Himmat Shayari

  • अगर फ़ितरत हमारी सहने की न होती 💪📜,
    तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की न होती!🤨 ❤️
  • अरे सारे सपने हकीकत में बदलेंगे 👊,
    बस उन्हें हकीकत में 💪🙌,
    बदलने का साहस तो कर! 📜👊
  • अपने आप पर यकीन रखो 👊📜,
    आप जितना सोचते हैं उससे कहीं अधिक बहादुर हैं 👊❤️,
    जितना आप जानते हैं उससे कहीं अधिक प्रतिभाशाली हैं 📜,
    और जितना आप सोचते हैं उससे कहीं अधिक करने में सक्षम हैं! 👊
  • बार-बार गिर कर भी खुद उठ जाने वाले 💪,
    व्यक्ति की हिम्मत को यह दुनिया भी सलाम करती है! ❤️
  • अगर आपकी हिम्मत आपके भय से ज्यादा है ❤️,
    तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता! 📜💪

Himmat Shayari

अगर फ़ितरत हमारी सहने की न होती 💪📜,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की न होती!🤨 ❤️
अरे सारे सपने हकीकत में बदलेंगे 👊,
बस उन्हें हकीकत में 💪🙌,
बदलने का साहस तो कर! 📜👊
अपने आप पर यकीन रखो 👊📜,
आप जितना सोचते हैं उससे कहीं अधिक बहादुर हैं 👊❤️,
जितना आप जानते हैं उससे कहीं अधिक प्रतिभाशाली हैं 📜,
और जितना आप सोचते हैं उससे कहीं अधिक करने में सक्षम हैं! 👊
बार-बार गिर कर भी खुद उठ जाने वाले 💪,
व्यक्ति की हिम्मत को यह दुनिया भी सलाम करती है! ❤️
अगर आपकी हिम्मत आपके भय से ज्यादा है ❤️,
तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता! 📜💪
उन्हीं के क़दमों में ये सारा जहाँ होता है ❤️📜,
जिनका आशियाना बीच आसमान होता है 👊💪,
फिर तो फितरत सी बन जाती है मुश्किलों से लड़ने की 📜,
और हर मुकाम पर पहुंचना आसान होता है! 🙌📜
मेरे शब्दों का बाण उसे 🙌,
जरूर घायल करता है 👊,
जो भी मेरे सामने आने की ❤️🙌,
कभी हिम्मत करता है! 🙌📜
कुदरत ने हम सबको हीरा बनाया है 📜,
शर्तं ये है कि 💪,
जो घिसेगा वही चमकेगा! 💪👊
सफलता अंतिम नहीं है विफलता घातक नहीं है 💪📜,
जारी रखने का साहस ही मायने रखता है! 📜👊
हिम्मत कितनी है ये दिखाने की ज़रूरत नही 💪📜,
तेरी औकात पता है मुझे बाकी तू खुद समझ जा! 💪📜
कश्ती डूब कर निकल सकती है 💪🙌,
शमा बुझ कर भी जल सकती है ❤️📜,
मायूस ना हो इरादे ना बदल 👊,
किस्मत किसी भी पल बदल सकती है! ❤️
जिस चीज को पाने के लिए हिम्मत दिखाओगे 💪,
अपने जीवन में तुम सिर्फ उसी को पाओगे! 📜
मंजिलें उनको मिलती है ❤️,
जिनके सपनों में जान होती है 📜❤️,
सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता दोस्तों ❤️,
हौंसलों से उड़ान होती है!😎 ❤️🙌
चाहे लंबा हो सफर ❤️🙌,
चाहे अजीब हो डगर ❤️,
मुश्किलों से डरना क्या 📜❤️,
जब मुकाम पाना हो अगर! ❤️📜
पर्याप्त हिम्मत के साथ आप 📜👊,
प्रतिष्ठा के बिना भी काम कर सकते हैं! 🙌
कामियाबी के मार्ग में आपकी हिम्मत ही 🙌👊,
