मेहनत शायरी

  • सफल लोग प्रतिभाशाली नहीं होते 😊📚,
    वे सिर्फ कड़ी मेहनत करते हैं 👏,
    फिर उद्देश्य से सफल होते हैं! 😊👏
  • मेहनत के सामने तो किस्मत की कोई औकात नहीं 🙌,
    की वो आपके सपनो को पुरे ना होने दे! 📚😊
  • मेहनत वो रंग लाती है जिससे इतिहास रचता है 💪,
    वो आज नहीं तो कल मारा जाता है जो मेहनत से बचता है! 😊📚
  • जो जितना तपता है वो उतना ही निखरता है 💪,
    जो मेहनत की तकलीफ को सेह ले वो रोज चमकता है! 😊📚
  • क़िस्मत के बाजार में भी मेहनत का सिक्का बोलता है 💪,
    क़िस्मत का इक्का भी मेहनत को बादशाह बोलता है! 😊🙌

मेहनत शायरी

माना की साम्राज्य बनाने में 📚💪,
मेहनत लगती है पर 📚,
जब बन जाता है 🙌,
तो वहां के राजा आप ही होते हो! 📚👏
किस्मत हमारे हथेली की लकीरो में नहीं होती 👏😊,
इसको मेहनत कर के खुद लिखना पड़ता हे! 💪
सारे सफल लोगों का इतिहास पढ़ चूका हूँ मैं 💪,
मेहनत न करने की नसीहत किसी किताब में न लिखी थी! 👏
जिस तरह अँधेरे के आगे सवेरा होता है 💪,
उसी प्रकार संघर्ष के आगे हमेशा सफलता होती है! 💪😊
सफल लोग प्रतिभाशाली नहीं होते 😊📚,
वे सिर्फ कड़ी मेहनत करते हैं 👏,
फिर उद्देश्य से सफल होते हैं! 😊👏
मेहनत के सामने तो किस्मत की कोई औकात नहीं 🙌,
की वो आपके सपनो को पुरे ना होने दे! 📚😊
मेहनत वो रंग लाती है जिससे इतिहास रचता है 💪,
वो आज नहीं तो कल मारा जाता है जो मेहनत से बचता है! 😊📚
जो जितना तपता है वो उतना ही निखरता है 💪,
जो मेहनत की तकलीफ को सेह ले वो रोज चमकता है! 😊📚
क़िस्मत के बाजार में भी मेहनत का सिक्का बोलता है 💪,
क़िस्मत का इक्का भी मेहनत को बादशाह बोलता है! 😊🙌
किस्मत हाथो की लकीरो में नहीं लिखी 🙌,
होती इसे तो कढ़ी मेहनत कर खदु लिखना पड़ता है! 💪
जो लोग मेहनत पर भरोसा करते है 🙌,
वो कभी अपनी किस्मत को दोष नहीं देते है ! 💪
सपने देखने वालो के लिए रात छोटी पड़ जाती है 👏🙌,
लेकिन सपने पुरे करने वालों के लिए 👏😊,
दिन और रत दोनों छोटे पड़ जाते हैं! 😊
ख़ुद जिसे मेहनत मशक़्क़त से बनाता हूँ ‘जमाल' 📚,
छोड़ देता हूँ वो रस्ता आम हो जाने के बाद! 💪
खुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी 😊,
लेकिन खुश होकर काम करोगे 😊📚,
तो ख़ुशी और सफलता दोनों ही मिलेगी! 👏😊
हमेशा याद रखिये कि मेहनत ही आपकी पहचान बनाती है 🙌📚,
नहीं तो दुनिया में लाखो लोग एक ही नाम के होते हे! 👏
न रात की खबर लगी न जाने कब सवेरा हुआ 🙌😊,
न जाने कब मुसीबतों से यारी हुई 🙌👏,
न जाने कब मेहनती मिज़ाज मेरा हुआ! 📚🙌
खोटा सिक्का जो समझते थे मुझे 📚,
आज मैं उनका ध्यान तोड़ आया हूँ 💪,
जिंदगी की राहों में सफ़र लम्बा था मेरा इसलिए 📚,
क़दमों के निशान छोड़ आया हूँ! 💪🙌
थोड़ी और मेहनत 👏,
थोड़ा और प्रयास और 📚🙌,
