महादेव स्थिति

  • हम तकदीर पर नही 🕉️,
    महादेव पर भरोसा करते हैं! 🚩🏔️
  • वही सुखी 🌟,
    वही निराला 🌟🙏,
    वही किस्मत वाला 🌟,
    जिसका देवों के देव महादेव रखवाला 🕉️,
    हर- हर महादेव! 🌟🚩
  • माफ करना मेरी गलतियों को 🏔️,
    तेरा ये भक्त अभी अनजान है 🏔️,
    मुझे तो बस इतना पता है भोले 🏔️🚩,
    तेरा नाम तीनों लोकों में महान है 🕉️
  • जैसे हैं खुश हैं अपने हाल पर 🏔️,
    अब भरोसा सिर्फ महादेव पर! 🌟
  • ज़िंदगी का हर एक पल मस्ती से गुज़ारा है हमने 🌟,
    कण - कण में महादेव हैं बसते 🕉️🚩,
    जब से ये स्वीकारा है हमने 🚩🕉️

महादेव स्थिति

तेरे दर पर आते आते मेरे महाकाल 🙏🌟,
ज़िंदगी की शाम हो गयी 🏔️,
और जिस दिन तेरा दर देखा 🕉️🏔️,
ज़िंदगी नाम हो गयी! 🕉️🏔️
तेरी चौखट पर रख दिया है सर अपना 🕉️,
भार मेरा तुझे उठाना पड़ेगा 🙏,
मैं भला हूं या बुरा हूं 🏔️,
महादेव मुझे अपनाना पड़ेगा 🌟🏔️
जिसके तांडव से हिलता धरती आकाश और पाताल है 🕉️,
वो भक्तों का भोला और पापियों का महाकाल है 🌟🚩
हम तकदीर पर नही 🕉️,
महादेव पर भरोसा करते हैं! 🚩🏔️
वही सुखी 🌟,
वही निराला 🌟🙏,
वही किस्मत वाला 🌟,
जिसका देवों के देव महादेव रखवाला 🕉️,
हर- हर महादेव! 🌟🚩
माफ करना मेरी गलतियों को 🏔️,
तेरा ये भक्त अभी अनजान है 🏔️,
मुझे तो बस इतना पता है भोले 🏔️🚩,
तेरा नाम तीनों लोकों में महान है 🕉️
जैसे हैं खुश हैं अपने हाल पर 🏔️,
अब भरोसा सिर्फ महादेव पर! 🌟
ज़िंदगी का हर एक पल मस्ती से गुज़ारा है हमने 🌟,
कण - कण में महादेव हैं बसते 🕉️🚩,
जब से ये स्वीकारा है हमने 🚩🕉️
महादेव का सच्चे मन से लिया गया नाम 🚩🏔️,
और मेहनत से किया गया काम 🙏,
कभी विफल नहीं जाता 🕉️
सारे मोह माया त्याग कर भोलेनाथ में रहिये लीन 🕉️🌟,
धन सम्पदा और वैभव तीनो महाकाल के अधीन! 🌟
मेरे महादेव हर पल खुशी से जीता हूँ 🚩,
तेरी चाहत में सब को भूल जाता हूँ 🌟
अपने जिस्म को इतना ना सँवारों 🏔️,
इसको तो मिट्टी में मिल जाना है 🕉️🚩,
संवारना है तो अपनी रूह को सँवारों 🏔️,
उस रूह को महादेव के पास जाना है 🙏
महादेव तुम्हारे प्यार में जोगन हो जाऊं 🚩,
तुम्हारे दर आऊं और तुम्हारी ही जाऊं! 🕉️
सुकून तेरा दरबार है 🕉️🏔️,
तू ही दुखड़ों का पालनहार है 🙏,
मंजूर है बाबा तेरी हर एक सजा 🌟,
तू ही हमारी सरकार है! 🕉️,
हर हर महादेव! 🕉️
भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं 🏔️🚩,
साँपों का डेरा गले में सजाया करते है 🌟🚩,
नील कंठ के नाम से जाने जाते है 🚩🏔️,
हम भक्त है उनके जो ताण्डव मचाया करते है! 🙏🚩
अच्छे कर्मों से बड़ी राहत क्या होगी 🙏,
नेकी से बड़ी इबादत क्या होगी 🚩🌟,
जिस इंसान के सर पर साया हो महाकाल का 🙏,
उसे ज़िंदगी से शिकायत क्या होगी 🏔️🕉️
जब भी तेरे दर पर आता हूं 🏔️🚩,
दिल से मुस्कुराता हूं! 🙏🚩,
हर हर महादेव! 🕉️
