लव को याद शायरी

  • अगर रो कर भूलाएं जाती यादें, 😔😢🌌
    तो हंसकर कोई गम ना छुपाता, 😭😢
  • न कोई छत्रछाया है, 🕰️😭
    न कोई मोह माया है, 😢💭😞
    बारिश से ज्यादा तो मुझको, 😔🥺🕰️
    तेरी यादों ने भिगाया है।, 🌌
  • ख़ामोश रात बातें हज़ार, 😔🌌😞
    आख़री मुलाक़ात यादें हज़ार।, 🌌💔
  • तुम्हारी याद लहरों में आती है, 💌😔
    और आज रात मैं इनमें डूब रहा हूँ।, 💭
  • कुछ ही दिनों की बात है, 💔😔😞
    फिर हम जरूर मिलेंगे, 💭🌌
    और ढेर सारा प्यार करेंगे, 😢🥺

लव को याद शायरी

बेशर्म हो गयी हैं ये ख्वाहिशें मेरी, 😔
हम अब बिना किसी बहाने के, 💔😞😞
तुम्हे याद करने लगे हैं।, 💭
आपको याद करने का दर्द, 🌌
आपको प्यार करने की खुशी, 🥺🕰️
की एक खूबसूरत याद दिलाता है।, 💭💭
#I_Miss_You, 🕰️😞🥺
वो मुझसे पूछती है की, 😭🥺🥺
ख्वाब किस-किस के देखते हो, 🌌
बेखबर जानती ही नहीं की, 💔💔
यादें उसकी सोने कहाँ देती है।, 😢
कभी एक लम्हा ऐसा भी आता है, 😔💔😔
जिसमें बीता हुआ कल नज़र आता है!, 🌌
बस यादें रह जाती है याद करने के लिए, 💭
और वक़्त सब कुछ लेकर गुज़र जाता है, 😢😔
मैंने बस अपने ख़यालों में तुम्हें गले लगाया, 💌💌
आशा है कि तुम्हें वह दबाव महसूस हुआ होगा, 🌌😭🥺
खूबसूरत सुबह का कुछ तो असर आए, 💌🥺🕰️
कि हम याद करें और उनको हिचकी आए।, 😢
सोचता हूँ की कुछ और भी सोचूं, 🌌🌌💌
मगर टूट जाते हैं ऐसे सब ख्याल, 💌😢
तेरी याद के बाद, 🌌🌌
मैं अपने आप को उन कामों में व्यस्त रखता हूं जो मैं करता हूं, 💭🕰️
लेकिन हर बार जब मैं रुकता हूं, तब भी मैं तुम्हारे बारे में सोचता हूं।, 😞🕰️😭
मैंने रंग दिया हर पन्ना तेरी यादों से, 🕰️😭
मेरी किताबो से पूछ इश्क किसे कहते हैं।, 💌
जब भी तुमको याद करते हैं, 🥺
खुद हम अपने आसुओं को नहीं रोक पाते हैं।, 😞💭
हमारे लिए कोई अलविदा नहीं है, 😔🕰️
आप जहां भी हों, हमेशा मेरे दिल में रहेंगे।, 😢💭😔
तुमसे बात न हो तो, 💭😢
पल पल याद करते है हम, 😔💭
तुम्हारी कसम तुम्हे, 🕰️💔
बहुत प्यार करते है हम।, 🥺💌😭
मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नहीं, 🌌
बस कोई था जिस से यह उम्मीद नहीं थी, 😞🌌
कवि अपने दर्द का वर्णन करने के लिए, 🕰️😔
अनगिनत शब्दों का उपयोग करते हैं, 💔
लेकिन मुझे केवल तीन की आवश्यकता है, 🌌
I Miss You, 😞💔
जब कोई इतना मायने रखता है, 🌌😔💭
तो दूरी का मतलब बहुत कम होता है।, 🕰️
तुम कहते हो ना हमेशा खुश रहा करो, 😢🥺🕰️
तो तुम भी हमेशा मेरे पास रहा करो।, 🥺🌌
सीने से लग कर सुनो वो धड़कन, 💌😢😞
जो तुम से मिलने का इंतज़ार करती है, 💭😭😔