जो निराशाजनक असफलता लग रही थी 📚💪,
वह शानदार सफलता में बदल सकती है! 📚
मेहनत करने के 2 फायदे होते है. 💪,
एक तो नींद अच्छी आती है 😊,
दूसरा सपने पूरे होते है! 📚🙌
कड़ी मेहनत को अपना हथियार बना लो 💪,
सफलता ख़ुद-बा-ख़ुद आपकी गुलाम बना जाएगी 😊
सफलता की राह आसान नहीं है 💪,
लेकिन कड़ी मेहनत जुनून के साथ 🙌,
सपने को हासिल करना संभव है! 👏
ऐसे ही नहीं आती गहरी नींद 👏😊,
दिन भर मेहनत करनी पढ़ती है 👏,
धुप हो या ताप हर हालात में तपना पड़ता हे! 👏
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी 👏💪,
उस काम को करने में है जिसे 🙌,
लोग कहते हैं 'तुम नहीं कर सकते” 😊
मन में हरदम उत्साह भरना पड़ता है 🙌👏,
कठिन परिश्रम सबको करना पड़ता है 💪,
बैठकर सोचने से कुछ नहीं होता दोस्त 😊,
जिंदगी की चुनौतियों से लड़ना पड़ता है! 🙌😊
तेरे हौसलों के वार से 👏,
रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी 📚,
देख लेना एक दिन 😊📚,
तुम्हे सफलता जरूर मिलेगी! 😊
जो लोग आलसी होते हैं 🙌,
ऐसे लोगों का कोई भविष्य 💪,
और वर्तमान नहीं होता है! 🙌💪
मेहनत की आग जब सीने में होती है 😊,
तो हर मुश्किल काम को आसान बनने में ज्यादा देर नहीं लगती है! 💪
सपना पूरा करना हैं तो तपना पड़ेगा 🙌📚,
हर दिन हर रात खुद से लड़ना पड़ेगा! 👏
सफलता छोटे-छोटे प्रयासों का योग है 😊,
जो दिन-रात दोहराए जाते हैं! 💪👏
तेरे हौसलों के वार से रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी 📚😊,
देख लेना एक दिन तुम्हे सफलता जरूर मिलेगी! 💪🙌
मेहनत से हर मुश्किल पार हो जाती है 📚👏,
मेहनत से दौलत अपार हो जाती है. 😊📚,
मेहनत से मिल जाता है बहुत कुछ 📚,
मेहनत से पूरी हर दरकार हो जाती है 👏😊
देख लेना ज़िन्दगी में मेहनत से मिले फल का स्वाद 📚😊,
क़िस्मत से मिले फल के स्वाद से ज़्यादा मीठा लगेगा! 👏📚
है जो मेहनत से जी चुराता 📚,
वो सफलता नहीं देख पाता 🙌👏,
मेहनत से ही पूरा होता हर सपना 😊,
जब पड़ता है जी-जान से तपना! 👏💪
मेहनत का फूल जब अपने बगीचे में उगाओगे 💪,
तब जाकर इस सड़े जीवन को महका पाओगे! 💪🙌
टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना 💪👏,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते 🙌,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी 👏💪,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते! 📚😊
उसे अपनी मेहनत पर इतना भरोसा था की 🙌📚,
उसकी क़िस्मत को भी खुद से ज्यादा उस पर भरोसा था! 📚
हिम्मत न हारिये 'मेहनत” करते रहिये 😊,
आप कर दिखाएंगे कुछ ऐसा कि 👏,
दुनिया बनना चाहेंगी आपके जैसा! 😊📚
चलता रहूँगा पथ पर 📚🙌,
चलने में माहिर बन जाऊँगा 📚👏,
या तो मंजिल मिल जायेगी 💪🙌,
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा! 📚
