब्री से करते है तुम्हारा हम! ⏳
कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़ 🕰️,
किसी की आँख में हमको भी इंतज़ार दिखे! ⏳
किसी की आँख में हमको भी इंतज़ार दिखे! ⏳
दिन भर भटकते रहते हैं अरमान तुझसे मिलने के 😢,
न ये दिल ठहरता है न तेरा इंतज़ार रुकता है! 😞 🕰️😢
न ये दिल ठहरता है न तेरा इंतज़ार रुकता है! 😞 🕰️😢
इंतज़ार भी उसका जिसे आना नहीं है ❤️⏳,
रात गुजारने का और कोई बहाना भी नही है!😞 😞❤️
रात गुजारने का और कोई बहाना भी नही है!😞 😞❤️
एक आरज़ू है पूरी अगर परवरदिगार करे ❤️⏳,
मैं देर से जाऊं और वो मेरा इंतज़ार करे! 🕰️⏳
मैं देर से जाऊं और वो मेरा इंतज़ार करे! 🕰️⏳
तुम्हारे जवाब का इंतजार रहेगा मुझको 😢😞,
जरूरी नहीं कि तुम भी करो एक तरफा ही सही 😞❤️,
पर तुमसे प्यार रहेगा मुझको! ❤️🕰️
जरूरी नहीं कि तुम भी करो एक तरफा ही सही 😞❤️,
पर तुमसे प्यार रहेगा मुझको! ❤️🕰️
प्यार हो तुम मेरे पता है जरूर वापस आओगे 🕰️❤️,
तब तक करूँगा इंतज़ार तुम्हारा ये वादा रहा हमारा! 😞⏳
तब तक करूँगा इंतज़ार तुम्हारा ये वादा रहा हमारा! 😞⏳
हर कोई इतनाप्यार कर नहीं सकता 😢,
हर कोई हर किसी का इंतज़ार कर नहीं सकता!☹️ ❤️😢
हर कोई हर किसी का इंतज़ार कर नहीं सकता!☹️ ❤️😢
एक रात वो गया था जहाँ बात रोक के 😢😞,
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के 😢😞
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के 😢😞
आने में सदा देर लगाते ही रहे तुम ❤️,
जाते रहे हम जान से ❤️,
आते ही रहे तुम ⏳😢
जाते रहे हम जान से ❤️,
आते ही रहे तुम ⏳😢
प्यार में पढ़े इंसान की सही परीक्षा तब होती है 🕰️,
जब वो अपनी बात कहने के लिए सही समय का इंतज़ार करता है! 😞
जब वो अपनी बात कहने के लिए सही समय का इंतज़ार करता है! 😞
टूट गया दिल पर अरमान वही है 🕰️,
दूर रहते हैं फिर भी प्यार वही है 🕰️,
जानते हैं कि मिल नहीं पायेंगे ❤️,
फिर भी आँखों में इंतज़ार वही है! 💔 🕰️
दूर रहते हैं फिर भी प्यार वही है 🕰️,
जानते हैं कि मिल नहीं पायेंगे ❤️,
फिर भी आँखों में इंतज़ार वही है! 💔 🕰️
अपनी बाहें बिछा कर इंतजार में थे हम 😞🕰️,
और वो मुलायम बिस्तर पर जाकर सो गए! 😢
और वो मुलायम बिस्तर पर जाकर सो गए! 😢
रात क्या होती है हमसे पूछिए ⏳,
आप तो सोये सवेरा हो गया! 🕰️❤️
आप तो सोये सवेरा हो गया! 🕰️❤️
आहिस्ता आहिस्ता धड़कन बढ़ने लगती है 😞⏳,
जब इंतज़ार की घड़ी कम होने लगती है! 💓 🕰️❤️
जब इंतज़ार की घड़ी कम होने लगती है! 💓 🕰️❤️
कभी उनकी याद करना 😞,
कभी उनकी बात करना 😢,
साल कुछ इस तरह गुज़र गया 😢⏳,
किसी के इंतज़ार में! ❤️⏳
कभी उनकी बात करना 😢,
साल कुछ इस तरह गुज़र गया 😢⏳,
किसी के इंतज़ार में! ❤️⏳
किसी रोज़ होगी रोशन मेरी भी ज़िंदगी ⏳❤️,