फिकर में भी तुम हो और, 😢
जिकर में भी तुम हो, 💔
बस एक ही कमी है जो, 🕰️
मेरे पास तुम नहीं हो।, 💌
तुम्हे ना देख कर कब तक सब्र करूँ, 💭😭😔
आँखे तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ, 🥺😭
तुम्हें याद करना मेरा शौक है, 😞😞😞
तुम्हारी देखभाल करना मेरा काम है, 😞💌🌌
तुम्हें खुश रखना मेरा कर्तव्य है, 😞😔
और तुम्हें प्यार करना मेरी जिंदगी है।, 😢😢
काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये, 💌😞
की हम तुम्हे कितना याद करते हैं।, 😞
अगर रो कर भूलाएं जाती यादें, 😔😢🌌
तो हंसकर कोई गम ना छुपाता, 😭😢
न कोई छत्रछाया है, 🕰️😭
न कोई मोह माया है, 😢💭😞
बारिश से ज्यादा तो मुझको, 😔🥺🕰️
तेरी यादों ने भिगाया है।, 🌌
ख़ामोश रात बातें हज़ार, 😔🌌😞
आख़री मुलाक़ात यादें हज़ार।, 🌌💔
तुम्हारी याद लहरों में आती है, 💌😔
और आज रात मैं इनमें डूब रहा हूँ।, 💭
कुछ ही दिनों की बात है, 💔😔😞
फिर हम जरूर मिलेंगे, 💭🌌
और ढेर सारा प्यार करेंगे, 😢🥺
वो क्या जाने, यादों की कीमत, 🌌😭🕰️
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं, 💔💔💭
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो, 💔😭
यादों के सहारे जिया करते हैं।, 😔😞
समझा दो तुम अपनी यादो को ज़रा, 😞
दिन रात तंग करती है, 😞😢💭
मुुझे क़र्ज़दार की तरह, 😢🌌💭
याद तो हमें बहुत लोगों की आती है, 💔
पर सच बताये तो तुम्हारी, 😞
सबसे ज्यादा आती है।, 😞😔🕰️
तेरी आरज़ू में दीवाने हो गए, 😢🕰️😞
तुझे अपना बनाते-बनाते बेगाने हो गए, 😢
कर ले एक बार याद दिल से मुझे, 🕰️🌌💌
तेरे दिल की आवाज़ सुने ज़माने हो गए, 😭🌌💔
ऐसा कोन आ गया है तेरी जिंदगी में, 😔😭😭
जो तुझको मेरी याद का मौका ही नहीं देता।, 😭
वफ़ाओ में इतना असर तो आए, 🌌😭
जिन्हें ढूंढती है निगाहें वो नज़र तो आए, 😞🌌💔
हम पहुँच जाएंगे पलक झपकने से, 😞💭
पहले आपने याद किया है ये खबर तो आए, 💌💭🌌
तेरी कसम मेरी जान हम, 💌
मर जायेंगे पर तुम्हारे सिवा, 🥺
किसी और को नही चाहेंगे।, 😞😔
वह लम्हा कितना सुहाना लगता है, 💔💔😔
जब कोई हमसे कहता हैं की, 😢😢😔
बड़ी याद आ रही हैं तुम्हारी।, 🌌💌💭
बहती हवाओं से आवाज आएगी, 🥺😭
हर धड़कन से फरियाद आएगी, 😔🕰️😭
भर देंगे आपके दिल मै प्यार इतना कि, 🌌😞
सांस भी लोगे तो आपको, 😢💭😞
सिर्फ मेरी याद आएगी।, 💌🌌🕰️
हर शाम से तेरा इज़हार किया करते हैं, 🕰️🥺
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते हैं!, 😢😔😢
दीवाने ही तो है हम तेरे, 🥺😔
जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते हैं, 🌌🌌💔
