Husband Wife Shayari

  • सोने से पहले मेरी आखिरी सोच हो तुम 🏠,
    और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम! ❤️
  • उसके साथ खुश रहना मेरी आदत है 😘,
    उसके पनाह में रहना मेरी चाहत है 👫,
    उसके साथ जिंदगी बिताना मेरी मंजिल है! 💍😘
  • कुछ इस तरह तेरी 👫,
    आगोश में खो गए 👫😘,
    जैसे दो जिस्म एक जान हो गए! 👫🏠
  • हज़ार बार देखकर भी जी नहीं भरता 💍,
    हर बार लगता है बस एक बार और देख लूँ! 💍😘
  • मुहब्बत को समझ सकते ❤️👫,
    मगर आपसे कह नहीं सकते 🏠,
    होठों से ये बयाँ नहीं होता कि 🏠,
    आपके बिना हम रह नहीं सकते! 😘💍

Husband Wife Shayari

मेरा दिल एक है मेरी जान एक है 💍,
जिसे मैंने दिल दिया वो करोड़ो में एक है! 🏠
मेरे पति के लिए मेरा प्यार हर समय एक विचार 😘,
एक कार्य और एक भावना है! ❤️😘
उसकी बस एक झलक ही काफी हैं 😘❤️,
मेरी होंठो की हसी के लिए! 🏠
आपको एक पति के रूप में पाने से बेहतर 🏠😘,
एकमात्र चीज़ यह है कि हमारे बच्चे 💍👫,
आपको एक अच्छे पिता के रूप में देखते हैं! 😘
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते 😘,
जिसके बिना दिल ना लगे उसको हैं मुहब्बत कहते! 😘❤️
मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाए ❤️,
तेरा चेहरा जब नज़र आए! 💍❤️
इस दिल मे ख्याल जब भी तेरा आया 💍😘,
खूदा कसम सिर्फ तेरा वो चांद सा 😘👫,
मुस्कुराता चेहरा नजर आया! ❤️👫
मेरी मुहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम 👫,
तुम्हें सांसों से भी ज्यादा मुहब्बत करते हैं हम! 💍👫
पूरी दुनिया को छोड़कर 💍,
मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है ❤️👫,
तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझे कि 💍👫,
तेरे सपने अपनी आँखों में सजा लिए हैं! ❤️😘
सदा तेरे मासूम से चेहरे पर 😘💍,
प्यारी सी मुस्कान हों 💍,
कोई हो ना हो बस ❤️💍,
दुआओं में तेरा नाम हों! ❤️💍
सोने से पहले मेरी आखिरी सोच हो तुम 🏠,
और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम! ❤️
उसके साथ खुश रहना मेरी आदत है 😘,
उसके पनाह में रहना मेरी चाहत है 👫,
उसके साथ जिंदगी बिताना मेरी मंजिल है! 💍😘
कुछ इस तरह तेरी 👫,
आगोश में खो गए 👫😘,
जैसे दो जिस्म एक जान हो गए! 👫🏠
हज़ार बार देखकर भी जी नहीं भरता 💍,
हर बार लगता है बस एक बार और देख लूँ! 💍😘
मुहब्बत को समझ सकते ❤️👫,
मगर आपसे कह नहीं सकते 🏠,
होठों से ये बयाँ नहीं होता कि 🏠,
आपके बिना हम रह नहीं सकते! 😘💍
चाहे उम्र भर सताना मुझे 😘,
लेकिन कभी छोड़ 💍,
कर मत जाना मुझे! 👫💍
तू खुशी दे या गम बस दिया कर 💍😘,
तेरी दी हुई हर चीज अच्छी लगती है! 🏠❤️
हाँ है उनसे मोहब्बत 😘💍,
ये उम्र का तकाजा तो नहीं 🏠💍,
हम यूं ही उन पर मर मिटे 😘,
कहीं ये असर ज्यादा तो नहीं! 🏠
जब शादी करके तू आई थी जीवन में खुशियां लाई थी 😘,
जीवन भर महके ये बगिया 🏠💍,
यही दुआ तो मांगी थी! 👫💍
शादी का मतलब एक दूसरे के 🏠👫,
साथ रहना ही नहीं होता बल्कि 🏠👫,
हर फीलिंग समझनी पड़ती हैं 💍,
रिश्ता निभाने के लिए! 💍👫
तुम से ही डरते हैं 👫❤️,
लेकिन तुम पर ही मरते हैं 😘,
तुम से ही है जिंदगी हमारी 💍,
