Gulab Shayari

  • किताब में सूखे गुलाबों की भी एक कहानी है 🌷🌺,
    किसी का बड़े प्यार से दिया हुआ निशानी है! 🌹🌷
  • इंसान गुलाब को कब डालियों में छोड़ते है 🌹,
    मोहब्बत का वास्ता देकर बड़े अदब से तोड़ते है! 🌷🌹
  • प्यार का तोहफा कुछ इस तरह दिया उसने 😊🌹,
    एक गुलाब में सब कुछ कह दिया उसने 🌷,
    उसका ये हुनर हम भी आजमाएंगे 🌷😊,
    देकर लम्हें प्यार के हम भी इश्क जताएंगे! 🌺🌹
  • काँटों में गुलाब की तरह खिलना है जिन्दगी 🌹🌺,
    गैरों से भी अपनों की तरह मिलना है जिन्दगी! 🌹
  • जिन्दगी कुछ यूँ उलझ कर रह गई 😊,
    जैसे काँटों के बीच उलझे हो गुलाब! 🌺

Gulab Shayari

प्यार का तोहफा कुछ इस तरह दिया उसने 😊🌹,
एक गुलाब में सब कुछ कह दिया उसने 🌷,
उसका ये हुनर हम भी आजमाएंगे 🌷😊,
देकर लम्हें प्यार के हम भी इश्क जताएंगे! 🌺🌹
काँटों में गुलाब की तरह खिलना है जिन्दगी 🌹🌺,
गैरों से भी अपनों की तरह मिलना है जिन्दगी! 🌹
जिन्दगी कुछ यूँ उलझ कर रह गई 😊,
जैसे काँटों के बीच उलझे हो गुलाब! 🌺
पैर में लगे कांटे ने बताया कि 🌷🌹,
इस गली में जरूर कोई गुलाब है! 😊
किताब में सूखे गुलाबों की भी एक कहानी है 🌷🌺,
किसी का बड़े प्यार से दिया हुआ निशानी है! 🌹🌷
इंसान गुलाब को कब डालियों में छोड़ते है 🌹,
मोहब्बत का वास्ता देकर बड़े अदब से तोड़ते है! 🌷🌹
सिर्फ़ गुलाब देने से अगर मोहब्बत हो जाती 😊,
तो माली सारे शहर का महबूब बन जाता! 🌺🌷
बड़े ही नाजुक से पली हो तुम 🌷,
इसलिए तोह गुलाब की कली हो तुम ❤️🌹,
जिसे मिलने की बेकरारी सताए 🌷❤️,
दिल में आने वाली खलबली हो तुम 🌹
तुम्हें ये दुनिया कभी फूल तो नहीं देगी ❤️,
मिले हैं काँटे तो काँटों को ही गुलाब करो! ❤️🌷
कुछ देर का इंतजार मिला हमको 😊🌷,
पर सब से स्वीट यार मिला हमको 🌷🌹,
ना रही तमन्ना किसी की तेरे बाद 🌹🌺,
मोहब्बत से वो प्यार मिला हमको! ❤️🌺
लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आंगन में 🌺,
जीवन में खुशबू तो बेटी के आने से ही होगी! 🌹🌷
गुलाब के फूल से जितना प्रेम करो 😊🌺,
कांटों को उतना ही सहना पड़ता है! 🌷😊
कितना महफूज़ था गुलाब काटों की गोद में 🌺,
लोगो की मोहब्बत में पत्ता-पत्ता बिखर गया! ❤️
अगर मेरे पास आपके बारे में सोचने के लिए 🌹,
हर बार एक गुलाब होता 🌺,
तो मैं जीवन भर 🌹🌺,
आपके लिए गुलाब तोड़ता रहता! 😊
क्या मैं आपकी तारीफ़ करूँ अल्फाज़ नही मिलते 🌺🌷,
हुजूर आप वो गुलाब है जो शाख पर नही खिलते! ❤️🌷
दिन में आने लगे हैं ख़्वाब मुझे 🌷,
उस ने भेजा है एक गुलाब मुझे! 🌷❤️
जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप ❤️,
मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप 🌷,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको 😊🌷,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप! 😊🌷
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह 🌹,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह 🌷❤️,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह 🌹,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह! ❤️
