पैशन शायरी
-
ज़मीन से देखे तो
,
सितारे अच्छे लगते हैं,
अगर तुम आसमा बन जाओ,
तो फिर क्या नज़ारा होगा! -
इच्छाओं के अनुरूप जीने के लिए जुनून चाहिए
,
वरना परिस्थितियाँ तो सदा विपरीत रहती है! -
अगर किसी को अपनी जिंदगी
,
मुश्किल लगती है तो एक दफा,
किसी गरीब की तरफ देख लेना,
गलत फहमी दूर हो जाएगी! -
भले जमाना सनकी कहने लग जाये
,
मैं अपनी ज़िद पूरी कर के रहूँगा,
भले इसमें समय जो भी लग जाये,
जो सपना देखा है उसे पूरा कर के रहूँगा! -
रास्ते खुद ही बनाए उस शख़्स ने
,
जिसमें जुनून था,
जीत की जलन तो देखो,
पड़ोसियों को ना सुकून था!
पैशन शायरी
मेरे जूनून का नतीजा जरूर निकलेगा 
,
इसी सियाह समंदर से नूर निकलेगा!
इसी सियाह समंदर से नूर निकलेगा!
आसमां भी झुकेगा तेरे आगे 
,
यूँ ही जुनून की हद से गुजरते रहो
,
पूरा जीवन ही इक संघर्ष है
,
लड़ते रहो और आगे बढ़ते रहो!
यूँ ही जुनून की हद से गुजरते रहो
पूरा जीवन ही इक संघर्ष है
लड़ते रहो और आगे बढ़ते रहो!
अगर सोच ही गलत है
,
तो जुनून कहाँ से आएगा
,
अगर परिश्रम नहीं करोगे
,
तो आत्मविश्वास कैसे बढ़ेगा!
तो जुनून कहाँ से आएगा
अगर परिश्रम नहीं करोगे
तो आत्मविश्वास कैसे बढ़ेगा!
जिंदगी में इक उम्र होती है 
,
जब जुनून चरम पर होता है
,
अगर तब कुछ नहीं कर पाये
,
तो बाद में करना बड़ा मुश्किल होता है!
जब जुनून चरम पर होता है
अगर तब कुछ नहीं कर पाये
तो बाद में करना बड़ा मुश्किल होता है!
वो व्यक्ति हारी हुई बाज़ी भी जीत जाता है
,
जिसके पास जुनून का खात्मा नहीं हुआ होता है!
जिसके पास जुनून का खात्मा नहीं हुआ होता है!
एक महान नेता में अपने सपने को 
,
पूरा करने का साहस पद से नहीं
,
बल्कि जुनून से आता है!
पूरा करने का साहस पद से नहीं
बल्कि जुनून से आता है!
जिंदगी में भरपूर सुकून होना चाहिए
,
हर दिल में कामयाबी का जूनून होना चाहिए!
हर दिल में कामयाबी का जूनून होना चाहिए!
मैं किसी ऐसी चीज में असफल होना पसंद करूंगा 
,
जिसे मैं पसंद करता हूं बजाय उस चीज में
,
सफल होने के जिससे मैं नफरत करता हूं!
जिसे मैं पसंद करता हूं बजाय उस चीज में
सफल होने के जिससे मैं नफरत करता हूं!
संघर्ष करना समस्या नहीं 
,
शौक होना चाहिए
,
जीतना जरूरत नहीं
,
जुनून होना चाहिए!
शौक होना चाहिए
जीतना जरूरत नहीं
जुनून होना चाहिए!
ठहरों मत अपने जुनून को उफ़ान दो 
,
वक़्त आ गया है अपने सपनों को उड़ान दो!
वक़्त आ गया है अपने सपनों को उड़ान दो!
कोई कहता है गर्मी ऊन में होती है
,
कोई कहता है गर्मी जून में होती है
,
कोई कहता है गर्मी खून में होती है
,
मैं कहता हूँ गर्मी नोट कमाने के जुनून में होती है!