तुम ही हो हमें जान सी प्यारी! 😘
पति-पत्नी को लुटा देने चाहिए मोहब्बत के खजाने ❤️,
मांग लेनी चाहिए माफी 😘,
गर भूल हो जाए अनजाने! 👫
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम 😘,
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम! 👫💍
धन्यवाद 👫,
मेरे प्यार ❤️😘,
मुझे हमेशा दुनिया की सबसे खूबसूरत 😘,
महिला जैसा महसूस कराने के लिए! ❤️👫
जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो ❤️🏠,
मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो! 💍
लिखू तो लफ्ज़ तुम हो 😘👫,
सोचूँ तो ख्याल तुम हो 👫,
मांगू तो दुआ तुम हो 😘,
सच कहु तो मोहब्बत तुम हो! 💍🏠
कुछ ख्वाहिशे हो तुम्हारी तो मुझे बता देना 👫💍,
क्योकि अब से ‘तुम्हारे' सारे सपने मेरे है 😘,
और तुम्हारा हर दुःख मेरा है! 🏠
पति और पत्नी के संबंध में प्यार 👫💍,
खुशी और मिठास 💍🏠,
तब बढ़ जाती हैं जब एक दुजे के लिये समझदारी 😘,
और अहमियत बढ़ जाती है! ❤️
कुछ दौलत पर नाज़ करते हैं ❤️,
तो कुछ शोहरत पर नाज़ करते हैं 💍😘,
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत हैं ❤️👫,
इसलिए हम अपनी किस्मत पे नाज़ करते हैं! 💍❤️
जैसा मांगा उपरवाले से ❤️😘,
वैसा तेरे जैसा यार मिला ❤️😘,
कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी 💍👫,
तेरा जो इतना प्यार मिला! 🏠😘
कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे ❤️,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना! ❤️🏠
मैं आसानी से कह सकता हूं कि 🏠❤️,
मैं तुम्हें मरते दम तक प्यार करता हूं 🏠,
लेकिन मैं वास्तव में तुम्हें अनंत काल तक 😘,
प्यार करने के लिए हमेशा जीवित रहना चाहता हूं! 💍
पत्नी रूठ जाती है फिर मान जाने के लिए ❤️👫,
दिल में प्यार चाहिए रिश्ता निभाने के लिए! 😘❤️
तुम्हारें दिल में मैं इतनी मुहब्बत भर दूंगा ❤️😘,
नफरत के लिए वजह ढूंढते-ढूंढते थक जाओगी! 👫
पास ना होकर भी तुम अपना एहसास दिलाते हो 💍,
अपनी तस्वीर से ही तुम हमें तड़पाते हो! ❤️👫
दिल की यादों में सवारू तुझे 👫😘,
तू दिखे तो आंखों में उतारू तुझे 😘,
तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊ 😘,
सो जाऊ तो ‘ख्वाबों' में पुकारू तुझे 💍
मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए 💍,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए! 😘🏠
जिंदगी में कुछ ना पा सकूं तो क्या गम है 💍,
आप जैसा हमसफ़र पाया है ये क्या कम है! 💍😘
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम 👫❤️,
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर 🏠,
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम! ❤️🏠
तुम बहुत प्यारे हो इसलिए 👫,
तो जान तुम हमारे हो! 👫
मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी सिर्फ 😘,
तुमसे प्यार करने में नहीं है 😘,
बल्कि यह जानने में है कि चाहे कुछ भी हो 🏠💍,
तुम हमेशा मुझे प्यार करने के लिए मौजूद रहोगे! 😘❤️
मियां-बीवी में हो जाए कोई अनबन 👫,
बढ़ने लगे जब दूरियों की तपन 🏠,
तब भूल के सारी दुनियादारी 🏠,
एक को दिखानी चाहिए समझदारी 💍🏠
