Flower Shayari

  • अपनी यादों की ख़ुशबू भी हमसे छीन लोगे क्या, 🌻💐
    किताब-ए-दिल में अब ये सूखा गुलाब तो रहने दो, 💐🌻
  • प्यार फूलों में बोलता है, 🥀🌸
    सत्य को काँटों की आवश्यकता होती है।, 🌺🌷🏵️
  • कोई काँटा चुभा नहीं होता, 🌹
    दिल अगर फूल-सा नहीं होता।, 🌹🌸🌹
  • पतझड़ दूसरा वसंत है, 🏵️🌺
    जब हर पत्ता एक फूल होता है।, 🌸🌾🌾
  • बिना फूलों वाले ग्रह के लोग सोचते होंगे, 🌸
    कि फूलों वाले ग्रह में ऐसी बातें जानकर, 💐
    हमें पूरे समय खुशी से पागल रहना चाहिए।, 🥀

Flower Shayari

धारण की गई ख़ुशी ही बीज है, 🌾
साझा की गई ख़ुशी ही फूल है।, 🏵️
काटों से गुज़र जाता हूँ दामन को बचा कर, 🌷🌷
फूलो की सियासत से, मै बेगाना नहीं हूँ, 💐
सारे शहर की खुशियाँ मैं तुम पर लुटा दूँ, 🥀🌻🌻
जिस रास्ते से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूँ, 🌼🌾
प्यार जंगली फूलों की तरह है, 🌹
क्यूंकि यह अक्सर सबसे, 💐
असंभावित स्थानों में पाया जाता है।, 🏵️🌷🌷
अपनी यादों की ख़ुशबू भी हमसे छीन लोगे क्या, 🌻💐
किताब-ए-दिल में अब ये सूखा गुलाब तो रहने दो, 💐🌻
प्यार फूलों में बोलता है, 🥀🌸
सत्य को काँटों की आवश्यकता होती है।, 🌺🌷🏵️
कोई काँटा चुभा नहीं होता, 🌹
दिल अगर फूल-सा नहीं होता।, 🌹🌸🌹
पतझड़ दूसरा वसंत है, 🏵️🌺
जब हर पत्ता एक फूल होता है।, 🌸🌾🌾
बिना फूलों वाले ग्रह के लोग सोचते होंगे, 🌸
कि फूलों वाले ग्रह में ऐसी बातें जानकर, 💐
हमें पूरे समय खुशी से पागल रहना चाहिए।, 🥀
आपको उन फूलों को पानी देना होगा, 🌹
जिन्हें आप उगाना चाहते हैं।, 🌹
ख़ुशी के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं, 🌷🌾
जो अपनो से अपनो की तरह मिलते हैं, 🌷🌻🌸
सबसे अच्छा रिश्ता एक माली और फूल का होता है, 🌾
जिसमे माली पालता है और फूल खिलता है।, 🌹🌸
अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना, 🏵️💐
लौट कर फूलों में वापस नहीं आती खुशबू, 🌺🌻🌺
फूल के लिए जो ख़ुशबू है, 🌻🌺🌹
वही व्यक्तित्व मनुष्य के लिए है।, 🥀
फूल धरती के होठों से बिना ध्वनि के, 🥀
बोला जाने वाला संगीत हैं।, 🌻💐
बिना धूप के कोई फूल खिल नहीं सकता, 🌾🌷🌹
और बिना प्रेम के मनुष्य जीवित नहीं रह सकता, 🌸🌷🌷
महसूस तो करते है मगर छू नहीं सकते, 🌷🏵️💐
तुम फूल नहीं, फूल की खुशबू की तरह हो, 🌺💐🌼
जब दूसरे लोगों के बगीचों की प्रशंसा करते हैं, 🌷
