Dosti Shayari

  • रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम 👫,
    लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं 🤝,
    जब हार कर थक जाते हैं हम 👬,
    तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम! 👭❤️
  • जय और वीरू से भी पक्की हमारी जोड़ी है 🤝,
    इसे कोई तोड़ सके मजाक थोड़ी है! 👬
  • पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है 👬👫,
    खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है 🤝,
    मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ 🤝👫,
    बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है! 👬
  • खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है! 🤝,
    अपनो पे भरोसा है तो दुआ साथ है! ❤️🤝,
    जिदंगी से हारना मत ऐ दोस्त 👫❤️,
    ज़माना हो ना हो ये दोस्त तेरे साथ है! 👭
  • कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही 👫,
    किसी के दिल को सताना हमे आता नही 👫,
    आप सोचते हैं हम भूल गए आपको 🤝👫,
    पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही 🤝👭

Dosti Shayari

खींच कर देते हैं उम्र की चादर 👬,
ये कम्बख्त दोस्त कभी बूढा नहीं होने देते! ❤️
हमारी सल्तनत में देख कर कदम रखना ऐ दोस्त 👫👬,
क्योंकि हमारी दोस्ती की क़ैद में जमानत नहीं होती! 👬❤️
हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं 👬👭,
चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना 👭👬,
हम तो है एक दम खरा सोना 👬🤝,
चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना! 👬
आग तो तूफान में भी जल जाती हैं ❤️,
पुष्प तो काँटो में भी खिल जाते हैं 👫,
मस्त बहुत होती हैं वो शाम 👭,
दोस्त आप जैसे जहां मिल जाते हैं! 👬👭
रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम 👫,
लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं 🤝,
जब हार कर थक जाते हैं हम 👬,
तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम! 👭❤️
जय और वीरू से भी पक्की हमारी जोड़ी है 🤝,
इसे कोई तोड़ सके मजाक थोड़ी है! 👬
पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है 👬👫,
खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है 🤝,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ 🤝👫,
बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है! 👬
खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है! 🤝,
अपनो पे भरोसा है तो दुआ साथ है! ❤️🤝,
जिदंगी से हारना मत ऐ दोस्त 👫❤️,
ज़माना हो ना हो ये दोस्त तेरे साथ है! 👭
कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही 👫,
किसी के दिल को सताना हमे आता नही 👫,
आप सोचते हैं हम भूल गए आपको 🤝👫,
पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही 🤝👭
ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है 👭,
रोशनी भी हर पल मिलती ही रहती है 🤝👫,
प्यार की महक भी मिलती ही रहती है ❤️🤝,
पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है! 🤝
दो चीज़ों का आपको कभी पीछा नहीं करना पड़ेगा 👬👫,
सच्चे दोस्त और सच्चा प्यार! #Dosti_Forever 👬❤️
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो 👫,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो 👬,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग 👬👭,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो! 👬
जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते ❤️,
यार ही होते हैं यारो के हमदर्द 👫❤️,
कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते! 🤝
सच्चा दोस्त अपनी सेहत के समान होता हैं ❤️,
जब हम उसे खो बैठते हैं 👬🤝,
तभी उसका महत्त्व जान पाते हैं! 🤝👬
हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है 👭,
दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं 👭,
रिश्तो को तो हम निभाते ही है 🤝👭,
पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है! ❤️🤝
छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे 🤝👭,
नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें ❤️,
हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी 👭,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे! ❤️🤝
