प्यार का इज़हार वाली शायरी

  • बेकरारी है मेरे रातो मे मगर तू चैन से सो जाता है 😘,
    इजहार है मेरे लफ्जो मे मगर तू सुन कहां पाता है 💞,
    इंतजार है मेरे हर लम्हो मे मगर तू नही आता है! 💑
  • बिन कुछ कहे 💑💞,
    तु सब समझ जाए 💞💑,
    मोहब्बत का इजहार 😍💞,
    कुछ इस तरह भी हो जाए! 💞😍
  • दीवाना हूं तेरा मुझे इंकार नहीं ❤️,
    कैसे कह दूं कि मुझे तुमसे प्यार नहीं 😘,
    कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी 😍,
    मैं अकेला ही तो इसका गुनाहगार नहीं! 😘
  • आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते 💑,
    होंठो से कुछ कह नहीं सकते ❤️,
    कैसे इज़हार करे हम आपको ये दिल का हाल 😘❤️,
    की तुम ही हो जिसके बिना हम रह नहीं सकते! 😍
  • कसूर तो था इन निगाहों का जो चुपके से उनका दीदार कर बैठी ❤️💑,
    हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा जुबान इज़हार कर बैठी! 😍

प्यार का इज़हार वाली शायरी

समय रहते ही इजहार कर देना 😘❤️,
वरना समय काट काट ❤️,
कर इंतजार करोगे! 😘❤️
ये वादा है हमारा ना छोडेंगे कभी साथ तूम्हारा 💞😘,
जो गये तूम हम को भूल कर 💑,
ले आयेंगे पकड कर हाथ तुम्हारा! 😍💑
किसी भी तरह वो इज़हार तो करे इक बार 😘💑,
नज़र से कह के ज़ुबाँ से भले मुकर जाये! ❤️😍
मुझसे नफ़रत है अगर ❤️💑,
तुमको तो इज़हार करो 💑❤️,
वरना मै करता हूं इज़हार 💑💞,
तुम इकरार करो! 💑❤️
तेरे हर गम को अपना बना लूँ ❤️,
आजा तुझे अपनी पलकों में छिपा लूँ! 😍💑
एक दिन कह लीजिए जो कुछ है दिल मे आपके ❤️,
एक दिन सुन लीजिये जो कुछ हमारे दिल मे है 💞❤️
हर बार बोलू मैं ही क्या 😍💞,
कभी तुम भी तो बोलो 💑😍,
हर बार प्यार जताऊ मैं ही क्या 💑😍,
कभी तुम भी तो इज़हार करो! ❤️
हर दुआ में तुझे मांगू सबसे पहले और सबसे ज्यादा! 😍💞,
चाहे दुनिया रूठ जाए तुझे नहीं रूठने दूंगा ये मेरा है पक्का वादा! 😘
है मोहब्बत मुझसे 💑❤️,
तो इजहार कर दे 💑,
किसी और से है तो 😍❤️,
पहले जाहीर कर दे! 💑
तुझे देखते ही प्यार हो गया था मुझे ❤️,
तुझे देखे बिना रह नहीं पाता हु मै 😍,
इसीलिए आज मेरे प्यार का इज़हार कर रहा हूँ ❤️,
बस तेरा बन के रहना चाहता हु मै! ❤️💞
वो कहती है अगर है मोहब्बत तो इज़हार करो 😘,
हर बात लफ्ज़ो से बयां हो ❤️,
ये जरूरी तो नहीं! 💞
चलो इश्क के दरिया में डूब जाएं तुम तुम न रहो ❤️,
मैं मैं न रहूँ हम दोनों अब एक हो जाएं! 😍
गली से गुज़र जाओ मेरी ❤️💑,
तुम्हारा दीदार हो जाएं! 😍,
नज़रों से नज़रे मिल जाएं 😘,
तो इज़हार हो जाएं! ❤️😘
रब से फरियाद बस तेरी एक नजर की करते हैं 😘,
अपनी धड़कनों पर हम तेरा ही नाम लिखते हैं! 😘
बस तेरी एक झलक ही काफी है 💞😍,
मुझे ज़िंदा रहने के लिए ❤️😍,
बस तेरी एक मुस्कराहट ही काफी है 💞,
मुझे प्यार का सुकून दिलाने के लिए! 😍💞
ये मेरा दिल तेरे लिये ही धड़कता है 😘,
संभाले से भी ये नहीं अब संभालता है 😘,
कहीं खो न दे दुनिया की भीड़ में तुम्हें ❤️😍,
इसी बात से दिल अब मेरा मचलता है! 💑
भीगते बारिश के इस मौसम में 😍😘,
कुछ ऐसे उनका दीदार हुआ ❤️,
एक पल में उनसे महोब्बत हुई 💑❤️,
ज़िन्दगी भर उसका इज़हार हुआ! 💑
झुकी हुई नजरों से 💞💑,
इजहार-ऐ-इश्क हो रहा था 😘💑,
कैसे बचाते दिल को जब 😍💑,
कातिल से ही इश्क हो रहा था! 😍💑
रूठना अगर तुम्हारी आदत है 😘💑,
तो तुम्हें मनाना मेरा कर्तव्य है 😍❤️,
तुम हजा़र बार रूठोगी ❤️💑,