आपका सबसे बड़ा साथी होता हैं 📜,
जो आपको परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित करता हैं! 💪🙌
चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते हैं 👊📜,
उँगलियाँ भी उनपर ही उठती है जो मशहूर होते हैं! 🙌
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन 👊,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं 🙌,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर 🙌👊,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं!🦅 🙌
कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते हैं ❤️,
जो उन्हें खटखटाने की हिम्मत रखते हैं 🙌
यदि आप सफ़लता हासिल करना ❤️📜,
चाहते हैं तो बहाना बनाना छोड़ दो! 📜
मुसीबतों में भी जो मुस्कुराएगा ❤️📜,
उसे कोई कैसे हराएगा! 📜
दोस्त दमदार हैं तो तुम मालदार बनो ❤️,
देखो किसको लोग पूछते हैं 📜❤️
खड़े होकर बोलने के लिए साहस चाहिए होता है 📜💪,
बैठ कर सुनने के लिए भी साहस चाहिए होता है! 💪📜
जिस चीज़ पर आप विश्वास करते हैं 💪👊,
उसके लिए खड़े होने के लिए हिम्मत रखें ❤️👊,
भले ही आप अकेले खड़े हों! 👊💪
हिम्मत दिखाना हर किसी के बसकी बात नहीं ❤️,
कोई खुद के दम पर कामियाब हो जाए यह कोई आम बात नहीं! 🙌👊
हिम्मत दिखाना डर की गैरमौजूदगी नहीं है ❤️👊,
बल्कि यह वह चीज़ है जो बताता है 👊,
की डर से भी जरुरी कुछ और है! 👊💪
ज़िन्दगी में कैसा भी मोड़ आये 🙌👊,
कभी हिम्मत मत हारना ❤️🙌,
क्योंकि तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हे 📜🙌,
हर कठिनाई से बाहर निकालेगी! ❤️🙌
मुश्किलें जिन्दगी में सबको करती है तंग 💪🙌,
जीत जाते है वो जो हिम्मत रखते है संग!✊ 💪
उस शख्स को कोई नहीं गिरा पाया 👊🙌,
जिसे चलना ठोकरों ने सिखाया! ❤️
किसी में इतनी हिम्मत कहां कि 💪,
हम से टकराने की बात करेगा 👊🙌,
हम एक बार आंखें तिरछी भी कर दे 💪,
तो वह जिंदगी से फ़रियाद करेगा! ❤️
ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है 🙌,
ज़िंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है 💪,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने 📜,
अभी तो सारा आसमान बाकी है! 💪
कुछ ऐसे भी लोग होते है जिनमे 🙌💪,
दिमाग से अधिक हिम्मत होती है! ❤️👊
प्यार पर एक बार और भरोसा 🙌,
करने की हिम्मत रखें! 👊
जो इंसान सच सुनने की हिम्मत रखता है 📜,
वो अपनी जिंदगी में जरूर तरक्की करता है! 📜
बदलता रहता है समय का फेरा ❤️,
माना अभी जिन्दगी में है अँधेरा 🙌💪,
थोड़ी सी हिम्मत रखना तुम दिल में 🙌💪,
यकीनन आएगा फिर नया सवेरा!✌️ 👊
हार मान कर बैठ जोओगे 💪📜,
तो बाद में बहुत पछताओगे ❤️🙌,
लेकिन हार कर जितने की हिम्मत दिखाओगे ❤️👊,
तो जरूर कामियाब हो जाओगे! 🙌
ऐसा कोई शहर नहीं 🙌,
