धोकेबाज़ लोगों पर शायरी

  • अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल, 💢😢
    अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल, 😣😣
    अब किसी दिलासे की जरूरत नही है, 😤😢
    क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।, 🤝
  • परछाई आपकी हमारे दिल में है, 💔😣💔
    यादे आपकी हमारी आँखों में है, ❌😢
    कैसे भुलाये हम आपको, 😔
    प्यार आपका हमारी साँसों मे।, 💢😡😠
  • जिन्दगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिले, 😫😔
    उनमें पराये कम, अपने ज्यादा मिले।, 😢
  • लौट आया मैं अपना सब कुछ लुटा कर, 🔓
    अपना कहने वाले उन दोस्तों से धोखा खाकर।, 🤬
  • एक खेल लोगो को बहुत भा रहा है, 😫😢
    किसी के जज्बातों से खेलना।, 😠😖🤝

धोकेबाज़ लोगों पर शायरी

अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल, 💢😢
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल, 😣😣
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है, 😤😢
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।, 🤝
परछाई आपकी हमारे दिल में है, 💔😣💔
यादे आपकी हमारी आँखों में है, ❌😢
कैसे भुलाये हम आपको, 😔
प्यार आपका हमारी साँसों मे।, 💢😡😠
जिन्दगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिले, 😫😔
उनमें पराये कम, अपने ज्यादा मिले।, 😢
लौट आया मैं अपना सब कुछ लुटा कर, 🔓
अपना कहने वाले उन दोस्तों से धोखा खाकर।, 🤬
एक खेल लोगो को बहुत भा रहा है, 😫😢
किसी के जज्बातों से खेलना।, 😠😖🤝
ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं, 😠🔓😔
तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत।, 💔🔒
जान छिड़कने वाले दोस्तों को जब मिलता है मौका, 😢
मतलब निकालने के लिए वो भी दे देते हैं धोखा।, 🚫😫😔
हमने की जिनसे मोहब्बत, 🚫😣🤬
वो इश्कबाज निकला, 💢🚫
हमारी भावनाओं से खेलने, 🤝🔒
वाला धोखेबाज निकला।, 😠
हसना हमें भी आता था, 😩
किसी ने रुलाना सिखा दिया, 🔒😔😩
बोलने में हम भी माहिर थे, 🔒
किसी ने चुप रहना सिखा दिया।, ❌😞
दोस्ती कर के भी हम अकेले हैं, 🔓🔓
इस दुनिया में धोखेबाजों के मेले हैं।, 🤬😩😞
बड़ा नाम सुना है तेरा भी, 😢
धोखेबाजों की बस्ती में।, 😢😢
तू मुझे याद करे न करे तेरी ख़ुशी, 😭
हम तो तुझे याद करते रहते हैं, 🤬
तुझे देखने को दिल तरसता रहता है, 😠😡😭
और हम इंतज़ार करते रहते हैं।, 😡
मैंने दुनिया में सिर्फ एक ही यार बनाया, 😩🚫
उसके लालच ने उसे गद्दार बनाया।, ❌😣
धुंआ ही धुंआ है ज़माने में आज, 😠💔
छुप गयी वफ़ा और बढ़ गये हैं धोखेबाज।, 🔒
आंसू छुपा रहा हूँ तुमसे, ❌
दर्द बताना नहीं आता, 🔓
बैठे बैठे भीग जाती है पलकें, 😡😫🚫
दर्द छुपाना नहीं आता, 🤝😠😞
धोखाबाजों की बस यही निशानी रह जाती है, 💢😔
मतलबी हो जाते हैं लोग, यही कहानी रह जाती है।, 💔😠😤
ना वो सपना देखो जो टूट जाये, 💔🔒😢
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये, 💢😠
एक मैं ही अकेला था, 😣
बाकि सारा काफिला भी उसका था, 😢😭
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी, 😢😡😢
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।, 😖😤
हर बार उनने हमें धोखा दिया है, 🤝😫
गलती उनकी नहीं क्योंकि, 🤝😫
हमने ही उन्हें मौका दिया है।, 🚫
हमने सिर्फ प्यार मांगा था, 🤬
और वो धोखा भी देकर चले गए।, 🤝🔒😔
धोखा भी बादाम की तरह है, 😩😢🔓
जितना खाओगे उतनी अक्ल आती है।, 😢
अब तो दोस्त भी नहीं किसी एतबार के काबिल, 😫❌😢
पक्की दोस्ती भी तोड़ देते हैं झूठे प्यार की खातिर।, 😤
जाने वाले तो चले ही जायेंगे, 🚫❌😩
आपकी मोहब्बत चाहे कितनी सच्ची हो, 😔😩
और धोखेबाज हमेशा धोखा ही देगा, 🤬🔓
भले उसकी नियत कितनी भी अच्छी हो।, 😢🤬😢
दिन हुआ है, तो रात भी होगी, 😖