इंतज़ार सुबह का नहीं तेरे लौट आने का है! 😢😞
इंतज़ार सुबह का नहीं तेरे लौट आने का है! 😢😞
डर लगता है ये सोचकर कि ⏳,
कहीं वे मिले तो क्या होगा 😢,
जिनकी इंतज़ार में मैं जिंदा हूं! ❤️🕰️
कहीं वे मिले तो क्या होगा 😢,
जिनकी इंतज़ार में मैं जिंदा हूं! ❤️🕰️
एक तरफ है खामोशी 😢,
एक तरफ इंतज़ार है ❤️,
फिर भी ये मोहब्बत अपने आप में ही कमाल है! 💗 🕰️
एक तरफ इंतज़ार है ❤️,
फिर भी ये मोहब्बत अपने आप में ही कमाल है! 💗 🕰️
अभी अपने आप से नाखुश हूँ ❤️😢,
तभी तो अपने आने वाले 😢,
अपने आप के इंतज़ार में हूँ! ❤️🕰️
तभी तो अपने आने वाले 😢,
अपने आप के इंतज़ार में हूँ! ❤️🕰️
यूँ बेवजह बेवक़्त इस दिल को 😢,
किसी का इंतजार क्यों है ❤️⏳,
जो है ही नहीं हाथ की लकीरों में ⏳😢,
दिल को उसी से ही प्यार क्यों है! 😢⏳
किसी का इंतजार क्यों है ❤️⏳,
जो है ही नहीं हाथ की लकीरों में ⏳😢,
दिल को उसी से ही प्यार क्यों है! 😢⏳
कुछ इस क़दर उसने रिश्ता निभाया 😢🕰️,
कभी न लौट आने की क़सम देकर 😢,
बस उम्रभर इंतज़ार किया! ❤️
कभी न लौट आने की क़सम देकर 😢,
बस उम्रभर इंतज़ार किया! ❤️
बहुत देखे रास्ते सब में इंतज़ार करना पड़ा 😢❤️,
पर तेरे इंतज़ार का मजा ही कुछ और था! ⏳😞
पर तेरे इंतज़ार का मजा ही कुछ और था! ⏳😞
अपने दिल के ज़ख्म ❤️⏳,
हम भर तो ले 😞🕰️,
मगर इंतज़ार तुम्हारा ❤️😞,
हमे ज़ख्म भरने नहीं देता! 😞🕰️
हम भर तो ले 😞🕰️,
मगर इंतज़ार तुम्हारा ❤️😞,
हमे ज़ख्म भरने नहीं देता! 😞🕰️
उसके पास जितना कम दिमाग था 😞😢,
उतना ही ज्यादा घमंड 😞🕰️,
समझदार होती तो विनम्र होती! 😢
उतना ही ज्यादा घमंड 😞🕰️,
समझदार होती तो विनम्र होती! 😢
भरकर मेरी आँखों को अपने इन्तजार से ⏳,
वो हर रोज मुझे भूलने की कोशिश तो करते होंगे 😢⏳
वो हर रोज मुझे भूलने की कोशिश तो करते होंगे 😢⏳
मुझे इंतज़ार था तेरे हर इकरार का 😞,
पर वो इंतज़ार इंतज़ार रह गया! 🕰️😞
पर वो इंतज़ार इंतज़ार रह गया! 🕰️😞
कब आ रहे हो मुलाकात के लिये ⏳❤️,
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये! 😞
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये! 😞
काश ! वो मेरे कॉल के इंतज़ार में होती 😞🕰️,
थोड़ा लेट होने पर ‘Call Me‘ का मेसेज भेजती ! ❤️
थोड़ा लेट होने पर ‘Call Me‘ का मेसेज भेजती ! ❤️
वो तारों की तरह रात भर चमकते रहे 🕰️❤️,
हम चाँद की तरह सफ़र करते रहे ⏳,
वो तो बीते वक़्त थे ❤️,
उन्हें आना न था 🕰️,
हम यूँ ही सारी रात करवट बदलते रहे! ❤️
हम चाँद की तरह सफ़र करते रहे ⏳,
वो तो बीते वक़्त थे ❤️,
उन्हें आना न था 🕰️,
हम यूँ ही सारी रात करवट बदलते रहे! ❤️
हमलोग तो बस इंतज़ार ही कर सकते हैं 😞,
उनका दीदार करना तो हमारे नसीब में ही नहीं हैं! ⏳
उनका दीदार करना तो हमारे नसीब में ही नहीं हैं! ⏳
