आखोंक़ी शायरी
-
आंखों में तेरे बसना है,
निगाहों में तेरे रहना है,
तू जानती है मुझे तुमसे प्यार है,
फिर भी आई लव यू कहना है।, -
कुछ सीखना है तो आँखों को पढ़ना सीख लो,
वरना लफ्ज़ो के मतलब तो हज़ारो निकाले जा सकते हैं।, -
तेरी आंखो में मुझे प्यार नजर आता है,
जब भी तुम मुझे देखते हो,
मेरी आंखों का काजल ओर,
भी गहरा हो जाता है, -
इशारों के ऐसे तामझाम करते हैं,
तुम्हारी आंखें हर रोज कत्ल-ए-आम करते हैं, -
जब जुबान पर पाबंदी लग जाती है,
तो बिना अल्फाज कहे नजरे,
सब कुछ बयां कर जाती है,
आखोंक़ी शायरी
इशारों के ऐसे तामझाम करते हैं, 

तुम्हारी आंखें हर रोज कत्ल-ए-आम करते हैं,
तुम्हारी आंखें हर रोज कत्ल-ए-आम करते हैं,
जब जुबान पर पाबंदी लग जाती है, 


तो बिना अल्फाज कहे नजरे,
सब कुछ बयां कर जाती है,
तो बिना अल्फाज कहे नजरे,
सब कुछ बयां कर जाती है,
साकी को गिला है कि उसकी बिकती नहीं शराब, 

और एक तेरी आँखें हैं कि होश में आने नहीं देती।,
और एक तेरी आँखें हैं कि होश में आने नहीं देती।,
दुश्मन बनी बैठी है यह, 


शहर भर की इमारते,

जब से एक महबूब,


की आंखें गली से लड़ी है,

शहर भर की इमारते,
जब से एक महबूब,
की आंखें गली से लड़ी है,
न जाने क्यों डूब जाता हूँ मै इनमे, 

दरिया है या फिर समंदर है तेरी आँखे।,

दरिया है या फिर समंदर है तेरी आँखे।,
कोई आग जैसे कोहरे में दबी-दबी सी चमके, 

तेरी झिलमिलाती आँखों में अजीब सा शमा है।,

तेरी झिलमिलाती आँखों में अजीब सा शमा है।,
पर्दा करती हो तो करो, 
हम तो फिर भी मोहब्बत करेंगे,

भला जिसकी आंखे इतनी खूबसूरत हो,


तो सूरत तो माशाल्लाह होगी,
हम तो फिर भी मोहब्बत करेंगे,
भला जिसकी आंखे इतनी खूबसूरत हो,
तो सूरत तो माशाल्लाह होगी,
न जाने क्या कशिश है उसकी मदहोश आँखों में, 

नज़रअंदाज़ जितना भी करो नज़र उसी पर जाती है,

नज़रअंदाज़ जितना भी करो नज़र उसी पर जाती है,
तमाम अल्फाज़ नाकाफी लगे मुझको, 

एक तेरी आँखों को बयां करने में।,
एक तेरी आँखों को बयां करने में।,
तुम्हारी याद में आँखों का रतजगा है, 

कोई ख़्वाब नया आए तो कैसे आए,
कोई ख़्वाब नया आए तो कैसे आए,
आपकी एक ही अदा बहुत पसंद है हमें, 
आप होंटो से कम और आँखों से ज्यादा बातें करते हो।,
आप होंटो से कम और आँखों से ज्यादा बातें करते हो।,
आंखों में तेरे बसना है, 


निगाहों में तेरे रहना है,
तू जानती है मुझे तुमसे प्यार है,
फिर भी आई लव यू कहना है।,
निगाहों में तेरे रहना है,
तू जानती है मुझे तुमसे प्यार है,
फिर भी आई लव यू कहना है।,
कुछ सीखना है तो आँखों को पढ़ना सीख लो, 

वरना लफ्ज़ो के मतलब तो हज़ारो निकाले जा सकते हैं।,

वरना लफ्ज़ो के मतलब तो हज़ारो निकाले जा सकते हैं।,
तेरी आंखो में मुझे प्यार नजर आता है, 


जब भी तुम मुझे देखते हो,
मेरी आंखों का काजल ओर,

भी गहरा हो जाता है,
जब भी तुम मुझे देखते हो,
मेरी आंखों का काजल ओर,
भी गहरा हो जाता है,
आंखों से इशारा करती है, 


वो मेरी आंखों में बसती है,

ऐसी खूबसूरत बला है वो,

जो लोगों को आंखों से घायल करती है।,

वो मेरी आंखों में बसती है,
ऐसी खूबसूरत बला है वो,
जो लोगों को आंखों से घायल करती है।,
मुझे तेरी आंखों को पढ़ना है, 
कभी-कभी तुमसे प्यार से लड़ना है,

जब तुम गुस्से से देखती हो मुझे,

तो क्या मुझे तुमसे डरना है?,
कभी-कभी तुमसे प्यार से लड़ना है,
जब तुम गुस्से से देखती हो मुझे,
तो क्या मुझे तुमसे डरना है?,
वैसे तो जुबां से चुप रहती है, 