एक दोस्त जिसके साथ आपकी बहुत सारी समानताएं हैं 🤝,
वह उन तीन दोस्तों से बेहतर है जिनके साथ आपको 👫,
बात करने के लिए चीजें ढूंढने में परेशानी होती है! ❤️👬
दिल से वादा है आपसे ❤️👫,
ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेंगे हम 👬🤝,
याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम! 👬❤️
वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे 🤝,
कोशिश यही रहेंगी तुझे ना सतायेंगे 👫👬,
जरुरत पड़े तो दिल से पुकारना 🤝👬,
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे! 👫👬
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी 👬,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी 👫👭,
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त 👭❤️,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी! 👫
दोस्ती हो तो चन्दन की तरह 👭🤝,
हजार टुकड़े करदो पर सुगन्ध न जाए! 👭🤝
ज़िन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनाना 👭,
कोई ख़ास बात नही है 👫,
लेकिन एक ही दोस्त के साथ ज़िन्दगी भर 👭❤️,
दोस्ती निभाना यह खास बात है! 👫
आपके मित्र आपसे मिलने के पहले मिनट में ही 🤝👭,
आपको इतना बेहतर जान लेंगे जितना आपके परिचित 👫👭,
आपको हज़ारों वर्षों में नहीं जान पाएंगे! ❤️
जब दोस्त तरक्की करे 👬👭,
तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है 👫🤝,
और जब दोस्त मुसीबत में हो ❤️👬,
तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं! 🤝
कोई भी अपने दोस्त की असफलता का समर्थन कर सकता है 👬❤️,
लेकिन दोस्त की सफलता का समर्थन करने के लिये ❤️👬,
एक सच्चे और अच्छे दोस्त की जरुरत होती है! 🤝
कहते है होसलो से उड़ान होती है 👭,
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है 👬👭,
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है ❤️,
जब हमारी दोस्ती में जान होती है! 👬👫
अँधेरे में रास्ता बनाना मुश्किल होता है ❤️👭,
तूफान में दीपक जलना मुश्किल होता है ❤️,
दोस्ती किसी से भी कर लेना मुश्किल नहीं 👭,
इसे बस निभाना मुश्किल होता है! 👬🤝
मेरे दोस्त भी इतने वफादार हैं 👭🤝,
मैं न याद करूँ तो कमीने वो भी नहीं याद करते! 👭🤝
तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में ❤️👭,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में 🤝❤️,
एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा 🤝,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीरों में! 🤝
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी 👭👫,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी 👭,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा 🤝👭,
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी! 👫🤝
नशा कोई और होता तो छूट जाता 👭,
लत दोस्ती की है जान के साथ ही जायेगी! 👬
हर मर्ज का इलाज नहीं है किसी भी दवाखाने में ❤️,
कुछ दर्द यूँ ही चले जाते है दोस्तों मुस्कारने में! 👭
दोस्त मेरे बहुत है लेकिन 👫👭,
उनमे से एक है 👭,
जिसने मुझे 👭🤝,
कभी गिरने नहीं दिया! ❤️👫
आज बरसो बाद मैं अपने बचपन के दोस्त से मिला 🤝❤️,
उसने पूछा तूने क्या पाया हैं इतने समय में ❤️👬,
मैंने बस उसकी तरफ मुस्कुरा कर देख लिया! 🤝👭
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो 🤝👬,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देख लो 🤝❤️,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग 👫👭,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देख लो!हर दुआ मेरी क़ुबूल हो गयी है 👬🤝,
तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है! 👭
उन्ही लोगों को अपना दोस्त बनाना 👫❤️,
जो बुरे वक़्त में मजाक 🤝,
उड़ाने के बजाए साथ दें! 👬
मेरा नसीब ही कमाल है 🤝,
जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया 👫,
जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया ❤️👭,
तुझे अपने पास पा लिया! 🤝
दाग दुनिया ने दिए 🤝👬,
ज़ख्म ज़माने से मिले 👭,
हमको तोहफे ये तुम्हे 🤝,
दोस्त बनाने से मिले! 👫
साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा 👫❤️,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा 👬🤝,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों 👬🤝,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा! 👫