मेरी नींद मेरा ख्वाब हो आप 👫😘,
जीने की वजह होटों की मुस्कान हो आप! ❤️
शुरुआत में एक दूसरे से अनजान थे 😘,
और आज हम एक दूसरे के लिए सब कुछ बन चुके हैं! 👫😘
धड़कन मेरी तेरे होने से है 👫,
आशिकी मेरी तेरे होने से है ❤️,
बतायें तो कैसे बतायें तुझको 👫❤️,
जिन्दगी की हर सांस तेरे से है 👫
तुम साथ हो तो जिन्दगी है 😘,
तुम्हारे बिना कहाँ जिदंगी हैं! 😘❤️
लफ्जों से क्या मुकाबला नजरों के वार का 🏠💍,
असर अक्सर गहरा होता है बेज़ुबाँ प्यार का ❤️
यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है 😘,
कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है 👫,
तू करीब है तो अपनापन है वरना ❤️😘,
सीने में साँस भी पराई सी लगती है! 🏠💍
तेरा एक फ़ोन आने से जो ख़ुशी मुझे मिलती है ❤️👫,
वह मुझे दुनिया की सबसे बड़ी ख़ुशी लगती है! 👫
पहली बार जब मैंने तुम्हें देखा 👫,
तो मेरे दिल ने कहा ❤️😘,
यही है वो! 🏠😘
प्यार में लड़ाई हो मगर 💍,
जुदाई ना हो ❤️😘,
एक दूसरे से कोई बात 💍,
छुपाई ना हो 💍👫,
रखना संभाल कर 😘👫,
पति पत्नी का 👫🏠,
रिश्ता टूट जाते हैं रिश्ते 😘,
अगर रिश्तों में सच्चाई ना हो 💍😘
मेरी ज़िंदगी की कहानी 😘,
तेरी हकीकत बन गई है 🏠❤️,
साथ मिला जबसे तेरा 🏠👫,
मेरी किस्मत बदल गई है! 🏠
आपसे ही हर सुबह हो मेरी 🏠,
आपसे ही हो हर शाम सुहानी 🏠,
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे ❤️,
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम! 😘👫
रात भर ‘तारीफ' करता रहा तेरी चांद से 💍👫,
चांद इतना जला कि सुबह तक सूरज हो गया! 😘🏠
चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से 🏠❤️,
ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से! 👫😘
दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम 👫,
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम! 😘
आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे ❤️,
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे! 🏠
तुमसे मुहब्बत इतनी है कि कभी मेरा ख्याल नहीं बदलेगा 👫❤️,
ये मौसम 💍❤️,
साल बदलेंगे मगर मेरे दिल का हाल नहीं बदलेगा! 👫
तुम्हारे दिल में ❤️,
मैं हर रात और 😘👫,
हर दिन की शुरुआत देखता हूं ❤️👫,
तुम्हारी आंखों में मैं खो जाता हूं! 🏠
दुनिया में मेरे चाहने वाले बहुत है पर 😘🏠,
मेरे लिए तो बस तेरा प्यार ही बहुत है! 😘👫
मैं तुमसे कल भी प्यार करता था 💍🏠,
अब भी तुमसे प्यार करता हूँ 😘🏠,
हमेशा करता हूँ 🏠❤️,
हमेशा करता रहूँगा! 👫💍
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन ❤️,
हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे 💍
आप लॉन की घास काटने वाले 😘,
सिंक को साफ करने वाले 💍,
बर्गर को ग्रिल करने वाले और 👫💍,
हमारे बच्चों के लिए हेलीकॉप्टर की 🏠👫,
सवारी प्रदान करने वाले हैं! 👫💍,
#Love_You_Husband 😘
कोई भी लड़की अपने पति से सिर्फ इतना 😘,
चाहती है 🏠❤️,
कि वो उससे उतना प्यार करे ❤️,
जितना प्यार उसके पापा उससे करते हैं! ❤️🏠
कौन कहता है कि तु बस पिता की जिम्मेदारी है 🏠❤️,
तु भी तो जिंदगी है मेरी तुझसे ही तो मेरी साझेदारी है! 😘👫