अगर गुलामी ही करनी है तो मेहनत की गुलामी करो 💪,
क्योकि इससे कामयाबी खुद आपकी गुलाम बन जाएगी! 👏📚
क़िस्मत की इमारतें जब ढह गई तूफान से 👏,
मेहनत की मंज़िल पर तब खरोंच तक न आई! 📚👏
मेहनत पर भरोसा करना सीखो 📚,
क्यूंकि मेहनत कभी भरोसा नहीं तोड़ती! 🙌
जीतेंगे हम ये ख़ुद से वादा करो 📚,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो 😊🙌,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत न टूटे 💪,
मजबूत इतना इरादा करो! 📚😊
तक़दीर सिर्फ लकीरों में होती है 🙌👏,
पर कुछ करने का जज़्बा 👏,
अभी भी तुम्हारे ही हाथ में है! 📚👏
हर मंज़िल कुछ वक़्त की मोहलत देती है 💪😊,
वो क़िस्मत नहीं दे सकती जो मेहनत दे सकती है! 😊🙌
नही है भरोसा किस्मत पर मुझे 📚,
अब मंजिल पानी है तो सिर्फ मेहनत और लगन से! 👏
आलस से बिछी सारी सड़कें टूट जाती हैं 👏,
पर मेहनत से बना पुल आसानी से नहीं ढहता! 😊
इम्तिहान लेता है सब्र भी 😊,
सिर्फ मेहनत से काम नहीं चलता 💪👏,
बनाना पड़ता है एक अरसे तक 🙌👏,
अपना रुतबा यूँ ही किसी का काम नहीं चलता! 👏
हमेशा याद रखना कि जो चीज़ आपको चेलेंज करती 💪👏,
वही चीज़ आपकी ज़िन्दगी भी चेंज करती हे! 👏
अपने काम को एक रहस्य ही रहने दो 💪📚,
लोगो को काम का नतीजा दिखाओ! 👏📚
तेरी मेहनत कल जरूर रंग लाएगी 🙌,
आज की ये कड़ी मेहनत 💪,
कल खुशियों की बारात लाएगी! 😊
सफलता भी उसी की तरफ़दार होती है 📚,
मेहनतें जिसकी वफादार होती है! 👏💪
जैसे तेल समाप्त हो जाने से दीपक बुझ जाता है 📚💪,
उसी प्रकार कर्म के क्षीण हो जाने पर दैव नष्ट हो जाता है! 📚😊
जिंदगी से हर गम सौ कोस दूर मिलेगा 👏,
वो शख्स सौ लोगों मशहूर मिलेगा 😊,
यूँ तो हर किसी की जिंदगी ऐसी न होगी 🙌😊,
मगर करेगा जो मेहनत उसे ये मुकाम जरूर मिलेगा! 📚
पसीने की स्याही से जो लिखते हैं इरादें को 🙌,
उसके मुक्कद्दर के सफ़ेद पन्ने कभी कोरे नही होते 🙌
अवसर अक्सर कड़ी मेहनत के भेस में छिपे होते हैं 💪,
इसलिए ज्यादातर लोग इन्हें पहचान नहीं पाते! 🙌
कोई करिश्मा न कोई जादू है 😊🙌,
जो बदला मेरा वक़्त है 🙌,
इसका राज दृढ़ निश्चय संग की गयी मेहनत है! 👏😊
तुम उस दिन तक़दीर को भी बदलना सीखोगे जब 📚😊,
किस्मत को नहीं बल्कि मेहनत को अपनी ज़िन्दगी में अपनाओगे! 😊
कठोर परिश्रम सफलता की गारंटी नहीं है 👏📚,
लेकिन इसके बिना सफल होने का एक भी चांस नहीं है! 💪👏
मत हारना तू कभी कोशिश करने से 😊💪,
बड़े से बड़ा पर्वत भी हिल जाएगा 👏😊,
सब्र रख कर मेहनत करता जा 📚,
इक दिन इसका फल भी मिल जाएगा! 📚
कठिन परिश्रम करो 🙌,
और दयावान बनो 😊,
फिर देखो जो आपने सोचा है वो सब होगा! 🙌😊
कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती 👏,
वह संतोष और आनंद लाती है! 📚
कर्म भूमि पर फ़ल के लिए श्रम सबको करना पड़ता हैं 👏💪,
