Hug Day Shayari
-
मन ही मन करती हूँ बातें, 💭
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ, 💬
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना, 🤗
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ। -
बाहों में मुझे बिखर जाने दो, 🌌
अपनी साँसों में महक जाने दो, 🌬️
दिल मचलता है और सांस रुकती है, 💓
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो! -
पागल कर दिया उसने, एक बार देखकर, 😍
मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर। -
गले लगाएँ बलाएँ लें तुम को प्यार करें, ❤️
जो बात मानो तो मिन्नत हज़ार बार करें। -
तुम गले मिले तो लगा ऐसे, 💞
पिछले जन्म की बिछड़ी रूह मिली हो जैसे।
Hug Day Shayari
ये सर्द हवाएं कह रही है, ❄️
तुझे गले से लगा लूँ, 🤗
छुप जाऊं तेरी बाहों में, 🌬️
और दुनिया को भुला दूँ।
तुझे गले से लगा लूँ, 🤗
छुप जाऊं तेरी बाहों में, 🌬️
और दुनिया को भुला दूँ।
मन ही मन करती हूँ बातें, 💭
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ, 💬
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना, 🤗
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ।
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ, 💬
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना, 🤗
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ।
बाहों में मुझे बिखर जाने दो, 🌌
अपनी साँसों में महक जाने दो, 🌬️
दिल मचलता है और सांस रुकती है, 💓
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो!
अपनी साँसों में महक जाने दो, 🌬️
दिल मचलता है और सांस रुकती है, 💓
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो!
पागल कर दिया उसने, एक बार देखकर, 😍
मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर।
मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर।
गले लगाएँ बलाएँ लें तुम को प्यार करें, ❤️
जो बात मानो तो मिन्नत हज़ार बार करें।
जो बात मानो तो मिन्नत हज़ार बार करें।
तुम गले मिले तो लगा ऐसे, 💞
पिछले जन्म की बिछड़ी रूह मिली हो जैसे।
पिछले जन्म की बिछड़ी रूह मिली हो जैसे।
बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे.., 🤗
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे।
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे।
आपके बदन को छूने का मन करता है, 💫
तेरी बाँहों का नशा पीने का मन करता है, 🍷
तुम पास हो तो रोम-रोम रोमांटिक हो जाये, 💞
इसलिए तुम्हारे साथ एक रात गुजारने का मन करता है, 🌙
हैप्पी हग डे
तेरी बाँहों का नशा पीने का मन करता है, 🍷
तुम पास हो तो रोम-रोम रोमांटिक हो जाये, 💞
इसलिए तुम्हारे साथ एक रात गुजारने का मन करता है, 🌙
हैप्पी हग डे
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया, 🌈
नज़रों को जो दीदार हरा मिल गया, 👀
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूँ, 🤔
जब मुझे तेरी बाँहों में सहारा मिल गया, 🤗
हैप्पी हग डे
नज़रों को जो दीदार हरा मिल गया, 👀
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूँ, 🤔
जब मुझे तेरी बाँहों में सहारा मिल गया, 🤗
हैप्पी हग डे
इकरार का करो तुम इशारा, 😉
तो मैं तुम्हें ‘हग’ करने आ जाऊँगा, 😊
तुम जब होगी मेरी बाहों में, 🤗
मैं तो दुनिया ही पा जाऊँगा।
तो मैं तुम्हें ‘हग’ करने आ जाऊँगा, 😊
तुम जब होगी मेरी बाहों में, 🤗
मैं तो दुनिया ही पा जाऊँगा।
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले, 🌟
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले, 💖
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की, 💓
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले, 💖
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की, 💓
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।
हर वक्त तेरी जरुरत एक सी नहीं होती, 💖
कभी तुझे सीने से लगाने को जी चाहता है, 🤗
और कभी सीने से लग जाने को।
कभी तुझे सीने से लगाने को जी चाहता है, 🤗
और कभी सीने से लग जाने को।
एक ही तमन्ना, 🌟
एक ही आरजू, 🌈
बाँहों में पनाह में तेरे, 🤗
सारी जिंदगी गुज़ार दूँ।
एक ही आरजू, 🌈