कोई कहता है गर्मी जून में होती है
कोई कहता है गर्मी खून में होती है
मैं कहता हूँ गर्मी नोट कमाने के जुनून में होती है!
अगर आज मेहनत करने के लिए जुनून नहीं दिखाओगे
,
तो जिंदगी भर बस खुद को कोसते रह जाओगे!
तो जिंदगी भर बस खुद को कोसते रह जाओगे!
महीना दिसम्बर हो या फिर जून हो
,
जीतेगा वही जिसके अंदर जूनून हो!
जीतेगा वही जिसके अंदर जूनून हो!
सफलता के द्वार तभी पंहुचा जा सकता है
,
जब वहां तक पहुँचने का जुनून हमारे पास हो!
जब वहां तक पहुँचने का जुनून हमारे पास हो!
जुनून ऊर्जा है. उस शक्ति को महसूस करें
,
जो आपको उत्तेजित करने वाली चीज़ों पर
,
ध्यान केंद्रित करने से आती है! #passion
जो आपको उत्तेजित करने वाली चीज़ों पर
ध्यान केंद्रित करने से आती है! #passion
किसी को अपना गुरूर बना लो 
,
किसी को अपना सुकून बना लो
,
अगर कामयाब होना है जिंदगी में
,
तो कुछ पाने का जुनून बना लो!
किसी को अपना सुकून बना लो
अगर कामयाब होना है जिंदगी में
तो कुछ पाने का जुनून बना लो!
सफल होने के लिए सबसे पहली चीज़ है
,
अपने काम से प्यार करना!
अपने काम से प्यार करना!
सुधर गया मैं तो फिर पछताओगे
,
ये मेरा जूनून ही तो मेरी पहचान है!
ये मेरा जूनून ही तो मेरी पहचान है!
मेहनत करने वालों को
,
मत सिखाओ क्या सुकून होता है
,
चुनौतियों से वो डरते नहीं
,
जिनमें जीत का जुनून होता है!
मत सिखाओ क्या सुकून होता है
चुनौतियों से वो डरते नहीं
जिनमें जीत का जुनून होता है!
मुसीबत की क्या औकात 
,
जो मेरे सामने ठहरेगा
,
शरीर बेसक बूढ़ा होगा लेकिन
,
जोश और जुनून यही रहेगा!
जो मेरे सामने ठहरेगा
शरीर बेसक बूढ़ा होगा लेकिन
जोश और जुनून यही रहेगा!
ना मुझे तु चाहिए ना तेरा सुकून चाहिए
,
जीना है मुझे अपने दम पे इसके लिए जुनून चाहिए!
जीना है मुझे अपने दम पे इसके लिए जुनून चाहिए!
आप जो काम करें उससे प्यार करें 
,
और जिस काम को प्यार करतें हैं वही करें!
और जिस काम को प्यार करतें हैं वही करें!
जिसके पास जुनून की मात्रा अधिक होती है
,
उसके हौसलों को गिरना नामुमकिन होता है!
उसके हौसलों को गिरना नामुमकिन होता है!
यदि आप जो करते हैं उससे आपको प्यार नहीं है 
,
तो आप उसे अधिक दृढ़ विश्वास या जुनून के साथ नहीं करेंगे!
तो आप उसे अधिक दृढ़ विश्वास या जुनून के साथ नहीं करेंगे!
आपने आपको ये मत बताओ की 
,
आपकी तकलीफ कितनी बड़ी है
,
अपनी तकलीफ को ये बतांओ की
,
आप कितने बड़े हो कितने निडर हो
आपकी तकलीफ कितनी बड़ी है
अपनी तकलीफ को ये बतांओ की
आप कितने बड़े हो कितने निडर हो
इन्सान का जूनून ही उसे अपने आप से आगे ले जाता है
,
अपनी कमियों से आगे
,
अपनी असफलता से आगे!
अपनी कमियों से आगे
अपनी असफलता से आगे!