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।, 😭💔😭
वो प्यार है ही इतना प्यारा, 🔓🤬😣
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।, 😩
दोस्त भी दुश्मनी करके कमाल करने लगे हैं, 💔🔓😣
धोखेबाजों की अब वो मिसाल बनने लगे हैं।, 😞🔒
बस एक तुमको ही खो देना बाकि था, 😡🤝
इससे बुरा इस साल और क्या होना बाकी था, 😣😢😫
देखें तो देखे कहां तक, 😭😖😩
यहां तो हर शख्स धोखेबाज नजर आता है।, 💔
मुझे लगा की कोई दोस्त साथ नहीं छोड़ता है, 😫😡
नहीं पता था कि दगा देने वाला वक्त पर मुंह मोड़ता है।, 🤬
आज कल तुम मुझसे रूठे रूठे, 😞🚫😢
रहने लगे हो, लगता है मुलाकात, 😢❌
किसी और से करने लगे हो।, 😭❌🤝
धोखा दिया था जब तूने मुझे, 😭😫😤
जिंदगी से मैं नाराज था, 💢😠
सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं, 😭
मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था।, 🚫😖
फितरत है कुछ दोस्तों की या मजबूरी है, 😔
सबको धोखा देना उनके लिए बहुत जरूरी है।, 😤
उसकी यादें सदाबहार है, 🔒😢🚫
मगर अब वो मेरी पहुंच से बाहर है, 🤬🤬
पाकर भी करूंगा क्या, 😖🔒
वो तो हमेशा से एक धोखेबाज है।, 😣🤝🤬
अब हम भी उनकी आखों में खटकने लगे हैं, 😤
धोखा खाकर उनसे अब दर-दर भटकने लगे हैं।, 😖😖😠
ज़ख्म पुराने हुए कोई तो नया ज़ख्म दे जाओ, 😢💔
चलो आओ फिर से फिर से वही इश्क़ ले आओ, 😩🤬🤝
मैंने दोस्ती पर विश्वास रखना छोड़ दिया है, 🔒😤
जब से दोस्तों ने बुरे समय में धोखा दिया है।, 😢❌
दीवानगी की सितम तो देखो, 💔🔒
धोखा मिलने के बाद भी, 😢😢😩
चाहते है हम उनको।, 😖💢
उस फील्ड के पक्के खिलाड़ी निकले तुम, 😣😡😔
जहा जज्बात से खेला जाता है।, 😡
जब तुमसे मुझे धोखा मिला तो ये, ❌😢
एहसास हुआ तुम कलाकार भी कमाल के हो।, 😩
मेरी मासूमियत का फायदा उठा के, 💔😭
वो धोखेबाज मेरी जज्बात से खेल गया।, 😡🤝
कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त, 🤝😔💢
सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया, 😢🔓😩
भरोसा कैसे करूं दोस्तों के एतबार पर, 😤🤬😞
अपने दोस्त धोखा देते हैं, जिंदगी की मार पर।, 🔓
कितनी मिन्नतो के बाद भी वो जुदा हो गए, 😤😞
जब बात साड़ी तक आई तो वो बेवफा हो गए।, ❌
धाेखा देकर एक दिन वो मेरा यार बन गया, 🤝😤
खंजर घोपा पीठ पर और वो गद्दार बन गया।, 💔
वो हर दफा झूठ बोलता रहा, 😢😡
मै सच समझता रहा, 🔓
कितने धोखे दिए उसने, 🔒😠🤬
मै रोज मरता रहा।, 😤
धोखेबाजों का चलन है साहब, 🤬
वफ़ा करने वालो की कहाँ कदर है।, 😡😞
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बैठे, 😞😤😩
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे, 😫
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का, 😤😫
और हम उनके लिए जिंदगी लूटा बैठे।, 😩❌😡
सच्चा इश्क किया है तो अब, 😤
बेवफाई के गीत हम ही गायेंगे, ❌😤😫
बेवफाई में तेरा नाम न उठे इसलिए, 😩
हम आंसू लेकर हर शहर में मुस्कुरायेंगे।, 😔🚫
दिल के दर्द को दिखाना बड़ा मुश्किल है, 😩😩
धोखा खा कर बताना बड़ा मुश्किल है।, 💔😡😡
धोखा खाए इंसान को टूटने के लिए नहीं, 💢🔒😡
बल्कि खुद को समेटने के लिए हिम्मत चाहिए।, 😤🔒💔
इंसान सब कुछ भूल जाता है, 🤬😢😖
सिवाए उन लम्हों के जब उसे अपनों, 😡🤝
की ज़रूरत थी और वो साथ नहीं थे।, 😭😔
तेरी मोह्हबत भी बादलों की तरह निकली, 💔😡😡
छाई मुझ पर और बरस किसी और पर गयी।, 😡
किसी को धोखा देकर मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है, 😣
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था।, 😫
लोग धोखा हमेशा गलत इंसान से खाते हैं, 😭
ओर बदला अच्छे इंसानों से लेते हैं।, 😤🤬
गले लगाकर जो जिगरी यार बन जाते हैं, 🔓
एक दिन लालच में वो ही गद्दार बन जाते हैं।, 💔🔒😩
दोस्त शामिल होने लगे हैं दूसरों की चाल में, 😭😡💢
दगा करके फंसा लेते हैं अपनाें को जाल में।, 🚫