बाँहों में पनाह में तेरे, 🤗
सारी जिंदगी गुज़ार दूँ।
दिल की बातें कितना छुपाओगी, 🤐
अब तो कह दो, 💬
अगर इन बैचेन निगाहों में इश्क है, ❤️
तो गले लगा लो।
अब तो कह दो, 💬
अगर इन बैचेन निगाहों में इश्क है, ❤️
तो गले लगा लो।
मन ही मन करती हूं बातें, 🤔
दिल की हर एक बात कह जाती हूं, 🗨️
एक बार ले लो बाहों में अब तो सजना, 🎶
यही हर बात कहते-कहते रूक जाती हूं।
दिल की हर एक बात कह जाती हूं, 🗨️
एक बार ले लो बाहों में अब तो सजना, 🎶
यही हर बात कहते-कहते रूक जाती हूं।
देखा है जब से तुमको मेरा दिल नही है बसमे, 💔
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में, 💔
तेरा हाथ चाहता हूँ, तेरा साथ चाहता हूँ, 🤝
बाहों मैं तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ. 🌙
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में, 💔
तेरा हाथ चाहता हूँ, तेरा साथ चाहता हूँ, 🤝
बाहों मैं तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ. 🌙
मुझे भी जरूरत है तेरी बांहो की, 💖
दुनिया के वजूद और दुनिया के रास्ते बहुत कमजोर हैं।
दुनिया के वजूद और दुनिया के रास्ते बहुत कमजोर हैं।
तुम्हारी बाँहों में आकर हमें जन्नत मिल गयी सारी, 🌟
खुदा से बोल दूँ की अपनी जन्नत अपने पास ही रखे।
खुदा से बोल दूँ की अपनी जन्नत अपने पास ही रखे।
कोई कहे इसे जादू की झप्पी, 🪄
कोई कहे इसे प्यार, ❤️
मौका है खूबसूरत, 🌠
आ गले लग जा मेरे प्यार।
कोई कहे इसे प्यार, ❤️
मौका है खूबसूरत, 🌠
आ गले लग जा मेरे प्यार।
एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर, 💫
वो आ कर गले लगा ले, 🤗 इजाज़त के बगैर।
वो आ कर गले लगा ले, 🤗 इजाज़त के बगैर।
झको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया, 🌟
नजरों को जो दीदार हरा मिल गया, 👀
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूं, 🤔
जब मुझे तेरी बांहों में सहारा मिल गया।
नजरों को जो दीदार हरा मिल गया, 👀
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूं, 🤔
जब मुझे तेरी बांहों में सहारा मिल गया।
इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को, 💔
इतना ना सताओ मेरे बाहों को, 🤗
इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को, ❤️
आग दोनों तरफ़ लगी है, 🔥
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में।
इतना ना सताओ मेरे बाहों को, 🤗
इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को, ❤️
आग दोनों तरफ़ लगी है, 🔥
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में।
गुल कि गुलशन को सुना है तुम चुराना चाहते हो, 🌹
आज फिर मुझ को गले से तुम लगाना चाहते हो।
आज फिर मुझ को गले से तुम लगाना चाहते हो।
दिल की एक ही ख्वाहिश है, 💖
धड़कनों की एक ही इच्छा है, 💓
की तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो, 🤗
और मैं इनमे खो जाऊँ।
धड़कनों की एक ही इच्छा है, 💓
की तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो, 🤗
और मैं इनमे खो जाऊँ।
दिल का हाल जताएँ कैसे, 💔
तेरे लबों को अपने लबों पर लगाएँ कैसे, 💋
की बड़ा मुश्किल है तेरे बिना जीना, 😔
दूर होकर तुझे गले लगाएँ कैसे?
तेरे लबों को अपने लबों पर लगाएँ कैसे, 💋
की बड़ा मुश्किल है तेरे बिना जीना, 😔
दूर होकर तुझे गले लगाएँ कैसे?
लग जा गले से ये रात फिर न आएगी, 🌙
किस्मत भी शायद हमको फिर न मिलाएगी, 🌟
बाकि है बस चंद सांसें इस दिल में, 💓
रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी।, 💔
हैप्पी हग डे
किस्मत भी शायद हमको फिर न मिलाएगी, 🌟
बाकि है बस चंद सांसें इस दिल में, 💓
रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी।, 💔
हैप्पी हग डे
बातों-बातों में दिल को ले जाते है, 💞
बाग-ए-दिल के सभी फूल खिल जाते है, 🌺
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो, 💓
लेकर बाहों में सारा जहाँ भुलाते हो।
बाग-ए-दिल के सभी फूल खिल जाते है, 🌺
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो, 💓
लेकर बाहों में सारा जहाँ भुलाते हो।
ख़ूबसूरत ये मोहब्बत में सज़ा दी उसने, 😍
फिर गले मिलके मेरी उम्र बढ़ा दी उसने।, 💞
हैप्पी हग डे
फिर गले मिलके मेरी उम्र बढ़ा दी उसने।, 💞
हैप्पी हग डे