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये 🌹,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये 🌷,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए 🌺,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये 😊
इस चमन से जुदा हुआ एक गुलाब हूँ मैं ❤️,
खुद अपनी ही तबाही का जवाब हूँ मैं 🌷,
यूँ नजरे न फेर मुझसे ऐ मेरे सनम 🌺🌹,
तेरी चाहतों में ही बर्बाद हुआ हूँ मैं! 😊🌺
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं 🌺,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं 🌷,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का 🌺❤️,
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक़नहीं! 😊
लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे ❤️😊,
बनके महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे 🌷🌹,
खुद को कभी अकेला न समझना हर पल 😊🌹,
हम तेरे दिल में या तेरे ख्वाबो में मिलेंगे! 🌹
उसे दो लाल गुलाब दें प्रत्येक गुलाब एक चिट्ठी के साथ! 🌺❤️,
पहला उस महिला के लिए जिसे मैं प्यार करता हूं और ❤️😊,
दूसरा मेरे सबसे अच्छे दोस्त के लिए! 🌷
हम गये थे ले कर जिस के लिए गुलाब 🌺❤️,
वो ख़ुद ही गुलाब बन के आई थी जनाब! 😊
आशावादी गुलाब को देखता है उसके कांटों को नहीं 🌹🌺,
निराशावादी गुलाब से बेखबर कांटों को घूरता है! 🌷
सुना है अब नई दिल्ली में ❤️🌹,
पुराना इश्क़ कहीं मिला नहीं करता 🌺,
गुलाब सा महकता तो है 🌺🌹,
लेकिन अब शायद खिला नहीं करता! 🌷🌺
अगर कुछ बनना हैं तो गुलाब का फूल बनो 🌺,
क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता हैं 🌷,
जो इसे मसल कर फेक देता हैं! 🌹🌷
ये सिर्फ एक गुलाब नही 🌷🌺,
मेरी प्यार की निशानी है 🌷,
रखना इसे आप संभाल के ❤️,
इस के हर पत्ते में छुपी हमारे प्यार की कहानी है! ❤️
तेरे बगैर किसी और को देखा नही मैंने ❤️🌷,
सूख गया तेरा गुलाब मगर फेका नहीं मैंने! 🌹🌷
गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है 🌷,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है 🌺,
यूही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू ❤️,
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती है! 🌹🌷
गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे ❤️,
जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे 🌺,
तुम इन्हें रखना संभाल के सनम 🌷,
यही भरे है प्यार से हमारे! 🌹
बड़े ही चुपके से भेजा था 😊🌹,
मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब 😊,
कम्भख्त उसकी खुशबू ने ❤️🌷,
सारे शहर में हंगामा कर दिया! 🌷🌹
हर गुलाब की किस्मत में नही होता ❤️😊,
किसी किताब में घर मिलना! 🌹🌷
मैं तुम्हारे लिए प्यार का गुलाब लेकर आया हूं 🌺,
और तुमने मुझे उनके कांटों के साथ ताज पहनाया है! 🌺❤️