जहा अपना कहर नहीं ❤️📜,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं! ❤️📜
अगर हिम्मत से काम लोगे तो 👊,
हर परेशानी को चुटकियो में निपटाओगे! 🙌💪
दूसरो से श्रेष्ठ बनने के लिए आपको 💪❤️,
मेहनत करने के लिए हिम्मत तो जुटानी ही पड़ेगी! 💪👊
मैंने अपने अंदर खुद को महसूस किया 👊🙌,
जब मैं हारा हूँ तब उसने हिम्मत दिया!💪 👊❤️
इस दुनिया में जो लोग हिम्मत नहीं खोते 📜👊,
सफल होने के रास्ते उन्हीं के लिए बंद नहीं होते 🙌
ऊँची हो उड़ान तो हौसला भी ऊँचा होगा 👊❤️,
जब मंजिल साफ नजर आ जाये 💪,
तो आसमान का कद भी नीचा होगा! 👊🙌
हिम्मत तब कामयाब होती है 📜,
जब किसी का विश्वास 💪❤️,
उसके डर से बड़ा होता है! 📜
ना थके कभी पैर 🙌📜,
ना कभी हिम्मत हारी है 🙌💪,
जिंदगी का ये कठिन सफ़र यूं ही जारी है 📜
साहस हमेशा दहाड़ता नहीं है 🙌👊,
कभी-कभी साहस दिन के अंत में 👊,
छोटी आवाज होती है जो कहती है 📜👊,
कि मैं कल फिर से कोशिश करूंगा! 👊
जब तक आप साहस का साथ नहीं छोड़ेंगे 👊🙌,
दुनिया की कोई ताकत आपकों पराजित नही कर सकती 💪📜
हिम्मत वाले पल में बदल देते हैं दुनिया को 📜🙌,
सोचने वाला दिल तो बैठा सोचा करता है 🙌❤️
जहां कोशिशों का कद बड़ा होता है 🙌,
वहां नसीबों को भी झुकना पड़ता है ! 💪
जूते फटे पहन आकाश पर चढ़े थे ❤️,
सपने हमेशा हमारी औकात से बड़े थे! ❤️
किस्मत भी उनका साथ देती है ❤️👊,
जिनमें कुछ कर गुजरने की हिम्मत होती है! 🙌
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना 👊🙌,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ 💪
बड़े होने और आप जो वास्तव में हैं 🙌,
वह बनने के लिए हिम्मत की आवश्यकता होती है! 👊
हिम्मत रोज़ करते हैं तुझ को जीने की 📜🙌,
तू भी तो ऐ ज़िन्दगी मेरा हौसला बढ़ा कभी 👊💪
प्रसन्नता का राज़ स्वतंत्रता है ❤️👊,
स्वतंत्रता का राज साहस है! ❤️💪
क्यों घबराता है पगले दुःख होने से 🙌,
जीवन तो प्रारम्भ ही हुआ है रोने से! 👊🙌
किसी को ऐटिटूड दिखाना मेरी फितरत नहीं है 🙌📜,
और कोई मुझे ऐटिटूड दिखाए इतनी किसी में हिम्मत नहीं है ❤️💪
वो लोग खुश रहते हैं 📜,
जो अपने कार्य से प्रेम 🙌,
करने का साहस रखते हैं! 💪🙌
हालत कैसे भी हो बहादुर रोया नहीं करते 👊❤️,
सीने में जिनके जूनून हो वो हिम्मत खोया नहीं करते!🤛 📜
दीवारें ऊंची हैं गलियां हैं तंग 📜❤️,
लम्बी डगर है पर हिम्मत है संग 📜💪
रख भरोसा खुद पर क्यों ढूंढता है फ़रिश्ते 👊💪,
पंछियों के पास कहाँ होते है नक़्शे फिर भी ढूँढ लेते है रास्ते! 💪❤️
हिम्मत ऐसी दिखाओ की जीत भी 👊💪,
तुमसे मिलने के लिए उत्सुक हो जाये! 📜
हिम्मत मत खोना बहुत आगे जाना है 👊❤️,
जिसने कहा था तेरे बस का नहीं उन्हें करके दिखाना है! 👊🙌
उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है 🙌❤️,
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है! 📜