जुनून आपको प्रयास करते रहने की प्रेरणा देता है
,
भले ही आप बार-बार असफल हों!
भले ही आप बार-बार असफल हों!
भीड़ से खुद को निकालो 
,
जुनून को अपने अंदर पालो
,
ये दुनिया तुम्हारे इशारे पर नाचेगी
,
पहले खुद को सम्भालो!
जुनून को अपने अंदर पालो
ये दुनिया तुम्हारे इशारे पर नाचेगी
पहले खुद को सम्भालो!
जिद और जूनून चाहिये जितने के लिये
,
हारने के लिये तो आपका डर ही काफी है
हारने के लिये तो आपका डर ही काफी है
अपने मनपसंद काम का ऐसे पीछा करो
,
जैसे की वह रात की आखिरी बस हो!
जैसे की वह रात की आखिरी बस हो!
साहिल के सुख से इन्कार किसको है मगरो 
,
तूफ़ान से लडने का मज़ा कुछ और ही है!
तूफ़ान से लडने का मज़ा कुछ और ही है!
कामियाब होने का जुनून
,
मुझे कुछ इस कद्र चढ़ा
,
की मैंने अपने क़दमों को
,
अपनी मंजिल पर पहुंचा कर ही रखा!
मुझे कुछ इस कद्र चढ़ा
की मैंने अपने क़दमों को
अपनी मंजिल पर पहुंचा कर ही रखा!
धार के विपरीत जाकर देखिए 
,
जिंदगी को ‘आजमा कर देखिए
,
आँधियाँ खुद मोड़ लेंगी रास्ता
,
दिल में जज्बा जगा के तो देखिए!
जिंदगी को ‘आजमा कर देखिए
आँधियाँ खुद मोड़ लेंगी रास्ता
दिल में जज्बा जगा के तो देखिए!
क़िस्मत भी तभी साथ देती है 
,
जब हमारे अंदर कुछ
,
कर दिखाने की आग होती है!
जब हमारे अंदर कुछ
कर दिखाने की आग होती है!
जिस व्यक्ति के पास कुछ कर दिखाने का जुनून होता है
,
वही अपनी जिंदगी में कामियाब होता है!
वही अपनी जिंदगी में कामियाब होता है!
मैं जानना चाहता हूं कि जुनून क्या है
,
मैं किसी चीज़ को शिद्दत से महसूस करना चाहता हूँ!
मैं किसी चीज़ को शिद्दत से महसूस करना चाहता हूँ!
अपने जुनून को हमेशा प्राथमिकता पर रखें
,
क्योंकि आपके जुनून जितना महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है!
क्योंकि आपके जुनून जितना महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है!
जिसके हृदय में हो जुनून 
,
वो कटते नहीं तलवारों से
,
सिर जो उठ जाते है
,
वो झुकते नहीं ललकारों से!
वो कटते नहीं तलवारों से
सिर जो उठ जाते है
वो झुकते नहीं ललकारों से!
जुनून वाला सिर्फ एक व्यक्ति उन चालीस 
,
लोगों से बेहतर है जो सिर्फ दिलचस्पी रखते हैं!
लोगों से बेहतर है जो सिर्फ दिलचस्पी रखते हैं!
लक्ष्य आपकी यात्रा का कारण है 
,
जुनून वह आग है जो आपके
,
रास्ते को रोशन कर देता है!
जुनून वह आग है जो आपके
रास्ते को रोशन कर देता है!
ज़मीन से देखे तो 
,
सितारे अच्छे लगते हैं
,
अगर तुम आसमा बन जाओ
,
तो फिर क्या नज़ारा होगा!
सितारे अच्छे लगते हैं
अगर तुम आसमा बन जाओ
तो फिर क्या नज़ारा होगा!
इच्छाओं के अनुरूप जीने के लिए जुनून चाहिए 
,
वरना परिस्थितियाँ तो सदा विपरीत रहती है!