तो मैं लाखों बार मनाऊंगा! 💑😘
जिसको चाहो उसे चाहत बता भी देना कितना प्यार है उससे 💞,
ये जता भी देना यूँ ना हो की उसका दिल कहीं और लग जाये 😍💞,
करके इजहार उसके दिल को चुरा भी लेना! 😘💑
मुझे अच्छा लगेगा कि तुम मेरे साथ बूढ़े हो जाओ 😍😘,
सर्वश्रेष्ठ होना अभी बाकी है और यह 😘,
उस क्षण से शुरू होगा जब आप हाँ कहोगे! 💞❤️
इस एहसास में ख़ुशी है पर इसे मैं दिखा नहीं सकता 😘😍,
प्यार करता हूँ तुमसे मैं चाह कर भी छुपा नहीं सकता! 😍
बड़ी मुश्किल में हूँ कैसे इज़हार करूँ 💑,
वो तो खुशबु है उसे कैसे गिरफ्तार करूँ 💑😘,
उसकी मोहब्बत पर मेरा हक़ नहीं 😍😘,
लेकिन दिल करता है ❤️,
आखिरी सांस तक उसका इंतज़ार करूँ! 💞
क्या आप एक Google हैं? 😍💑,
क्योंकि तुममे वह सब कुछ मिल गया है 😘,
जिसकी मैं जीवन में तलाश कर रहा था! 💞❤️
इज़हार नहीं करना आता हमें प्यार का 😘,
डरते है दिल ना दुःख जाये कही यार का! 💞
जब से तुमको देखा है चारों ओर छाए हो तुम हीं तुम 💞,
अब बस यही तमन्ना है सदा के लिए मेरे बन जाओ तुम! 💞
जो ख़ामोशी न समझे उससे प्यार क्या करना 😍,
और जो समझ ले उससे इजहार क्या करना 💑
हैं सौ तरीक़े और भी ऐ बे-क़रार दिल 💞,
इज़हार-ए-शिकवा शिकवे के अंदाज़ में न हो! 😘
उन को चाहना मेरी मोहब्बत है 💑,
उन्हें कह न पाना मेरी मजबूरी है 😘😍,
वो खुद क्यों नही समझता मेरे दिल की बात को ❤️,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है! 😘💑
इश्क हुआ प्यार हुआ 💞💑,
अब इज़हार करना बाकी है ❤️,
हम ने तो दिल तुम्हें दे दिया 💑😍,
पर अभी मेरी जान बाकी है! ❤️
तेरी जरूरत है जिंदगी में मेरी 😘❤️,
तेरी चाहत है जिंदगी में मेरी 😍💑,
कुछ ना मिले तो जी लेंगे 💑,
पर तू ना मिली तो नहीं चलेगी जिंदगी मेरी 💞😍
बेकरारी है मेरे रातो मे मगर तू चैन से सो जाता है 😘,
इजहार है मेरे लफ्जो मे मगर तू सुन कहां पाता है 💞,
इंतजार है मेरे हर लम्हो मे मगर तू नही आता है! 💑
बिन कुछ कहे 💑💞,
तु सब समझ जाए 💞💑,
मोहब्बत का इजहार 😍💞,
कुछ इस तरह भी हो जाए! 💞😍
दीवाना हूं तेरा मुझे इंकार नहीं ❤️,
कैसे कह दूं कि मुझे तुमसे प्यार नहीं 😘,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी 😍,
मैं अकेला ही तो इसका गुनाहगार नहीं! 😘
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते 💑,
होंठो से कुछ कह नहीं सकते ❤️,
कैसे इज़हार करे हम आपको ये दिल का हाल 😘❤️,
की तुम ही हो जिसके बिना हम रह नहीं सकते! 😍
कसूर तो था इन निगाहों का जो चुपके से उनका दीदार कर बैठी ❤️💑,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा जुबान इज़हार कर बैठी! 😍
यार बता दे ज़रा कैसे करुँ मेँ ❤️,
इजहार-ए-ईश्क 💑❤️,
शायरी वोह समझती नहीँ और ❤️😘,
अदाए हमें आती नहीँ! 😘
उनकी ये ख़्वाहिश है हम जुबां से इज़हार करे 💑💞,
हमारी ये आरज़ू है वो दिल की जुबां समझ ले! ❤️
मेरे मुस्कुराने की वजह उस दिन 😘,
मिल गई जिस दिन मैंने तुम्हें पाया 😍,
क्या आप मुझे अपनी मुस्कुराहट का 😍💞,
हमेशा के लिए कारण बनने देंगे? 😍😘
रब से आपकी खुशी मांगते हैं 😘,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं 💑,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे 💞❤️,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है! ❤️😘
ये कहना था उन से मोहब्बत है मुझ को 😍❤️,
ये कहने में मुझ को ज़माने लगे हैं! ❤️💑