ना थके पैर ना कभी हिम्मत हारी है ❤️,
ज़िंदगी में कुछ कर दिखाने का हौसला है 👊❤️,
इसलिए अभी भी सफर जारी है! 📜❤️
जितना खड़े होकर बोलने के लिए हिम्मत चाहिए होती है 💪,
उतना ही साहस सुनने के लिए भी चहिये होता है 📜👊
बस हिम्मत रखो जीवन की 📜❤️,
शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है! 🙌💪
तुम रोक ना सकोगे वो तूफ़ान बनकर आएगा 🙌💪,
आज का युवा हर समस्या का हल लाएगा! ❤️📜
यूँ जमीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है ❤️,
पंखों को खोल जमाना सिर्फ़ उड़ान देखता है! 📜❤️
सफलता कभी अंतिम नहीं होती 💪,
और न ही विफलता घातक होती है ❤️💪,
जो मायने रखता है वह है आपकी हिम्मत 🙌💪
सोच बदलो सितारे बदल जाएंगे 💪,
नज़र को बदलो नजारे बदल जाएंगे 📜❤️,
कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं 💪,
दिशाओं को बदलो किनारे बदल जाएंगे! 💪
हर रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़े हैं 👊,
एै ज़िन्दगी देख 🙌,
मेरे हौंसले तुझसे भी बड़े हैं! 🙌
आध्यात्मिक मार्ग में दो चीजो की परीक्षा होती है ❤️,
पहली सही समय की प्रतीक्षा के लिए धैर्य और 🙌💪,
दूसरा - जो सामने आये उससे हताश न होने का साहस 📜❤️
हर परिस्तिथि का सामना करना आपके लिए आसान होगा 📜,
अगर आपका साहस आपसे भी ज्यादा बलवान होगा! 💪👊
जिस व्यक्ति के जीवन में हिम्मत की कमी नहीं है 👊,
उसका जीवन कभी भी असफल नहीं रह सकता! 👊📜
अगर हमारे भीतर कुछ भी कोशिश करने का 📜,
साहस नहीं होता तो सोचिये हमारी ज़िन्दगी कैसी होती 👊
अपनी जिंदगी में हिम्मत से हारना 🙌,
पर कभी भी हिम्मत मत हारना! 📜❤️
लक्ष्य के बिना 💪,
ख़ुशी से जी नहीं सकता है इंसान 🙌❤️,
संघर्ष करके जो लक्ष्य को पाये वहीं बनता है महान! 💪📜
यह यकीन करो की तुम यह कर सकते हो 🙌💪,
इतना साहस बताता है की तुमने आधा रास्ता पार कर लिया है 👊📜
जो शक्श लाख बार गिरकर भी 💪❤️,
फिर से दोबारा उठने की हिम्मत दिखाता है 📜💪,
वो एक ना एक दिन इस दुनिया में 👊,
अपना नाम कमा जाता है! 📜
हिम्मत चाहिए बड़ा सोचने के लिए 💪,
जिस दिन सोच लिया समझ लो कर दिया!☝️ 💪
अगर असफल होने की हिम्मत रखोगे ❤️🙌,
तो अपनी जिंदगी में जरूर बहुत कुछ हासिल करोगे! 👊
हिम्मत कर 📜🙌,
सब्र करबिखर कर भी संवर जाएगा 🙌💪,
यकीन कर 📜🙌,
शुक्र करवक़्त ही तो है गुजर जाएगा! 💪🙌
अगर आज जो तू कुछ करने की हिम्मत दिखायेगा 💪🙌,
तो तेरा भविष्य भी जरूर सुनहरा बन जायेगा! 👊💪
जिसके पास आशा और विश्वाश हैं 💪📜,
उसके पास हिम्मत की कमी नहीं है! 🙌❤️
शरीर की ताकत मायने नहीं रखती 👊❤️,
आपका हौसला मायने रखता है! 📜
उम्मीदों की कश्ती को ङुबोया नहीं करते 💪,
मंज़िल दूर हो तो थक कर रोया नहीं करते 🙌,
रखते हैं जो दिल में उम्मीद कुछ पाने की 👊,
वो लोग ज़िंदगी में कुछ खोया नहीं करते! 👊🙌