तेरे दीदार का नशा भी अज़ीब है, 😭💌🕰️
तू ना दिखे तो दिल तडपता हैं, 😞🌌
और तू दिखे तो नशा और चढता है।, 💌
शिकायत ना करता ज़माने से कोई, 🌌
अगर मन जाता मनाने से कोई, 💌💌💔
किसी को फिर याद ना करता कोई, 😞💔
अगर भूल जाते भूलाने से कोई, 😭😞
भले ही तुझसे आज दूर हूँ पगली, 🌌😭
लेकिन तेरी फिक्र करना मुझे, 🕰️😞
आज भी अच्छा लगता है।, 😔
कभी गुलाब सी महकती है, 😭💔
कभी काँटों सी चुभती है, 😔🥺💭
जिंदगी और तेरी यादों की, 🌌
एक जैसी आदत रहती है।, 💭😢
जागकर रातो में, 💔
तुम्हे हर पल याद करते हैं, 💔🥺😢
हम तुमसे बेइंतहा प्यार करते हैं।, 😢💔💔
मैं दिनभर ना जाने कितने, 💌😔😞
चेहरो से रुबरू होता हूँ, 🥺
पर पता नही रात को ख्याल, 💔💌😢
सिर्फ़ “उनका” ही क्यो आता है।, 😢😢
कभी टूटा नही दिल से तेरी याद का रिश्ता, 🥺😢😞
ये आज भी मुझे बेइंतहा दर्द देता है, 😭🕰️😔
सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा, 💔🕰️
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह।, 😞💭
तुझे याद करना भी एहसास है, 💭💭🕰️
ऐसा लगता है की हर पल तू मेरे पास है।, 💭😞💔
तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता, 😔🕰️🌌
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता!, 😔
आखिर में मेरी जान चली जायेगी, 💔😔
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता, 😞
अब तो हमारी गलियों से, 😔🌌😢
गुजरती नहीं यादें तुम्हारी, 😭😭
लगता है इस शहर को, 🕰️😭💔
हुई इश्क़ से भी बड़ी बीमारी।, 💭💭🌌
हर बार सोचता हूं कि तुम्हें याद ना करूं, 💔😔💌
पर तेरी यादें ही तुम्हारी याद दिलाती हैं।, 😔💔
एक पल नहीं-दो पल नहीं हर बार मरता हूं, 😢💔💌
जब भी तेरी बेवफाई को याद करती हूं।, 🌌💭
सब कुछ है यहाँ बस तू नही, 🕰️😔
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है।, 💭
मैं ना सही मेरे बदन की ख़ुशबू से महकोगी तुम, 💭🥺
मैं जब भी याद आऊँगा बेख़ुदी में बहकोगी तुम।, 🌌
कैसे करूं मैं साबित कि, 😔
तुम याद बहुत आते हो, 💭🕰️
एहसास तुम समझते नहीं, 🕰️💔
और अदाएं हमें आती नहीं, 🥺
तेरी यादों ने मेरे दिल में एक छोटा सा घर बसा लिया है, 😭
जब देखो बस तुझे ही याद करने पर मजबूर कर देता हैं।, 🕰️
कब मुस्कुराया था मैं याद नहीं आता, 😢😔😞
तुझे याद आया था मैं याद नहीं आता।, 🥺
न आप आए न ख़्वाब आया, 💔
न ख़त आए न जवाब आया, 😔
आई तेरी याद हाँ बहुत मगर, 💔
न तेरी याद का हिसाब आया।, 💭😢
आज भी मुझे तेरी कमी खलती रहती है, 💌
पर तेरी यादें ही मुझे हमेशा बांधे रखती है।, 🥺😢