जहाँ झरने भी शिव के नाम के बहते हैं 🏔️,
जहाँ आकर लोग शांति पाते हैं 🙏🕉️,
उस धाम को केदारनाथ कहते हैं! 🙏🏔️
ना किसी के अभाव में जीते है 🌟🕉️,
ना किसी के प्रभाव में जीते है 🙏,
हम भक्त है महादेव के 🏔️🙏,
सिर्फ उनके नाम से ही जीते है! 🚩
क्या मांगू मैं तुमसे भोले तुमने 🚩,
सब कुछ बक्सा है मेरे हिस्से 🕉️,
का उसको देना दाने-दाने को 🚩,
जो तरसा है ! जय महादेव 🚩
सब का होगा बेड़ा पार 🙏,
अगर महादेव की भक्ति में 🏔️,
डूबेगा यह संसार! 🏔️,
हर हर महादेव 🙏
महादेव मैंने अब तक की 🚩🕉️,
जिंदगी से बस यही जाना है 🌟🙏,
बहुत दर्द सहना पड़ता है 🕉️,
अगर खुशी को पाना है 🙏
काल का भी उस पर क्या आघात हैं 🚩,
जिस बन्दे पर महाकाल का हाथ हैं! 🏔️
सोमवार का दिन बहुत खास है 🚩🌟,
क्योंकि इस दिन में महादेव का वास है 🌟🕉️
कुछ ज्यादा नहीं जानती तेरी भक्ति के बारे में 🌟🙏,
बस तेरे दर पर पहुंच कर मेरा सफर खत्म हो जाता हैं! 🚩
शिव से जुड़कर अब किसी से ना जुड़ पाएंगे 🚩,
तेरी भक्ति में भोले अपनी जिंदगी बिताएंगे! 🏔️
सिर्फ तुम्हारा साथ चाहिए 🌟🙏,
बाकि किसी की जरूरत नहीं मुझे हे महादेव! 🌟🚩
ना जाने किस भेष में आकर 🙏,
काम मेरा कर जाता है 🚩🙏,
मैं जो भी मांगू मेरा महादेव 🕉️,
वो मुझको चुपके से दे जाता है 🏔️🕉️
आसान नहीं हैं नीलकंठ हो जाना 🌟🕉️,
विष को गले में रखकर चेहरे पर 🏔️🕉️,
भोलापन लाना पड़ता है! 🙏
भोलेनाथ तेरी शरण में ही तो बसता हूँ 🌟🏔️,
तुझे ही देखकर तो हसता हूँ! 🕉️🏔️
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान 🌟🏔️,
मैं तो भस्मधारी हूँ 🕉️🚩,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार 🏔️🚩,
मैं उस भोलेबाबा का पुजारी हूँ 🙏
हर कष्ट को तू ही हरने वाला है 🚩,
तेरे इस संसार का तू ही रखवाला है! 🏔️🙏
कोई कहे शिव शंभु और शंकर कोई कहे कैलाशपति 🕉️🚩,
कोई कहे भूतनाथ मैं तो कहु सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ 🌟
ॐ नमः शिवाय हर हर महादेव आता हूँ 🏔️,
महाकाल दर पे तेरे अपना सर झुकाने को 🌟🏔️,
सौ जन्म भी कम है भोले एहसान तेरा चुकाने को 🏔️🙏
भोलेनाथ हों जिसके साथ 🏔️,
कौन कहेगा उसे अनाथ 🙏🌟,
जय महादेव 🏔️
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ 🚩🏔️,
महादेव आप मेरे दिल में रहे 🙏,
और मैं औक़ात में रहूँ! 🕉️🚩
कानों में कुण्डल गले में नाग लपेटे हैं 🚩,
मेरे महादेव स्वयं में ब्रह्माण्ड समेटे हैं! 🕉️
मेरी जिंदगी महादेव के सहारे है 🌟🏔️,
हम उनके हैं और वो हमारे हैं! 🕉️
हम महादेव के दिवाने है 🌟🙏,
तान के सीना चलते है 🏔️,
ये महादेव का जंगल है 🚩,
जहाँ शेर करते दंगल है! 🌟🏔️
महाकाल तेरे भक्तों की ज़िंदगी निराली है 🙏🏔️,
हमारे लिए तो हर दिन होली और हर रात दिवाली है 🏔️
महादेव 🚩🏔️,
आज पता चला ज़माना क्यों जलता हैं हमसे 🚩🕉️,