अपने फूलों की देखभाल करना न भूलें, 🌾🌻🏵️
फूल तो फूल हैं आँखों से घिरे रहते हैं, 🌸🌺
काँटे बे-कार हिफ़ाज़त में लगे रहते हैं, 🌾🏵️
आशिकों के महबूब के पैरों की धूल हूँ, 🌹
हाँ, मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ, 🌹
गुलाब कभी सूरजमुखी नहीं हो सकता, 🌻
सूरजमुखी कभी गुलाब नहीं हो सकता, 💐
सभी फूल महिलाओं की तरह, 🌺
अपने-अपने तरीके से सुंदर होते हैं, 🌷🌼🌾
इक फूल है, फूल किधर जायेगी, 🌹🥀🌻
बात ख़ुश्बू की है जो हवाओ में बिखर जायेगी, 💐
कागज का फूल भी महकता है, 🌷🌼
जब कोई मोहब्बत से दे जाता है, 🌼🌷
ऐसा लगता है कि फूल सामान्य, 🌻
मानवता की सांत्वना के लिए है।, 🌾
फूल से आशिक़ी का हुनर सीख ले, 🌼🌹🌹
तितलियां ख़ुद रुकेंगी सदायें न दे, 🌾🌺
शाखें रही तो फूल भी, पत्ते भी आएंगे, 🏵️
ये दिन अगर बुरे हैं तो अच्छे भी आएंगे।, 🥀🥀💐
यदि हम एक भी फूल के, 🌷🥀🌾
चमत्कार को स्पष्ट रूप से देख पायें, 🥀
तो हमारा पूरा जीवन ही बदल जायेगा, 🌹
हम जान छिड़कते हैं जिस फूल की ख़ुशबू पर, 🌻💐
वो फूल भी कांटों के बिस्तर पे खिला होगा।, 🌸🌼🌷
यदि आप अपने हाथ में एक फूल लेते हैं, 🌻🌻🥀
और वास्तव में इसे देखते हैं, 🌺🏵️🌸
तो यह क्षण भर के लिए आपकी दुनिया है।, 🌹🏵️
अपने बगीचे में लंबे खरपतवारों की छाया, 🌻🌹🌷
खूबसूरत फूलों पर न पड़ने दें।, 🌺🌾
मेरे आने से पहले फूलों को बिछाना, 🏵️🌷
कोई नहीं है, मेरा उससे बड़ा दीवाना।, 🌷💐
कोई आपके लिए फूल लाये, 🌷
इसका इंतजार मत करो, 🌻🌷🥀
अपना ख़ुद का बगीचा लगाकर, 🥀🏵️🌸
अपनी आत्मा को सजा लो, 🌷🥀🏵️
स्वर्ग से तीन चीजें हमारे पास रहती हैं, 🌺
तारे, फूल और बच्चे।, 🌺
फूल सी उस लड़की ने मुझे आशिकी सिखाई है, 🌺
यूँ हीं नहीं मिली, वो किस्मत की कमाई है।, 🌸🥀
उसने छूकर हाथों को फूल सा महका दिया, 🌾
मोहब्बत भी क्या-क्या कमाल करती है, 🌻
दर्द के फूल भी खिलते हैं, बिखर जाते हैं, 🌼🌹💐
जख्म कैसे भी हो कुछ रोज में भर जाते हैं।, 🌷
उसके गले लगने की खुशबु अब भी मुझसे आती है, 💐🌺🥀
ना जाने कैसे वो दूर रहकर भी मुझे दीवाना बनाती है।, 🌾
बहारों की नजर में फूल और काँटे बराबर हैं, 🌼🌷🏵️
मोहब्बत क्या करेंगे दोस्त दुश्मन देखने वाले हैं, 🌼🌸
माँ-बाप होते हैं माली, जो हमें सींचकर फूल बनाते हैं, 🌼🌾🌹
जब हम बीज होते हैं, तब भी हम पर भरोसा जताते हैं।, 💐
प्रेम ही एकमात्र ऐसा फूल है जो, 💐🏵️🌻