मैं इंतजार करने की कला में विश्वास करता हूं ⏳,
क्यूंकि सब्र का फल मीठा होता है! ❤️🕰️
क्यूंकि सब्र का फल मीठा होता है! ❤️🕰️
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं ⏳😢,
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं ❤️,
तू एक नज़र हम को देख ले बस 😞,
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं 😞😢
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं ❤️,
तू एक नज़र हम को देख ले बस 😞,
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं 😞😢
तेरे इंतज़ार में लफ्ज़ ख़तम हो गए लिखने के लिए ❤️,
मेरे इश्क़ पे खामोशी सी छायी है तेरे इंतज़ार में 😞⏳
मेरे इश्क़ पे खामोशी सी छायी है तेरे इंतज़ार में 😞⏳
मुझे हर पल तेरा इंतज़ार रहता है ⏳😞,
हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है ❤️😞,
तुझ बिन धडकनें रुक सी जाती हैं ❤️🕰️,
कि तू दिल में धड़कन बनके रहता है! 😢
हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है ❤️😞,
तुझ बिन धडकनें रुक सी जाती हैं ❤️🕰️,
कि तू दिल में धड़कन बनके रहता है! 😢
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा ⏳,
यादें काटती हैं ले-ले के नाम तेरा ❤️😞,
मुद्दत से बैठे हैं तेरे इंतज़ार में कि ⏳😢,
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा 😢
यादें काटती हैं ले-ले के नाम तेरा ❤️😞,
मुद्दत से बैठे हैं तेरे इंतज़ार में कि ⏳😢,
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा 😢
किसी लड़की को इतना भी कॉल मत करना ⏳❤️,
कि उसके कॉल का इंतज़ार तुम्हे बेक़रार कर दे! ⏳
कि उसके कॉल का इंतज़ार तुम्हे बेक़रार कर दे! ⏳
एहसास तो उसको भी बहुत हैं 🕰️❤️,
मेरे इंतज़ार ऎ मोहब्बत का ❤️,
शायद वो तड़पता इसलिए हैं ❤️⏳,
कि मैं और टूट के चाहूं उसे 😢
मेरे इंतज़ार ऎ मोहब्बत का ❤️,
शायद वो तड़पता इसलिए हैं ❤️⏳,
कि मैं और टूट के चाहूं उसे 😢
जिन्दगी इस तरह तुमपे निहाल करते है 😢😞,
Waiting भले ही जाता है पर कॉल करते है! 😞❤️
Waiting भले ही जाता है पर कॉल करते है! 😞❤️
इंतजार जो था मुझे मिलने का ⏳😢,
तुझसे ⏳😞,
इन्तजार ही रह गया 🕰️,
उम्र भर का ❤️⏳
तुझसे ⏳😞,
इन्तजार ही रह गया 🕰️,
उम्र भर का ❤️⏳
इस से पहले कि रात हो जाए ❤️,
क्यूँ ना एक मुलाक़ात हो जाए ⏳,
अपने मोबाइल से एक प्यार सा मेसेज ही कर दो 🕰️😢,
जिससे बिना कॉल किये ही बात हो जाए ! 😢
क्यूँ ना एक मुलाक़ात हो जाए ⏳,
अपने मोबाइल से एक प्यार सा मेसेज ही कर दो 🕰️😢,
जिससे बिना कॉल किये ही बात हो जाए ! 😢
हूँ ये किस नशे में या किस अजब ख़ुमार में हूँ ⏳😞,
तू आ के भी जा चुका भला मैं किसके इंतज़ार में हूँ ❤️