पर आंखें बहुत कुछ कहती है,


मुझे देखे बिना वो,


एक पल भी नहीं रहती है।,
पर आंखें बहुत कुछ कहती है,
मुझे देखे बिना वो,
एक पल भी नहीं रहती है।,
दिल की बात सारी आंखें कह देती हैं, 

जुबां चुप रहती है पर निगाहें बयां कर देती हैं।,

जुबां चुप रहती है पर निगाहें बयां कर देती हैं।,
हम तो उनकी आँखों में डूब जाना चाहते थे, 


मगर वो हमेशा हमसे नज़रे चुराते रहे।,
मगर वो हमेशा हमसे नज़रे चुराते रहे।,
मोहब्बत हमारी तब आसान हो गई जब, 


आपकी नज़रो ने पैगाम देना शुरू किया।,
आपकी नज़रो ने पैगाम देना शुरू किया।,
तेरी आंखों की तारीफ करते थकता नही मैं, 
उन्हें देखे बिना एक दिन रहता नहीं मैं,
उनमें ही बस जाऊं ऐसी आस रखता हूं मैं।,

उन्हें देखे बिना एक दिन रहता नहीं मैं,
उनमें ही बस जाऊं ऐसी आस रखता हूं मैं।,
बिना पूछे ही सुलझ जाती हैं सवालों की गुत्थियाँ, 

कुछ आँखें इतनी हाज़िर-जवाब होती हैं।,
कुछ आँखें इतनी हाज़िर-जवाब होती हैं।,
तेरी आंखों में मस्ती है, 


जब भी तू हंसती है,

बहुत सुंदर लगती है,


तुझसे ही तो मेरी हस्ती है।,

जब भी तू हंसती है,
बहुत सुंदर लगती है,
तुझसे ही तो मेरी हस्ती है।,
तेरी आंखों के जाल में फंस गए हैं, 

उन्हें देखकर उनमें खो गए हैं,
जब से देखा है उन्हें,
उनके आशिक हो गए हैं।,

उन्हें देखकर उनमें खो गए हैं,
जब से देखा है उन्हें,
उनके आशिक हो गए हैं।,
अपनी आंखों में भर कर ले जाने हैं, 
मुझको उसके आंसू काम में लाने है,

मुझको उसके आंसू काम में लाने है,
तेरे नैना मुझे ठग लेंगे, 

मुझे मुसीबत में डाल देंगे,


इनके लिए बहुतों से लड़ा हूं,
और भी लोगों से निपट लेंगे।,
मुझे मुसीबत में डाल देंगे,
इनके लिए बहुतों से लड़ा हूं,
और भी लोगों से निपट लेंगे।,
नजरें झुकाकर जब शर्माती है, 

तब आंखों की खूबसूरती बढ़ जाती है।,
तब आंखों की खूबसूरती बढ़ जाती है।,
सिर्फ़ ख़ंजर ही नहीं आँखों में पानी चाहिए, 
ऐ ख़ुदा दुश्मन भी मुझ को ख़ानदानी चाहिए,
ऐ ख़ुदा दुश्मन भी मुझ को ख़ानदानी चाहिए,
तेरी आँखों की गहराइयो को मापना है, 


समंदर तो हमें ना डुबा सका।,
समंदर तो हमें ना डुबा सका।,
अगर कुछ सीखना ही है तो, 
आँखों को पढ़ना सीख लो,
वरना लफ़्ज़ों के मतलब तो,

हजारों निकल आते है।,
आँखों को पढ़ना सीख लो,
वरना लफ़्ज़ों के मतलब तो,
हजारों निकल आते है।,
मैंने उसको इतना देखा, जितना देखा जा सकता था, 


लेकिन फिर भी दो आँखों से कितना देखा जा सकता था,
लेकिन फिर भी दो आँखों से कितना देखा जा सकता था,
आंखों के इशारे को पहचान लेना तुम, 

मुझे अपनी आंखों से बातें करने देना तुम,

जब भी मुझे देखना चाहोगी,


अपनी आंखों में देख लेना तुम।,

मुझे अपनी आंखों से बातें करने देना तुम,
जब भी मुझे देखना चाहोगी,
अपनी आंखों में देख लेना तुम।,
छोटी-छोटी आंखें, पर है बहुत खुबसूरत, 

इन आंखों की मुझे है बहुत जरूरत।,
इन आंखों की मुझे है बहुत जरूरत।,
सजनी की आँखों में छुप कर जब झाँका, 
बिन होली खेले ही साजन भीग गया,
बिन होली खेले ही साजन भीग गया,
तेरी नीली-नीली आंखें दीवाना बना देती है, 
दीवानों की कतार में मुझे खड़ा कर देती है,


मैं चाहता हूं उन्हें चूमना,

पर वो अक्सर नजरें फेर लेती है।,
दीवानों की कतार में मुझे खड़ा कर देती है,
मैं चाहता हूं उन्हें चूमना,
पर वो अक्सर नजरें फेर लेती है।,
तेरी आँखों की रोशिनी से ही मेरी ज़िन्दगी में उजाला है, 