दोस्ती पक्की है तो लड़ाई भी जरूरी है 🤝👬,
क्योंकि कहते हैं के वो चाय ही क्या ❤️👬,
जिसमे उबाल न हो और वो 👭👬,
दोस्ती ही क्या जिसमे बवाल न हो! 👫
जो लोग बिना किसी रिश्ते के भी रिश्ते निभाते हैं ❤️👭,
वही जिंदगी में सच्चे दोस्त कहलाते हैं! 🤝👫
ये दोस्ती का गणित है साहब 👬👭,
यहाँ 2 में से 1 गया तो कुछ भी नहीं बचता! 👬
तुझे ए दोस्त मैं दोस्त समझता हूँ ❤️,
मगर ऐसा दोस्त जो मुश्किल में साथ छोड़ जाता है! 👫👬
बेशक दोस्त से फासला हो जाए 👬,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना! 👭👫
दुःख की शाम हो या सुख का सेवरा 🤝,
ये दोस्त सब कुछ क़बूल है अगर तेरा साथ है! 👬
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है 👭👬,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है 👫👬,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में 👬👫,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है! 👬
गुनगुनाना तो तक़दीर में लिखा कर लाए थे 👭👫,
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफे में मिल गया! 🤝
वक़्त की यारी तो हर कोई कर लेता है दोस्त 👭,
मज़ा तो तब है जब वक़्त बदले पर यार न बदले! 👭
दोस्ती पर एक किताब लिखेंगे 🤝,
दोस्तों के साथ गुजरी हर बात लिखेंगे 🤝👫,
जब बताना हो की दोस्त कैसे होते है ❤️🤝,
तुम्हे सोच-सोच के हर बात लिखेंगे! 👬
दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है 🤝❤️,
दुखी मन को देने वाली दवा होती है 👫👬,
कैसे छोड़ सकते हैं तेरी दोस्ती 👫,
दोस्ती के बिना हर शाम अधूरी होती है! ❤️
हर गलती पे टोकता है जो 👬,
वो सच्चा दोस्त है जनाब 👬🤝,
गलत राह पर चलने से रोकता है जो 👬,
वो वो सच्चा दोस्त है जनाब! 👫
तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त 👫,
मैं खुद भी टूट जाता हूँ 👬,
इसलिए तुझे समझाता हूँ ❤️,
और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ! 🤝
दोस्त अगर रोना आये 👭👬,
तो आ जाना मेरे पास ❤️,
हसने का वादा तो नहीं करते 👬👭,
पर रोऊँगा ज़रूर तेरे साथ! ❤️👬
हमारी यादें भले ही अधूरी रहेगी 👭,
मगर हमारी दोस्ती हमेशा पूरी रहेगी! ❤️
दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास चाहती है 👭,
नज़र कुछ और नहीं बस दोस्त का दीदार चाहती है 👭👬,
ज़िंदगी अपने लिए कुछ भी नहीं 👫,
पर दोस्तों के लिए दुआ हज़ार मांगती है! 👭
हम वो फूल हैं जो रोज-रोज नहीं खिलते 🤝❤️,
यह वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते 👭👬,
हमसे बिछड़ोगे तो एहसास होगा तुम्हें 🤝,
हम वो दोस्त हैं जो दोबारा नहीं मिलते! 👭
आये थे अकेले इस दुनिया में और 👭,
आपकी दोस्ती ने कर्जदार कर दिया 👬,
ये भी जानते हैं जायेंगे भी अकेले 👭,
इसलिए ज़िन्दगी दोस्ती पर बलिदान कर दिया! 🤝
हर वक़्त वादिओं में 👭👫,
महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त! 🤝👭,
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं 👬🤝,
जो महकेंगे मरते दम तक! 👭👫
मेरे यारों ने हर खुशियों की कीमत चुकाई है 👭❤️,
सपनों से ज्यादा उन्होंने मुझसे दोस्ती निभाई है! 🤝
दोस्त के साथ हो तो रोने में भी शान है 👬🤝,
दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान है! 👬
ज़िन्दगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात है लेकिन 👬👭,
एक ही दोस्त से ज़िन्दगी भर दोस्ती निभाना खास बात है! ❤️👬
माना कि दोस्त तो हमारे हजार हैं ❤️,
लेकिन सबसे पहले तू मेरा जिगरी यार है! 👫👬
तू कितनी भी खूबसूरत क्यूँ न हो ऐ ज़िंदगी ❤️,
खुशमिजाज़ दोस्तों के वगैर तू अच्छी नहीं लगती! 👭❤️
तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए 👫,
शरीफ तो वैसे भी थे नहीं 👭👬,
अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए! 👭
दोस्त ऐसे बनाओ जिसके साथ तुम सिर्फ 👭👫,
PEN ही नहीं PAIN भी शेयर कर सको! 👬
अंदाज ऐसा रखो की दुनिया देखती रह जाए ❤️,
और दोस्ती ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए! 👬
उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे 👫,
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे 👬👫,
महक अपनी दोस्ती की कम न हो कभी 👬,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे! 👭