तू आ के भी जा चुका भला मैं किसके इंतज़ार में हूँ ❤️
रात देर तक तेरी दहलीज़ पर बैठी रहीं आँखें ⏳,
खुद न आना था तो कोई ख्वाब ही भेज दिया होता! 😞🕰️
खुद न आना था तो कोई ख्वाब ही भेज दिया होता! 😞🕰️
कल की रात उनका एक भी संदेशा ना आया 😢,
लगा वह सपने सजा के सो गए 😞
लगा वह सपने सजा के सो गए 😞
प्यार के लिए मुझे इंतजार करना चाहिए था 😞🕰️,
ये विचार मुझे 10 साल बाद भी परेशान कर रहे हैं! ❤️
ये विचार मुझे 10 साल बाद भी परेशान कर रहे हैं! ❤️
हर पल रहता है इंतज़ार की खत आये अब उनका 😢❤️,
पर दिल को पता है सब की बेवजह है इंतज़ार अब उनका! 😞
पर दिल को पता है सब की बेवजह है इंतज़ार अब उनका! 😞
दिल टूट गया पर अरमान वही हैं ⏳,
रहते हो दूर फिर भी प्यार वही है 😢⏳,
हम जानते हैं तुम मिल ना पाओगे हमे 😞,
फिर भी इन आँखों को इंतज़ार अब भी है!💔 ❤️
रहते हो दूर फिर भी प्यार वही है 😢⏳,
हम जानते हैं तुम मिल ना पाओगे हमे 😞,
फिर भी इन आँखों को इंतज़ार अब भी है!💔 ❤️
मुझे प्यार का Intezar नहीं करना चाहिए था 🕰️❤️,
इसने मुझे केवल दुखी किया 🕰️,
उस प्यार को पाने की लालसा जो मुझे कभी नहीं मिली! 😢
इसने मुझे केवल दुखी किया 🕰️,
उस प्यार को पाने की लालसा जो मुझे कभी नहीं मिली! 😢
आँखों को इंतज़ार का दे कर हुनर चला गया ⏳😢,
चाहा था एक शख़्स को जाने किधर चला गया ❤️,
दिन की वो महफिलें गईं रातों के रतजगे गए 🕰️⏳,
कोई समेट कर मेरे शाम-ओ-सहर चला गया! 😢😞
चाहा था एक शख़्स को जाने किधर चला गया ❤️,
दिन की वो महफिलें गईं रातों के रतजगे गए 🕰️⏳,
कोई समेट कर मेरे शाम-ओ-सहर चला गया! 😢😞
तुम देखना यह इंतज़ार रंग लायेगा ज़रूर 🕰️,
एक रोज़ आँगन में मौसम-ए-बहार आएगी ज़रूर! 😞😢
एक रोज़ आँगन में मौसम-ए-बहार आएगी ज़रूर! 😞😢
इक मैं कि इंतज़ार में घड़ियाँ गिना करूँ 😢🕰️,
इक तुम कि मुझसे आँख चुराकर चले गये! 😞❤️
इक तुम कि मुझसे आँख चुराकर चले गये! 😞❤️
तड़प के देखो किसी की चाहत में ❤️,
तो पता चलेगा कि इंतजार क्या होता है 🕰️,
यूं ही मिल जाए 😞😢,
कोई बिना चाहे 🕰️,
तो कैसे पता चलेगा 😢,
कि प्यार क्या होता है! ⏳
तो पता चलेगा कि इंतजार क्या होता है 🕰️,
यूं ही मिल जाए 😞😢,
कोई बिना चाहे 🕰️,
तो कैसे पता चलेगा 😢,
कि प्यार क्या होता है! ⏳
उल्फ़त के मारों से ना पूछो आलम इंतज़ार का ⏳😞,
पतझड़ सी है ज़िन्दगी और ख्याल है बहार का!😥 😢
पतझड़ सी है ज़िन्दगी और ख्याल है बहार का!😥 😢
हर कोई पूछता है हमसे करते क्या हो 😞⏳,
और हम कहते है 😢😞,
इंतज़ार सही वक्त का! 😢😞
और हम कहते है 😢😞,
इंतज़ार सही वक्त का! 😢😞
ऐसे शख्स का ना जाने 😢,
क्यू इंतज़ार है हमे ⏳,
जिसका पता नहीं कि ❤️,
वो कभी आएंगा भी या नहीं 😢🕰️
क्यू इंतज़ार है हमे ⏳,
जिसका पता नहीं कि ❤️,
वो कभी आएंगा भी या नहीं 😢🕰️