जुदाई शायरी (हिंदी में)

  • इसे मेरी बेवफ़ाई ना समझ हालात ही कुछ ऐसे थे 💔😞,
    मैं भी तुझसे ज़ुदा होकर जीते जी मर गया हूँ! 💔
  • हर मुलाकात का अंजाम जुदाई क्यों है 😞😥,
    अब तो हर वक़्त यही बात सताती है हमे 😥
  • उस के जाते ही ये क्या हो गई घर की सूरत 💔😢,
    न वो दीवार की सूरत है न दर की सूरत 💔😞
  • तेरी तलाश में निकले तो इतनी दूर गए 😢,
    कि हम से तय न हुए फ़ासले जुदाई के 😞😭
  • यदि कोई आपसे दूर जाना चाहता है 😭😢,
    तो कृपया उसे जाने दें! 😞

जुदाई शायरी (हिंदी में)

यदि कोई आपसे दूर जाना चाहता है 😭😢,
तो कृपया उसे जाने दें! 😞
जुदाई की रुतों में सूरतें धुँदलाने लगती हैं 💔😢,
सो ऐसे मौसमों में आइना देखा नहीं करते 💔😢
मजबूरी में जब कोई किसी से जुदा होता है 😥😭,
ये तो ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है 😞,
देकर वो आपकी आँखों में जुदाई के आँसू 😞,
तन्हाई में वो आपसे भी ज्यादा रोता है! 😭
जो व्यक्ति आपके प्यार के लायक नहीं है 😢😞,
उसे यह भूलने न दें कि आप कितने लायक हैं! 😥
हम से तंहाई के मारे नहीं देखे जाते 😞😭,
बिन तिरे चाँद सितारे नहीं देखे जाते 😥😞
हालात ने किसी से जुदा कर दिया मुझे 💔,
अब ज़िंदगी से ज़िंदगी महरूम हो गई 😥
कुछ चीजें आपका दिल तोड़ देती हैं 😭😥,
लेकिन आपका नजरिया ठीक कर देती हैं! 💔
ये सच है उस से बिछड़ कर मुझे ज़माना हुआ 😭💔,
मगर वो लौटना चाहे तो फिर ज़माना भी क्या 😭
हो जुदाई का सबब कुछ भी मगर 😭😥,
हम उसे अपनी खता कहते हैं 😢💔,
वो तो साँसों में बसी है मेरे 😞😢,
जाने क्यों लोग मुझसे जुदा कहते हैं! 😞😭
सिसकन तड़पन उदासी नाउम्मीदी 😞😥,
क्या कुछ नहीं है 😞😭,
जुदाई में सब तो मिल गया 😭,
अब किस बात की कमी है! 😥😭
मैं एक अरसे से उसका दिल जीतने में लगा था 😢,
और वो जाते जाते अपना दिल हारकर चली गई! 💔😥
इसे मेरी बेवफ़ाई ना समझ हालात ही कुछ ऐसे थे 💔😞,
मैं भी तुझसे ज़ुदा होकर जीते जी मर गया हूँ! 💔
हर मुलाकात का अंजाम जुदाई क्यों है 😞😥,
अब तो हर वक़्त यही बात सताती है हमे 😥
उस के जाते ही ये क्या हो गई घर की सूरत 💔😢,
न वो दीवार की सूरत है न दर की सूरत 💔😞
तेरी तलाश में निकले तो इतनी दूर गए 😢,
कि हम से तय न हुए फ़ासले जुदाई के 😞😭
किसी से जुदा होना इतना आसान होता तो 😭,
रूह को जिस्म से लेने फ़रिश्ते नहीं आते 😞
कैसे मिलेंगे हमें चाहने वाले बताइये 😞,
दुनिया खड़ी है राह में दीवार की तरह 😥,
वो बेवफ़ाई करके भी शर्मिंदा ना हुए 😢,
सजाएं मिली हमें गुनहगार की तरह 😭
जब तक मिले न थे जुदाई का था मलाल 😢😞,
अब ये मलाल है कि तमन्ना निकल गई 😥😞
तेरी जुदाई का शिकवा करूँ भी तो किससे करूँ 😥😭,
यहाँ तो हर कोई अब भी मुझे तेरा समझता है 😥
तुम जा रहे हो तो ऐसा लग रहा है 😭😞,
जैसे सीने से दिल निकल कर जा रहा है 😞
मेरी छोड़ो मैं अपने आपको संभाल लूँगा 😞😭,
तुम मुझे याद करके परेशां ना होना! 😭😢
होता ही यही है 😢💔,
जो दिल को भाता है 😞,
वही अक्सर छोड़ के चला जाता है 😭😞
आपकी सोहबत में हम 😢😞,
चिरागों की तरह जला करते थे 😭,
आप थे तो रौशनी रोज़ हुआ करती थी! 😞😢
सफर-ए-मोहब्बत अब खत्म ही समझिए साहब 😥😭,
उनके रवैये से अब जुदाई की महक आने लगी है 😞💔
अगर छोड़ के यूँ जाना ही था 😞😭,
तो बताओ हमसे दिल क्यों लगाया था! 😭😥
यदि आप स्वयं से प्रेम नहीं करते 😢😞,
तो कोई और आपसे प्रेम कैसे करेगा? 😭😢