रब सिर्फ़ लकीरें देता हैं रंग हमको भरना पड़ता हैं! 😊
सफलता केवल एक रात में नहीं मिलती है 🙌,
इसके पीछे सालों की कड़ी मेहनत होती है 😊
मेहनत वह कठिन परिश्रम है जो आप तब करते हैं 😊🙌,
जब आप उस कठिन परिश्रम से थक जाते हैं 🙌💪,
जो आप पहले ही कर चुके होते हैं! 📚🙌
जल को बर्फ में बदलने में वक़्त लगता है 👏,
सूरज को निकलने में वक़्त लगता है 💪😊,
किस्मत को तो हम बदल नहीं सकते 💪😊,
लेकिन अपने हौसलों से किस्मत बदलने में वक़्त लगता है! 📚🙌
अगर आज कमाई से ज़्यादा मेहनत कर रहे हो तो 💪,
बहुत ही जल्द मेहनत से ज़्यादा कमाई करोगे 📚
सफलता कभी भी Shortcut से नहीं मिलती 😊🙌,
इसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है! 😊
श्रेष्ठ कार्यकर्ता वह है 📚😊,
जिसका कार्य तो दिखे पर करता न दिखे! 🙌📚
जो आवश्यक है उसे करके प्रारंभ करें 😊👏,
फिर जो संभव हो वह करो और अचानक 💪,
आप असंभव कार्य को कर चुके होंगे! 🙌💪
यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है 😊👏,
तो सफलता आपकी ग़ुलाम हो जाएगी! 💪
अपनी मेहनत के बल पर हम 🙌,
अपनी प्रतिभा दिखा देंगे 👏📚,
भले कोई मंच ना दे हमको 📚,
हम मंच अपना बना लेंगे! 😊👏
आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत 👏,
असफलता नामक बीमारी को 💪,
मारने की सबसे अच्छी दवा है! 💪📚,
#Mehnat_Man_Se 🙌💪
क़िस्मत के सहारे वो बैठे जिसकी कोशिशें अपांग है 📚💪,
मैं तो मेहनत करुँगी जब तक जारी जंग है! 📚
मेहनत करने से हर काम में सफलता मिलती है 🙌,
भीड़ से भरी इस दुनिया में हमारा नाम सबसे ऊचा हो जाता हे! 👏
सपने आराम से सोकर देखे जाते हैं 👏,
पर इन्हे पूरा करने के लिए 🙌😊,
कई रातें बिना सोए मेहनत करनी पड़ती है! 👏
हालत कैसी भी हो 🙌💪,
जो उससे लड़ता है 😊,
वही मंज़िल पर पहुँचता हैI 💪 💪😊
मेहनत करने का कोई महूरत नहीं होता 📚,
मेहनत से बेहतर चलने को और दूसरा मोहरा नहीं होता! 😊👏
हर दो मिनट की शोहरत के पीछे 👏,
आठ घंटे की कड़ी मेहनत होती हैI 🙌
बाधाएं आएंगी 👏,
संदेह करने वाले होंगे 📚,
गलतियाँ होंगी 🙌,
लेकिन कड़ी मेहनत की कोई सीमा नहीं होगी! 😊👏
सफलता को गुलाम बनाने के लिए 📚,
मेहनत का गुलाम बनना पड़ता हैI 💪
जो खैरात में मिलती कामयाबी 👏,
तो हर शख्स कामयाब होता 😊🙌,
फिर कदर न होती किसी हुनर की 😊,
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता! 😊
यदि आप परिणामों पर ध्यान केंद्रित करेंगे 👏💪,
तो आप कभी नहीं बदलेंगे! लेकिन 😊,
अगर आप बदलाव पर ध्यान देंगे 👏,
तो आपको परिणाम मिलेंगे! 👏
कई जीत बाकी हैं कई हार बाकी हैं ❤️,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है 📜,
यहाँ से चले हैं नई मंजिल के लिए 🌟📜,
ये एक पन्ना था अभी तो किताब बाकी है! ❤️📜