गुलाब से पूछो कि दर्द क्या होता है 🌺😊,
देता है पैगाम मोहब्बत का और 😊🌺,
खुद काँटों में रहता है! ❤️
उसके होंठ लाल गुलाब पर ओस की तरह हैं 🌺,
इन्द्रधनुष सी उसकी आँखें 🌷🌹,
बारिश की हर बूंद में ❤️🌹,
चलती हुई देवी हीरे की तरह चमकती हैं 🌺😊
बहाने से आपकी बात करते है 🌷😊,
हर पल आपको महसूस करते है 🌷🌺,
इतनी बार सांस न लेते होंगे 🌷,
जितनी बार हम आपको याद करते है! 🌺
तुम हसीन हो 🌹,
गुलाब जैसी हो 🌺🌷,
बहुत नाज़ुक हो ख़्वाब जैसी हो 🌹🌺,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे 🌺❤️,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो! 🌺😊
गुलाब प्यार की बात खामोशी से 🌷,
उस भाषा में करता है 🌹,
जिसे सिर्फ दिल जानता है! 🌹
जब कभी वो रातों को करवट बदलती हैं 😊,
मौसम रक्स करता हैं बहारें मचलती हैं 🌺,
जब से देखा तुझे मुंह मोड़ लिया गुलाबों से 🌷😊,
तेरे हुस्न से ये हूरें भी जलती हैं! ❤️
अजीब ख्वाहिश में हम खो जाए 😊❤️,
तुम्हारी गोद में सर रखकर सो जाए ❤️🌷,
हम पे तुम एक एहसान तो करदो 🌷🌹,
एक बार अपना दिल हमारे नाम तो करदो! ❤️
कुछ लोग शिकायत करते हैं 😊🌷,
कि गुलाब में कांटे होते हैं 🌺,
मैं आभारी हूं कि कांटों में गुलाब है! 🌷
सूखे गुलाब तो बस बंद किताबों में मिलेंगे 🌷😊,
बड़े ख्वाब हमेशा ही खुली आँखों में मिलेंगे! 🌺
सूरज ढले तारे टुटे तेरे दिलफरेब अंदाज़ से 😊❤️,
गिरने वाले सँभलते हैं तेरी मदहोश आवाज़ से 🌺🌷,
गुलाब जिसे देख खिलते हैं वो मुझे चाहती हैं 🌺,
खुदा करें ना उठे परदा कभी इस राज़ से! 🌺
मेरा प्यार दो हिस्सों में बंटे हुए गुलाब की तरह है ❤️😊,
पत्ते मैं दूसरों को देता हूं 😊❤️,
लेकिन गुलाब मैं तुम्हें देता हूं! ❤️
मेरी बेचैनियों का कुछ यूँ हिसाब रखना 🌺😊,
कि हर हिचकी पर तुम इक गुलाब रखना! ❤️
चमन से बिछड़ा हुआ एक गुलाब हूँ 🌷❤️,
मैं खुद अपनी तबाही का जवाब हूँ 🌹,
यूँ निगाहें ना फेर मुझसे मेरे सनम ❤️🌷,
मैं तेरी चाहतों में ही हुआ बर्बाद हूँ! 😊❤️
नाज़ुकी उस के लब की क्या कहिए 🌺🌷,
पंखुड़ी एक गुलाब की सी है! ❤️
काँटा न होता तो फूल की हिफाजत न होती 🌹😊,
अँधेरा न होता तो रोशनी की जरुरत न होती 🌷❤️,
अगर मिल जाती खुशियाँ दुनिया में आसानी से 🌹,
तो दिल की मुलाकात दर्द से न होती! ❤️
बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं ❤️🌹,
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं 😊,
जरा तुम आकर तोह देखो एक बार के 🌹🌷,
तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं! 🌹
किसने कहा पगली तुझसे ❤️,
कि हम तेरी खूबसूरती पर मरते हैं ❤️😊,
हम तो तेरी गुलाबी आखेँ पर मरते हैं ❤️😊,
जिस अदा से तू हमे देखती हैं! 🌹
गुलाब की भीनी खुशबू से 🌷,
महका मानो हर नजारा है 😊❤️,
आपकी चाहत 😊🌷,
आपका साथ ❤️😊,
आने वाले कल का सहारा है! ❤️
एक दिल मेरे दिल को ज़ख़्म दे गया ❤️,
ज़िन्दगी भर जीने की कसम दे गया 😊,
लाखों फूलो में से एक गुलाब चुना हमने 🌹,
जो काँटों से भी गहरी चुभन दे गया! 🌺
फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी है 😊❤️,
मुस्कुरा के गम भुलाना ज़िन्दगी है 🌷🌹,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ 🌺❤️,
हार कर खुशियां मनाना भी ज़िन्दगी है! 😊
बचपन में देखी हसीन ख्वाब सी हो 🌺,
सच कहूँ तो तुम बिल्कुल गुलाब सी हो! 🌺❤️
आपके होंठो पर सदा खिलता गुलाब रहे 🌺🌹,
आप जिन्हें चाहे वोह सदा आपके पास रहे! 🌺
काटें तो आने ही थे हमारे नसीब में 🌺😊,
हमने यार भी तो गुलाब जैसा चुना था! 🌷
गुलाब पर ये जुल्म क्यों ढाते हैं लोग 🌹,
इश्क़ के इजहार के लिए तोड़ लाते है लोग! 🌺😊
फूल गुलाब का भेज रहे है आपके लिए 🌺🌷,
लबों से छूकर जान इसमें डाल दीजिए! 🌷🌺
बुरी सरिश्त न बदली जगह बदलने से 🌹❤️,
चमन में आ के भी काँटा गुलाब हो न सका! 🌹
कहाँ चिराग जलाएँ कहाँ गुलाब रखें 🌷🌹,
छतें तो मिलती हैं लेकिन मकाँ नहीं मिलता! ❤️
दिल की किताब में गुलाब उनका था ❤️,
रात की नींद में ख्वाब उनका था 🌷🌺,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा 🌷,
मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था! ❤️🌷
सुर्ख़ गुलाब सा चेहरा खिला है 😊,
लगता है कोई अपना सा मिला है! 🌹❤️,
कलियाँ भी दे रही है बहारों में दस्तक ❤️,
जैसे उन्हें भी तुम्हारा ख़याल आया है! 🌷
हर फूल को हम गुलाब बना देते 🌹❤️,
हर एक अदा पर तुम्हारी ग़ज़ल बना देते 🌺,
करती नहीं तुम प्यार मुझसे वरना 🌺,
घर के सामने तुम्हारे ताजमहल बना देते! ❤️😊
तोड़ लेता मैं अगर तू फूल गुलाब का होती 🌹😊,
जवाब मैं बनता अगर तू सवाल होती ❤️,
जानती है दुनिया शराब नहीं पीता मैं 🌹,
लेकिन उठा लेता जाम अगर तू शराब होती! ❤️
मैं चाहता था कि उस को गुलाब पेश करूँ 😊🌺,
वो ख़ुद गुलाब था उस को गुलाब क्या देता! 🌹
मोहब्बत गुलाब से हो जाए 🌷,
तो काटों से नफ़रत क्यों? 🌷
गुलाब सी खिली मुस्कान है तेरी 🌹🌺,
तुझे प्यार करना आदत है मेरी! 😊🌺
मेरी जिन्दगी गुलाब की तरह खिल जाती ❤️,
अगर ‘मोहब्बत' के बदले मोहब्बत मिल जाती! 🌷
कितना सुकून हैं तेरी ज़ुल्फ़ों की छाव में 🌺,
हैं शामे अवध तेरे परदे की अदाओं में 🌷🌺,
लिए हाथों में गुलाब चली आओ ज़िंदगी में 🌷❤️,
बजने लगेगी शहनाइयाँ इन बेरंग फिज़ाओं में! ❤️😊
लग गई बद्दुआ हमें उन गुलाबों की ❤️,
जिनका कत्ल हमने तुम्हारी खातिर किया था! 🌹
ये खूबसूरत प्यारा सा गुलाब मैंने उन्हें दे दिया ❤️,
जिन्होंने बिना सोचे मोहब्बत से भरा दिल मुझे दे दिया! 🌹😊
टूटे हुए इंसान की आँखों से निकलता है आब 🌺🌷,
हसीन कितना भी हो बिखर जाता है जैसे गुलाब! ❤️🌷
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है 😊,
बिता हुआ पल यादें दे जाता है 🌺,
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है ❤️,
कोई ज़िन्दगी में प्यार ❤️,
तो कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं 🌷🌹
राहो की कठिनाईयों से ❤️😊,
इतना मायूस ना हो ऐ ग़ालिब ❤️,
आखिर एक गुलाब को ❤️🌹,
काटों में ही खिलना पड़ता है! ❤️