मेरी जुदाई में वो मिलकर नहीं गया 😢,
उसके बगैर मैं भी कोई मर नहीं गया 💔😥
जिसकी आँखों में काटी थी सदियाँ 😞💔,
उसने सदियों की जुदाई दी है 💔😥
मैं अब अपने दिल की नहीं सुन रहा हूं 😭,
यह मुझे बुरी दिशाएँ देता रहता है! 😢
ओ जाने वाले तुम्हें क्या ख़बर है 😭😥,
उधर तुम जा रहे इधर जान जा रही है! 😭
हमारी जब मर्ज़ी होगी तब महक लिया करेंगें 😥😭,
हमने आपकी यादों का इत्र बना कर रख लिया है! 😞
यदि आप पिछले अध्याय को दोबारा पढ़ते रहेंगे 😭😥,
तो आप अपना अगला अध्याय शुरू नहीं कर पाएंगे! 😢😞
कलम चलती है तो दिल की आवाज लिखता हूँ 😢😞,
गम और जुदाई के अंदाज़-ए-बयां लिखता हूँ 😞,
रुकते नहीं हैं मेरी आँखों से आंसू 😞💔,
मैं जब भी उसकी याद में अल्फाज़ लिखता हूँ 😢
तुम जा तो रहे हो मगर ज़ुदा नहीं हो पाओगे 😭,
क्योंकि हमने तुम्हें दिल में कैद करके रक्खा है! 😞
जो लोग साथ छोड़ जाते हैं 💔😥,
वे वही होते हैं जिन्होंने कभी 😭😞,
रुकने का इरादा नहीं किया! 😞
इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए 😢💔,
तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है 😥
प्यार ना करना किसी से सहन नहीं होगा 😢,
जुदा हो गये तो फिर जीने का मन नहीं होगा! 😢
जुदाई हुई भी तो उस मोड़ पर 😞😭,
जहाँ बरसों बाद सुधरने लगे थे हम! 😥
जुदाई सहने का अंदाज कोई मुझसे सीखे 💔😥,
रोते है मगर आँखों में आँसूं नहीं होते 😭
वफ़ा की ज़ंज़ीर से डर लगता है 😞,
कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है 😥,
जो मुझे तुझसे जुदा करती है 😞,
हाथ की उस लकीर से डर लगता है! 😞😭
मुझे मिली जुदाई तो मैं क्या करूँ 😢,
ना मोहब्बत रास आई तो मैं क्या करूँ 😥,
ना मुझे उम्मीद है अब जीने की 😞,
ना मुझे आई मौत तो मैं क्या करूँ! 😥
जब वादा किया है तो निभाएंगे 😭😥,
सूरज किरण बन कर छत पर आएंगे 😥,
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा 😥😞,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे 💔😭
जब तक जुदाई न झेल लो 😞💔,
तब तक प्यार का अंदाजा ही नहीं होता! 😞😢
अब के हम बिछड़े तो शायद 💔😭,
कभी ख़्वाबों में मिलें जिस तरह 😞😥,
सूखे हुए फूल किताबों में मिलें 😢
जुदाई का डर आपको अपने रिश्ते को 😞,
और बेहतर बनाने में मदद करता है! 😭💔
दिल तो कहता है कि छोड जाऊँ 😞,
ये दुनिया हमेशा के लिए फिर ख्याल 💔😭,
आता है कि वो नफरत किस से 💔,
करेगा मेरे जाने बाद 😢
भले ही हम जुदा हो जाते हैं 😢,
और रास्ते अलग हो जाते हैं 😢😞,
लेकिन हमारी यादें साथ रहती हैं! 😢😥
बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने 😞💔,
ना अब किसी को खोने का दुख 😞,
ना किसी को पाने की चाह! 😥😞
उनके सीनो में कभी झांक 😥,
कर तो देखो तो सही कितना 😥,
रोते हैं तन्हाई मैं औरों को हंसाने वाले! 💔😭
लम्हे जुदाई को बेकरार करते हैं 😞,
हालत मेरे मुझे लाचार करते हैं 💔,
आँखे मेरी पढ़ लो कभी 😞,
हम खुद 💔,
कैसे कहे की आपसे प्यार करते हैं. 😢😞
जो नजर से गुजर जाया करते हैं; 😞,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं; 💔😥,
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते 💔,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं! 😭😞
तेरे न होने से ज़िन्दगी में बस इतने 😥😞,
से काम रहते है मैं चाहे लाख 😞😭,
मुस्कुराओ इन आँखों में नाम हे रहते हैं! 😢😥