बिना मौसम की सहायता के बढ़ता और खिलता है।, 🌷🌻🌸
फूलों के साथ काँटों का होना यही बताता है, 💐
कभी सुख आना है, तो कभी दुःख से जुड़ना नाता है।, 🌷
फूल मधुमक्खी का सपना नहीं देखता, 🌺🌼🌺
यह खिलता है और मधुमक्खी आती है।, 🌻🌺🏵️
जहाँ फूल की कली खिलती हो, 🌸
वहाँ आशा की कली भी खिलती है, 🌷🌻🌸
मैं न केवल अपने होठों से बल्कि, 🌸🌷🌺
अपने पूरे अस्तित्व से एक फूल की तरह मुस्कुराता हूं, 🌹🌼
यदि हर छोटा फूल गुलाब बनना चाहेगा, 🌼🥀🌸
तो वसंत अपनी ख़ूबसूरती खो देगा, 🌹
अब ये नन्हा फूल बिन माली सा लगता है, 🌺🌺
माई तेरे बिन सब कुछ खाली सा लगता है, 💐🌹🌸
ख़ुशी से खिला रहता है फूल, 🌺💐
उसके चारो तरफ होते है शूल, 🌷
मै सूरज के नीचे अपने आप को, 🌾
सबसे खुसनसीब समझूंगा, 🌻🌻
जो सौ फूलों को छूऊंगा, 🥀
और एक भी नहीं तोड़ूंगा।, 🌺🌺
प्रकृति की सबसे निष्पक्ष वस्तु फूल है, 🌸🌷
जिसकी जड़ें अब भी पृथ्वी और खाद में हैं, 🌸🌷🌼
फूल सबसे प्यारी चीजें हैं, 🌹
जिन्हें भगवान ने कभी बनाया है, 🌺
और एक आत्मा डालना भूल गए हैं, 🌹🌼🌺
जो फूलोँ को देखकर मचलते हैं, 🌸
उन्हें कांटे भी जल्दी लगते हैं।, 🌷🌷🌾
सौ फूलों को खिलने दो, 🌻🌺🌾
सौ विचारधाराओं को संघर्ष करने दो।, 🌹🌸
माफ़ी वो खुशबू है जो एक फूल, 🌺🌸
उन्ही हाथों में छोड़ जाता है, 🏵️
जिन हाथों ने उसे तोड़ा होता हैं।, 🌹💐🥀
फूलों के बिना यह दुनिया, 🏵️
कितनी एकांत जगह होगी?, 🥀
मोहब्बत की नजर से किसी और को देखा नहीं मैंने, 🏵️
सूख गया तेरी गुलाब मगर फेका नहीं मैंने।, 🌸🥀
सारे जहाँ की खुशियाँ मैं तुझ पर लुटा दूँ, 🌺🌷
जिस राह से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूँ, 🌻
फूलों के लिए धूप क्या है, 🌻🌾🏵️
मानवता के लिए मुस्कान क्या है।, 🥀🌼
नजरो को नज़ारो की कमी नहीं होती, 🌸
फूलों को बहारों की कमी नहीं होती, 💐🥀
फिर क्यों हमें याद करोगे आप, 🌺
आप तो आसमान हो, 💐🌸🌼
और आसमान को तो सितारों की कमी नहीं होती।, 🥀🌸
तारीफ़ अपने आप की करना फिजूल है, 🌷🌺
खुश्बू खुद बता देती है कौन सा फूल है?, 🌻
फुल यूँ ही नहीं खिलते, 🌹🌹🥀
बीज को दफ़न होना पड़ता है।, 🥀🌷
फूल तो दो दिन बहारे जां फिज़ा दिखला गए, 🌹
हसरत उन गुंचों पे है जो बिन खिले मुरझा गए।, 🌸
जवानी के मुरझायें हुए फूल खिल जाते है, 🌻
जब बर्षों बाद कुछ दोस्त मिल जाते हैं, 🌹💐🌷
महिलाओं के बाद, फूल भगवान द्वारा, 🌺🌼🌻
दुनिया को दी गई सबसे प्यारी चीज़ हैं।, 💐🥀