वरना परिस्थितियाँ तो सदा विपरीत रहती है!
अगर किसी को अपनी जिंदगी 
,
मुश्किल लगती है तो एक दफा
,
किसी गरीब की तरफ देख लेना
,
गलत फहमी दूर हो जाएगी!
मुश्किल लगती है तो एक दफा
किसी गरीब की तरफ देख लेना
गलत फहमी दूर हो जाएगी!
भले जमाना सनकी कहने लग जाये 
,
मैं अपनी ज़िद पूरी कर के रहूँगा
,
भले इसमें समय जो भी लग जाये
,
जो सपना देखा है उसे पूरा कर के रहूँगा!
मैं अपनी ज़िद पूरी कर के रहूँगा
भले इसमें समय जो भी लग जाये
जो सपना देखा है उसे पूरा कर के रहूँगा!
रास्ते खुद ही बनाए उस शख़्स ने 
,
जिसमें जुनून था
,
जीत की जलन तो देखो
,
पड़ोसियों को ना सुकून था!
जिसमें जुनून था
जीत की जलन तो देखो
पड़ोसियों को ना सुकून था!
सवार हो जाये जुनून जब सिर पर की मुझे कुछ पाना है
,
रह जायेगा फिर क्या दुनिया में जो हाथ नहीं आना है!
रह जायेगा फिर क्या दुनिया में जो हाथ नहीं आना है!
लोग जिस हाल में 
,
मरने की दुआ करते हैं
,
मैने उस हाल में
,
जीने की कसम खाई है!
मरने की दुआ करते हैं
मैने उस हाल में
जीने की कसम खाई है!
मेरे जुनूँ को ज़ुल्फ़ के साए से दूर रख 
,
रस्ते में छाँव पा के मुसाफ़िर ठहर न जाए!
रस्ते में छाँव पा के मुसाफ़िर ठहर न जाए!
कामयाबियों का जूनून होना चाहिए 
,
फिर 'मुसीबतों” की क्या औकात!
फिर 'मुसीबतों” की क्या औकात!
इतिहास वही लोग लिखते हैं
,
जिनके इरादों में मजबूरी और जुनून दीखता है!
जिनके इरादों में मजबूरी और जुनून दीखता है!
केवल जुनून
,
सिर्फ जुनून ही आत्मा को
,
महान चीजों तक पहुंचा सकता है!
सिर्फ जुनून ही आत्मा को
महान चीजों तक पहुंचा सकता है!
हर काम आसान लगने लगता है 
,
जब जुनून सर पर सवार होता है!
जब जुनून सर पर सवार होता है!
जमाना ना तेरी हार देखता है
,
जमाना ना तेरी जीत देखता है
,
मुसीबतों में चुनौतियों से कैसे लड़ा
,
जमाना तो जिद और जुनून देखता है!
जमाना ना तेरी जीत देखता है
मुसीबतों में चुनौतियों से कैसे लड़ा
जमाना तो जिद और जुनून देखता है!
उम्मीद और जुनून जिसके पास है
,
समझो उसके पास दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है!
समझो उसके पास दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है!
रास्ते खुद ही बनाए उसने 
,
जिसमें जुनून था
,
जीत की जलन तो देखो
,
पड़ोसियों को ना सुकून था!
जिसमें जुनून था
जीत की जलन तो देखो
पड़ोसियों को ना सुकून था!
जिन लोगो के अंदर जूनून हो
,
वे असंभव कार्य भी कर सकते हैं!
वे असंभव कार्य भी कर सकते हैं!
चुनौतियों से वही घबराते हैं
,
जो मेहनत करने से जी चुराते है!
जो मेहनत करने से जी चुराते है!
जिंदगी में अपनो से नहीं सपनो से मोहब्बत करो
,
जब सपने पूरे होंगे तब अपनो के साथ पराये भी अपने होंगे!
जब सपने पूरे होंगे तब अपनो के साथ पराये भी अपने होंगे!