वरना हम ढूंढ रहे थे खुद को अँधेरे में।,
वरना हम ढूंढ रहे थे खुद को अँधेरे में।,
निगाहे-लुत्फ से इक बार मुझको देख लेते है, 

मुझे बेचैन करना जब उन्हें मंजूर होता है।,

मुझे बेचैन करना जब उन्हें मंजूर होता है।,
सबसे हसीन है उनकी आंखें, 
सबसे लाजवाब है उनकी बातें,
मैं चाहता हूं उससे होती रहें,

मेरी यूं ही मुलाकातें।,
सबसे लाजवाब है उनकी बातें,
मैं चाहता हूं उससे होती रहें,
मेरी यूं ही मुलाकातें।,
बहुत बेबाक आँखों में ताल्लुक टिक नहीं पाता, 

मोहब्बत में कशिश रखने को शर्माना जरूरी है।,

मोहब्बत में कशिश रखने को शर्माना जरूरी है।,
जब भी देखूं तो नज़रें चुरा लेती है वो, 

मैंने कागज़ पर भी बना के देखी हैं आँखें उसकी।,
मैंने कागज़ पर भी बना के देखी हैं आँखें उसकी।,
तेरी आँखों का हुनर कमाल का है, 

जिनको मरने का शौक है,


ये उन्हें भी जीना सिखा देती है।,
जिनको मरने का शौक है,
ये उन्हें भी जीना सिखा देती है।,
छोड़ दो करना मेरी, 


इन आंखो की तारीफे,


तुम जब मेरे इश्क की,


गहराई ना देख सके,

इन आंखो की तारीफे,
तुम जब मेरे इश्क की,
गहराई ना देख सके,
अब तक मेरी यादों से मिटाए नहीं मिटता, 

भीगी हुई इक शाम का मंज़र तेरी आँखें।,
भीगी हुई इक शाम का मंज़र तेरी आँखें।,
आंखों तेरी है शरबती, 


निगाहें तेरी है शरारती,


नैन तेरे हैं कटारी,


जो मुझे हैं बुलाती।,
निगाहें तेरी है शरारती,
नैन तेरे हैं कटारी,
जो मुझे हैं बुलाती।,
आंखों में नशा ही नही होठों पर जाम भी चाहिए, 
ए खुदा यार मुझे कातिल नजरो वाला चाहिए।,
ए खुदा यार मुझे कातिल नजरो वाला चाहिए।,
अदा से देख लो जाता रहे गिला दिल का, 
बस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल का।,
बस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल का।,
जो लोग दुसरो को रुलाते है, 


वो क्यू ये भुल जाते है की,
उनके पास भी आँखे है।,
वो क्यू ये भुल जाते है की,
उनके पास भी आँखे है।,
इतने सवाल थे कि मेरी उम्र से न सिमट सके, 


जितने जवाब थे कि तेरी एक निगाह में आ गए।,
जितने जवाब थे कि तेरी एक निगाह में आ गए।,
निगाहें तुम्हारी लाजवाब है, 

इनमें बसता मेरा ख्वाब है,


तुम्हारा एक अपना ही रुआब है,


जिनमें फिदा ये जनाब है।,

इनमें बसता मेरा ख्वाब है,
तुम्हारा एक अपना ही रुआब है,
जिनमें फिदा ये जनाब है।,
कुछ ऐसा लिखू जो, 

तेरी आँखों में दिखाई दे,

अगर बंद भी करे आँखे,
तो तेरी सांसों मे सुनाई दे।,
तेरी आँखों में दिखाई दे,
अगर बंद भी करे आँखे,
तो तेरी सांसों मे सुनाई दे।,
तेरी आंखें बहुत सुंदर है, 


मेरा दिल हो गया बंदर है,


उछल-उछल कर तुझे पुकार रहा,


जैसे मैं रेगिस्तान और तू समंदर है।,

मेरा दिल हो गया बंदर है,
उछल-उछल कर तुझे पुकार रहा,
जैसे मैं रेगिस्तान और तू समंदर है।,
तुम्हारी आँखों में कैद होना आसान है, 


मगर निकलना मुश्किल।,

मगर निकलना मुश्किल।,
मुझे दिल में बसा ले, 


मुझे अपनी आंखों में सजा ले,


मैं तुम्हें बेपनाह प्यार करता हूं,


मुझे अपनी चाहत बना ले।,
मुझे अपनी आंखों में सजा ले,
मैं तुम्हें बेपनाह प्यार करता हूं,
मुझे अपनी चाहत बना ले।,
आंखों में शरारत भरी है, 


तुझे बहुत मस्ती चढ़ी है,

देखने के लिए इन आंखों को,
बहुत लंबी कतार लगी है।,

तुझे बहुत मस्ती चढ़ी है,
देखने के लिए इन आंखों को,
बहुत लंबी कतार लगी है।,