ज़ुल्फों को गिरा के 😍💞,
पलकों को झुकाना सीखा है कहाँ से ❤️💞,
ये जादू चलाना आता है तुम्हें तो 💑,
यूँ बातें बनाना जाओ जी हटो भी 😘,
छोड़ो यूँ सताना! 💞
इंतज़ार ❤️,
एतबार 💑😘,
इज़हार ❤️💑,
सब तो किया मेने 💑,
और कैसे बताऊँ की तुमसे कितना इश्क़ किया मेने! 😘💑
जान हथेली पर रख किया है आज प्रोपोज़ तुम्हे ❤️😍,
कर लो कुबूल प्यार मेरा अब ना है करार मुझे! 😍😘
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है 💑,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है 💑😘,
देखा है जब से तुम्हे मैने मेरे सनम 💞,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है! 😍😘
आंखों में तुम्हारी हरदम रहना चाहूं 💞❤️,
इजहार ए मोहब्बत मैं करना चाहूं! 😘💑
सफर लम्बा था जिंदगी का ❤️,
और तुम मिल गए भरी दुनिया में 💑,
मैं तन्हा था और तुम मिल गए 😘
प्यार का इज़हार करना बड़ी बात नहीं 💞,
लेकिन पसंद तो उनको भी आना चाहिए 💑❤️,
प्यार तो होता है 💞,
लेकिन हमसे उनको भी होना चाहिए! 😍
दिल करता है ज़िन्दगी तुझे दे दूं 😘❤️,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दूं! 💞😘,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का! 💞😍,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दूं! 💑
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूँ मैं 😍💑,
तू तो है ही एक गुलाब ❤️😘,
अगर तुझे न देखु मै 😍💑,
तो मुझे सिर्फ याद आता है वो सूखा तालाब! 💞😍
तुझसे बस प्यार करना है मुझे 💑❤️,
तेरे साथ हमेशा रहना है मुझे 😍,
ये दुनिया कुछ भी कहे हमारे प्यार को 😍,
मगर तेरा साथ कभी नहीं छोड़ना है मुझे! 💞
तुम्हारे प्यार को ओढ़ता 💞💑,
तुम्हारे प्यार को बिछाता हूँ मैं 💑,
हर सूरत में नजर आती हो तुम 😍,
अब तो तुम्हें सपनों में भी पाता हूँ मैं! 😘💑
तुझसे मैं इज़हार-ए-मोहब्बत 😘💑,
इसलिए भी नहीं करता सुना है बरसने 😍,
के बाद बादल की अहमियत नहीं रहती! 😘
जब भी मैं गुमसुम हुआ ❤️,
मेरी मुस्कान बन गई तुम ❤️,
न जाने क्या है तुम में 💑💞,
जो चंद मुलाकात में मेरी जान बन गई तुम! 💑,
I Love You 💞
हमने हमारे इश्क का इजहार यूं किया ❤️💞,
फूलों से तेरा नाम पत्थरों पे लिख दिया 💑
सब इजहार करने लगे है 💞,
हम इंतजार करने मे लगे है 💞💑,
ये कैसी मोहब्बत है ❤️😘,
हम उनका दीदार पाने को भी तरसने लगे है! 💑
जो कभी न बोला आज वो बात कहता हूँ 😍❤️,
आज मैं इकरार करता हूँ 💞,
मैं तुमसे प्यार करता हूँ 💞❤️
ग़म का इज़हार भी करने नहीं देती दुनिया 😍❤️,
और मरता हूँ तो मरने नहीं देती दुनिया! 😍
हमसफ़र बनकर हमदम मेरे साथ चल दो ना 😘,
कब तक तड़पाओगे तुम मुझे 😍,
तुम्हे भी हमसे प्यार है कह दो ना! 💑
यह और बात है कि इज़हार नहीं होता 😍,
वरना प्यार तुमसे बे-शुमार करते हैं! ❤️💑
हक़ीकत कह नहीं पाती ज़ुबाँ मेरी 💞😍,
सहमा रहता हूँ मैं वक्त की मार से 😍,
नहीं पढ़ने देता मैं ख़ुद की नज़रें 😘❤️,
डरा रहता हूँ मैं उनके इज़हार से! 😘💞
तेरी रजा रहे और तू ही तू रहे 😍💞,
बाकी न मैं रहूँ न मेरी आरजू रहे 💑,
जब तक कि तन में जान रगों मे लहू रहे 💑❤️,
बस तेरा हो जिक्र या तेरी जुस्तजू रहे! 😘❤️
तेरा इंतजार अब और नहीं होता ❤️😍,
जुदाई का ये जहर पिया नहीं जाता! 💑💞
तेरी मोहब्बत पाने के लिए मैं तरसू 😘,
इजहार करने के लिए दिन रात तड़पू! 😍
यह सफेद फूल मेरे प्यार का इजहार करते हैं 😘,
तुम इनमें अपने मनपसंद रंग भर सकती हो! ❤️😘