क्युकी दोस्ती गहरी हैं आपसे 🕉️,
मैं बुद्धि और ज्ञान कि प्रतीक हूँ 🕉️,
मैं महाकाल की चैली ही ठीक हूँ! 🙏🕉️
ब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ 🌟,
तब मेरे महादेव की आवाज आती है 🕉️,
रूक मैं अभी आता हूँ! 🙏🏔️
माया को चाहने वाला बिखर जाता है 🏔️🕉️,
और महादेव को चाहने वाला निखर जाता है 🚩🙏
जब दिल को लगती हैं न 🚩🌟,
तभी दिल महादेव से लगता है! 🏔️
मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव 🚩,
और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है! 🙏
चाहता नहीं ज़माने में किसी के दिल का खास बनूं 🚩🕉️,
बस तमन्ना यही है कि महादेव के दर का दास बनूं 🏔️
मंदिर बंद है पर 🕉️,
दिल का शिवाला खुला है 🙏,
जिसने भोलेनाथ से लगाई प्रीत 🌟🏔️,
वो अपने हर गमो को भूला है 🚩
ऐ भक्त फिक्र करता क्यों है 🌟,
फिक्र से होता है क्या 🙏,
रख भरोसा महादेव पर 🌟,
फिर देख होता है क्या! 🏔️
महादेव हमें नहीं पता हमारी हैसियत 🏔️,
अब आपके हाथों में हीं है सबकी खैरियत 🏔️🕉️
बजते हैं डमरू 🙏,
भस्म से होता हैं शृंगार 🙏🌟,
इतने अद्भुत ढंग से 🏔️,
सजते हैं महादेव मेरे! 🚩
आता हूँ महादेव तेरे दर पे 🕉️,
मैं अपना शिर्ष झुकाने को 🌟🏔️,
100 जनम भी कम है भोले 🏔️🙏,
अहेसान तेरा चुकाने को! 🙏🌟
हवाओं में गजब का नशा छा गया 🕉️🚩,
लगता है महादेव का त्यौहार आने वाला है! 🚩🙏
मुझे कुर्बानी पसंद हैं 🚩,
पर किसी की मेहरबानी नहीं 🚩🙏,
हर हर महादेव 🕉️
सोमवार का सवेरा है चलो शुभ शुरुवात करते है 🏔️🌟,
हर हर महादेव बोलके फिर आगे बात करते हैं! 🙏🕉️
महादेव तेरा शुक्रिया जो तूने मुझे दीवाना बना दिया 🚩,
मैं खुद से था बेगाना और तूने मुझे अपना बना लिया 🚩🌟
उसने ही जगत बनाया है 🌟,
कण-कण में वो ही समाया है 🏔️,
दुख में भी होगा सुख का अहसास 🕉️🏔️,
जब सिर पर शिव का साया है! 🌟,
हर-हर महादेव! 🌟
महादेव के आगे जो भी माथा टेकता है 🕉️🚩,
किस्मत उसके आगे घुटने टेकती है 🏔️🙏
रग रग में बसा 🕉️🏔️,
बस महादेव का नाम हैं 🚩,
एक वही तो हैं 🚩🙏,
जो मेरे पंखो की उड़ान हैं! 🕉️
आंधी तूफान से वो डरते हैं 🙏🚩,
जिनके मन में प्राण बसते हैं 🚩,
वो मौत देखकर भी हंसते हैं 🙏,
जिनके मन में महाकाल बसते हैं 🕉️🙏
लाख भटक लो मोह माया के जाल में 🌟,
शिव के पास ही जाना है अंतिम काल में! 🌟
आज परेशान हूँ तो 🌟🙏,
कल सुकून भी मिलेगा 🏔️,
महादेव मेरे भी हैं 🕉️,
आखिर कब तक रुलाएगा! 🏔️
जब फितरत में नशा महाकाल का हो तो 🌟,
रुतबे में गुरूर तो होगा ही ना! 🚩
मुझ से नाता जोड़ कर महाकाल आपने पाल रखा है 🙏🌟,
मेरे हर संकट को आपने ही टाल रखा है 🕉️
चाहे ख़ुशी मिले या गम 🌟🚩,
हमेशा बाबा महादेव के 🕉️🙏,
चेले रहेंगे हम! हर हर महादेव! 🌟
जिसे महादेव से प्यार नहीं 🕉️🙏,
ऐसा अपना कोई यार नहीं 🚩,
अगर चाहते हो की भोलेनाथ मिले 🚩,
तो बस वही करो जिससे दुआ मिले! 🙏